4G मोबाइल में 5G कैसे चलाएं

होमएंड्रॉयड4G मोबाइल में 5G कैसे चलाएं

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में 4G मोबाइल में 5G कैसे चलाएं और क्या हम 4G मोबाइल में सच में 5G चला सकते हैं इसके बारे अच्छे से जानेंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

4G मोबाइल  में 5G कैसे चलाएं

इंडिया में जिओ और एयरटेल दोनों ही ऐसी कंपनी है जिन्होंने अपना 5जी लॉन्च कर दिया है और अभी फ्री ट्रायल के तहत दोनों ही कंपनियां अनलिमिटेड जी डाटा दे रही है जिसमें लाइव स्ट्रीम देखने में और बड़ी-बड़ी फाइल्स डाउनलोड करने का अपना ही मजा है.

5G की स्पीड 4G के मुकाबले कहीं अधिक ज्यादा है जिसके कारण जिन लोगों के पास 4G मोबाइल है अब यही सवाल है क्या वह किसी तरह से अपने 4G मोबाइल में चला सकते हैं.

मोबाइल में 5G सेटिंग कैसे करें

5G आने के बाद से ही इंटरनेट में बहुत सारे आर्टिकल और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनका दावा होता है कि आप अपने 4G मोबाइल में 5G चला पाएंगे पर क्या यह सच में ऐसा हो सकता है यही सब सवालों का जवाब ढूंढ लेंगे हम आगे पोस्ट में.

प्रश्न 1 – क्या हम 4G मोबाइल में 5G चला सकते हैं?

उत्तर – नहीं हम किसी भी तरह से 4G मोबाइल में 5G नहीं चला सकते.

प्रश्न 2 – क्या मोबाइल की सेटिंग चेंज करके 4G मोबाइल में 5G चला सकते हैं?

उत्तर – 4G मोबाइल में कोई भी सेटिंग चेंज करके 5जी नहीं चलाया जा सकता.

पोस्ट को यहां तक पढ़कर अब आप समझ ही गए होंगे कि हम 4G मोबाइल में किसी भी तरह से 5G नहीं चला सकते क्योंकि 5G चलाने के लिए मोबाइल में 5G सपोर्टेड प्रोसेसर और चिपसेट होना जरूरी है तभी वह मोबाइल 5G नेटवर्क और उसके बैंड को समझ पाता है.

4G मोबाइल में 4G सपोर्टेड प्रोसेसर और चिपसेट लगी होती है जिसके कारण एरिया में साहिब जी नेटवर्क आता है वहां पर भी सिर्फ 4G मोबाइल में 4G नेट ही चलता है क्योंकि उस मोबाइल के अंदर 5G सपोर्ट करने वाले हार्डवेयर नहीं है जिसके कारण नेटवर्क मिलने के बाद वह उसे समझ नहीं पाते हैं.

किसी भी मोबाइल में 5G चलाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की जरूरत पड़ती है और जो 5G सपोर्टेड मोबाइल होते हैं उनमें 5G सपोर्ट करने के लिए 5G हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही उपलब्ध होते हैं जिसके कारण उनमें 5जी इंटरनेट चल पाता है.

Mobile App Hide कैसे करें

5G चलाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की जरूरत पड़ती है इसका मतलब है कि हमारे पास जो 4G मोबाइल है उसमें 5G सपोर्ट करने वाले हार्डवेयर नहीं है यदि आप किसी तरह से अपने 4G मोबाइल में कुछ सेटिंग चेंज कर लेते हैं या फिर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके 5G करने की कोशिश करते हैंतो आप कहीं ना कहीं निराश जरूर हो जाएंगे.

यदि आप 5G हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं तो आपको एक 5G मोबाइल खरीदना पड़ेगा उसके बाद आप बहुत आराम से उस मोबाइल में इंटरनेट का मजा ले पाएंगे.

यदि आपके पास 5G मोबाइल है और अभी तक आप 5G नहीं चला पा रहे हैं तो 5जी मोबाइल में हमें कौन से सेटिंग करना चाहिए जिससे कि 5जी इंटरनेट चलना शुरू हो जाए उसके लिए हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें मोबाइल में 5G कैसे चलाएं.

आज हमने इस पोस्ट में क्या हम 4G मोबाइल में 5G चला सकते हैं और 4G मोबाइल में 5G कैसे चलाएं इसके बारे में जाना उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Tags –

4G मोबाइल में 5G कैसे चलाएं, 4g mobile me 5g kaise chalaye, 4g mobile me 5g chalane ka tarika.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 5 =