Android mobile speed Kaise Badhaye / Speed Up Android Mobile

होमएंड्रॉयडAndroid mobile speed Kaise Badhaye / Speed Up Android Mobile

Android mobile speed कैसे बढ़ाएं / Speed Up Android Mobile

हेलो दोस्तों आज इस post में बिना किसी app की मदद से mobile speed कैसे बढ़ाते हैं उसके बारे में बता रहा हूँ, तो बने रहे आप इस पोस्ट में और जाने कैसे हम अपने मोबाइल को speed up कर सकते है.

mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile

दोस्तों हम Android mobile की कुछ speed बिना किसी app की मदद लिए बढ़ा सकते हैं और अपने smartphone की speed तेज कर सकते हैं सभी Android मोबाइल में developer option जरूर होता है उसी developer option में थोड़ा सा change करके Android मोबाइल की speed को बढ़ा सकते हैं।

Developer option सभी Android मोबाइल में होता है परंतु यह option use करने के लिए हमें Android मोबाइल में developer option को enable करना पड़ता है developer option को enable करने के बाद developer option mobile की सेटिंग में show होने लगता है उसके बाद हम developer option में थोड़ा सा changes करके मोबाइल की speed को बढ़ा सकते हैं।

Android मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन Enable कैसे करें –

दोस्तों अपने Android mobile में developer option को enable करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करना है उसके बाद आप अपने mobile में developer option को आसानी से enable कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप अपने mobile के apps menu पर जाइए।

2. अब यहां पर settings पर click करें।

Facebook में HD Pic Upload कैसे करें/How to Upload Full HD Photo

3. मोबाइल settings open हो जाने के बाद आप setting में सबसे नीचे वाला option About phone पर click करें।

4. About phone पर click करने के बाद build number पर click करें build number पर आप 4-5 बार एक साथ click करें।

mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile

5. अब आप back button पर click करें अब आप देखेंगे की मोबाइल setting में about phone के ऊपर एक new option ओपन हो गया है developer option

इस प्रकार से हम अपने Android मोबाइल में developer option को enable कर सकते हैं और developer option enable हो जाने के बाद हम अपने android मोबाइल की speed बढ़ा सकते हैं तो चलिए दोस्तों से start करते हैं।

Android mobile speed कैसे बढ़ाएं / Speed Up Android Mobile

Android मोबाइल की speed बढ़ाने के लिए हमें developer option में कुछ changes करना होगा अपने मोबाइल के developer option में कुछ change करने के लिए आप नीचे के सभी steps को ठीक से follow करें।

1. सबसे पहले आप अपने mobile की settings ओपन करें।

2. मोबाइल सेटिंग ओपन हो जाने के बाद about phone के ऊपर developer option इस option पर click करें।

mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile

3. Developer option ओपन हो जाने के बाद आप इस developer option को on कर दीजिए अब आपको नीचे scroll करना है।

mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile

4. अब आपको नीचे screen में दिखाई देगा।

mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile

A. Window animation scale इस option में आपको .5x set करना है।

B. Transition animation scale इस option में आपको .5x set करना है।

C. Animator duration scale इस option में आपको .5x set करना है।

5. तीनों option में .5x set करने के बाद आप back button पर click करें और developer option से बाहर आ जायें।

6. अब अपने मोबाइल को restart करें अब आप देखेंगे कि अपने mobile की speed पहले से तेज हो गई हैं।

इस प्रकार से हम अपने Android मोबाइल में developer option का use करके mobile की speed बढ़ा सकते हैं और अपने mobile को पहले से ज्यादा तेज कर सकते हैं।

Facebook Username Change कैसे करें / How to Change Username

Friends आपको यह post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई problem आये तो आप comments करना मैं आपकी help जरुर करुंगा, next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये bye…

और ज्यादा जानकारी के लिए हमारी पुरानी वेबसाइट में जरूर जाये  www.reehinditrick.in

Tags :- 

mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile mobile speed, speed, speed कैसे बढ़ाएं, Android mobile.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 3 =