Aadhaar Card Status Check कैसे करें

होमइंटरनेटAadhaar Card Status Check कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Aadhaar Card Status Check कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने आधार कार्ड की स्टेटस जरूर चेक कर पाएंगे.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

यदि हम नया आधार कार्ड बनवाते हैं या फिर अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं तो आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट करवाने के कुछ दिन बाद हम यह जानना चाहते हैं कि हमारा आधार कार्ड बना है या नहीं या फिर अपडेट हुआ है या नहीं ताकि हम कोई भी ऑनलाइन शॉप में जाएं और अपना आधार कार्ड निकलवा लें.

Aadhaar Card Status Check करने के लिए UIDAI वेबसाइट में Check Aadhaar Status ऑप्शन है जिसकी मदद से हम यह चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड बना है या नहीं या फिर हमने आधार कार्ड में जो अपडेट करवाए हैं तो हमारा आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं.

समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

Aadhaar Status Check करने के लिए हमारे पास आधार कार्ड पावती  (Receipt) होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि पावती में ही अपडेट रिक्वेस्ट नंबर या फिर Enrolment ID (EID) नंबर होता है जिसकी मदद से हम यह चेक कर सकते हैं कि हमारा आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं या फिर हमारा आधार कार्ड बना है या नहीं.

यदि हमारे पास अपडेट रिक्वेस्ट नंबर या फिर Enrolment ID (EID) नंबर है तो हम बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड की स्टेटस जान सकते हैं तो चलिए चलते हैं आधार कार्ड की वेबसाइट में और जानते हैं कि Aadhaar Card Status Check कैसे करते हैं.

Aadhaar Card Status Check कैसे करें / Aadhaar Status Check कैसे करें – 

यदि आपने नया आधार कार्ड बनवाए हैं या फिर अपने आधार कार्ड को अपडेट कराएं हैं और आप Aadhaar Card Status Check करना चाहते हैं तो आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने आधार कार्ड की Status Check कर पाएंगे कि आपका आधार अपडेट हुआ है या नहीं या फिर आपका आधार कार्ड बना है या नहीं (Aadhaar Card Status Check कैसे करें)। 

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो मैं यहां पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.

परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप https://uidai.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें – UIDAI

3. अब आपकी Screen में UIDAI वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

4. अब आप यहां पर थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाएं आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Get Aadhaar > पर क्लिक करें.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

5. Get Aadhaar > पर क्लिक करने के बाद अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप यहाँ पर Check status > पर क्लिक करें.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

6. अब आपको यहां पर सबसे पहले EID यानी कि अपडेट रिक्वेस्ट नंबर या फिर Enrolment ID डालना है जो आपको आधार कार्ड बनवाते समय आधार कार्ड अपडेट करवाते समय दी गई पावती में मिल जाएगी जो कि 14 अंकों की होती है.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

7. 14 अंक की Enrolment ID डालने के बाद अब हमें Date और समय भी डालना होगा, Date और समय भी हमें पावती में ही मिलेगा, तो अब आप यहां पर कैलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करें.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

8. कैलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद कैलेंडर ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर सबसे पहले Date सेलेक्ट करें.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

9. Date सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कैलेंडर के नीचे घड़ी का आइकॉन दिखाई देगा तो अब आप घड़ी के आइकॉन पर क्लिक करें.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

10. घड़ी के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर सही टाइम सेलेक्ट कर लेना है जो कि पावती में दिखाई दे रहा है.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

11. Enrolment ID, Date और समय डालने के बाद अब आपको यहां पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा तो उस कैप्चा कोड को Captcha Verification के नीचे वाले बॉक्स में डालें.

12. अब आप Check Status पर क्लिक करें.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

13. अब यदि आपका आधार कार्ड बन गया है या फिर अपडेट हो गया है तो आपको यहां पर Congratulation! Your Aadhaar is Generated! इस तरह से दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड बन गया है या फिर यह जो आपने अपडेट करवाए हैं वह अपडेट हो गया है.

आधार कार्ड Status Check, Aadhar Status Check, आधार कार्ड Status Check कैसे करें, aadhar card bana ya nahi kaise pata kare

14. यदि आपको Congratulation! Your Aadhaar is Generated! यह नहीं दिखाई दे तो हो सकता है आपको इसकी जगह में आपकी आधार कार्ड की जो भी स्टेटस है वह दिखाई देगा.

15. यदि Aadhaar Card Status Check करने पर आपको Congratulation! Your Aadhaar is Generated! दिखाई देता है तो आपका आधार कार्ड बन गया है आप कोई भी ऑनलाइन शॉप पर जा कर अपना आधार कार्ड निकलवा सकते हैं.

जमीन का नक्शा कैसे निकाले

इस तरह से हम अपने मोबाइल में या अपने कंप्यूटर में Aadhaar Card Status Check कर सकते हैं और जान सकते हैं कि हमारे आधार कार्ड की क्या स्टेटस है क्या वह बना है या नहीं या फिर हमारा आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं यदि हो गया है तो हम ऑनलाइन शॉप पर जाकर अपने आधार कार्ड को निकला सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =