Mobile Apps Hide Kaise Kare HiOS Device Special

होमएंड्रॉयडMobile Apps Hide Kaise Kare HiOS Device Special

मोबाइल Apps Hide कैसे करें HiOS Device Special

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में HiOS मोबाइल में Apps Hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

mobile app hide, Apps Hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

Apps Hide करना तो आप जानते ही होंगे मतलब कि Apps को छुपा देना यानी कि कोई और उन Apps का यूज ना करें सिर्फ हम ही उन Apps को देख पाए और यूज कर पाए.

दोस्तों यदि आप टेक्नो कंपनी के मोबाइल यूज करते हैं तो आपके मोबाइल में डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाते हैं एक होता है मैन ऑपरेटिंग सिस्टम Android और दूसरा होता है टेक्नो कंपनी का अपना बनाया हुआ HiOS जोकि एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का कस्टमाइज्ड version है.

HiOS एक कस्टमाइजेबल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें हम बहुत सारी कस्टमाइजेशन अपने अनुसार कर सकते हैं, यहां पर हमें वह सभी ऑप्शन मिल जाते हैं जो कि दूसरे डिवाइसेज में अलग से डाउनलोड करना होता है.

मोबाइल Automatic Switch ON OFF कैसे करें टेक्नो स्पेशल

HiOS के साथ हमें मिलता है HiOS लॉन्चर जोकि हाईली कस्टमाइजेबल Launcher है जिसमें हमें वह सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी हमें जरूरत पड़ती है और आप चाहे तो HiOS लाउचर को अपने किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं वह आपको सिर्फ प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.

यदि आप इस पोस्ट में बताई गई ट्रिक का यूज करके अपने मोबाइल Apps को Hide करना चाहते हैं तो आपके एंड्रॉयड डिवाइस में HiOS लॉन्चर इंस्टॉल होना चाहिए जो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं परंतु यदि आपके पास HiOS डिवाइस है तो आपको यह डिफ़ॉल्ट रूप से ही मिल जाता है तो आपको इसे अलग से डाउनलोड और इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

HiOS लॉन्चर में Apps Hide कैसे करें –

अपने HiOS मोबाइल में इंस्टॉल Application को Hide करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Apps को Hide जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले हमें अपने मोबाइल की होमस्क्रीन में रहना है.

2. होम स्क्रीन पर कहीं भी खाली जगह देखकर अब आप स्क्रीन को टच करें और 5 से 7 सेकंड तक दबाकर रखें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

3. ऐसा करने पर आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Desktop Settings पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

4. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Hide Apps पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

5. अब यहां पर आपको Hide Apps के आगे एक सेटिंग का icon दिखाई देगा आप उस सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

6. अब यहां पर Set password इस ऑप्शन को इनेबल करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

7. अब आप यहां पर एक पैटर्न लॉक सेट करें जिसका यूज करके आप अपने Hide Apps को देख पाएंगे.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

8. अब आप पैटर्न लॉक को कंफर्म करें जो पहले डाले थे वही एक बार और डालें.

9. अब आप देखेंगे कि Set password ऑप्शन इनेबल हो चुका है इसका मतलब हमने Hide Apps भी पैटर्न लॉक सेट कर लिए हैं अब जब भी कोई Hide Apps यूज करना चाहेंगे तो उनको यूज करने के लिए पैटर्न लॉक की जरूरत पड़ेगी, अब आप back बटन पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

10. अब आप यहां पर Add/Remove के ऊपर वाले प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

11. अब यहां पर आपको आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी Application की लिस्ट दिखाई देगी आप जिस भी App को Hide करना चाहते हैं उसके आगे टिक लगाएं.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

12. जिन Apps को Hide करना चाहते हैं उनके आगे टिक लगाने के बाद अब आप बैक बटन पर क्लिक करें.

13. अब आप देखेंगे कि आपने जिन जिन Apps को Hide करने के लिए टिक लगाए थे वह Hide Apps के नीचे दिखाई दे रहे हैं इसका मतलब यह सभी Apps Hide हो चुके हैं अब हमें यह सभी Application App मीनू में दिखाई नहीं देंगे.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

14. अब आप App मेनू में जाएं और यहां पर चेक करें कि जो भी Application आपने Hide किए थे वह Apps मेनू में दिखाई दे रहे हैं या नहीं उम्मीद करता हूं कि जो Apps आप Hide करना चाहते थे वह सभी Hide हो चुके हैं.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

15. अब Hide किए गए Applications को देखने के लिए और उनका यूज़ करने के लिए अब हमें अपने मोबाइल में Gesture Settings करनी है.

16. सबसे पहले हमें अपने मोबाइल की होमस्क्रीन में रहना है.

17. होम स्क्रीन पर कहीं भी खाली जगह देखकर अब आप स्क्रीन को टच करें और 5 से 7 सेकंड तक दबाकर रखें.

Mobile में Zip file Unzip कैसे करें

18. ऐसा करने पर आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Desktop Settings पर क्लिक करें.

19. अब आप यहां पर Gesture Settings पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

20. अब आप Slide down with 2 fingers के आगे वाले डाउन एरो पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

21. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे तो आप यहां पर Hide Apps पर क्लिक करें.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

22. अब आप देखेंगे कि Slide down with 2 fingers के आगे Hide Apps सिलेक्ट हो गया है.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

23. अब आप होम स्क्रीन पर वापस जाएं और यहां पर दो उंगलियों को ऊपर से नीचे की ओर खींचे.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

24. अब हमारे स्क्रीन पर Hide Apps ओपन हो जाएगा और यहां पर हमें पैटर्न लॉक डालने को कहा जाएगा जो हमने पहले सेट किए थे तो आप जो भी पैटर्न आपने सेट किए थे वह यहां पर डाल दें.

25. पैटर्न लॉक डालने के बाद अब आपकी स्क्रीन में सभी Hide किए गए Apps दिखाई देंगे.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

25. अब जिस Application को आप को यूज करना है आपको उस पर क्लिक कर देना है और वह App ओपन हो जाएगा.

26. अब यदि आपको किसी App को unhide करना है तो Add/Remove के ऊपर वाले प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद जिन App के आगे आपने tick किए थे उनके सामने से टिक हटा दीजिए.

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

इस तरह से हम अपने मोबाइल में इंस्टॉल Apps Hide कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Mobile में Zip File कैसे बनाएं

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें, Apps Hide, mobile app hide, मोबाइल Apps Hide कैसे करें, Apps Hide कैसे करें

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 3 =