Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें

होमइंटरनेटAyushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं. तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी Ayushman Portal में Login करके आयुष्मान कार्ड जरूर बना पाएंगे.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

यदि आप एक CSC VLE है और Morpho की फिंगर प्रिंट डिवाइस यूज करते हैं तो आपको Ayushman Portal में Login होने में समस्या आ रही होगी यदि ऐसा हो रहा है तो आजा होश में आए हैं आजम की सोच में जानेंगे कि Ayushman Portal में Login करते समय आने वाली समस्या को ठीक कैसे करते हैं.

यदि आपके पास Morpho की Fingerprint Device है और उसका उपयोग करके आप Ayushman Portal पर Login करने की कोशिश करते हैं तो आप जैसी फिंगरप्रिंट कैप्चर करते हैं उसके बाद आप ऑटोमेटिक ही लोग आउट हो जाते हैं और फिर से की लॉग इन करने को कहा जाता है आप जितनी बार Login करते हैं उतने ही बार लॉग आउट खो जाते हैं.

Aadhaar Card Download कैसे करें

Ayushman Portal में Login ना होने और बार-बार लॉगआउट होने की समस्या अधिकतर उन लोगों को आ रही है जिनके पास Morpho की Fingerprint Device है.

Ayushman Portal में Login करते समय आने वाली समस्या का मुख्य कारण है कि आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में जो Morpho Fingerprint Device का Driver Install है वह पुराना हो चुका है और अब नया Driver आ गया है इसके कारण आप Login नहीं कर पा रहे.

Ayushman Portal में बिना किसी प्रॉब्लम के Login करने के लिए सबसे पहले हमें अपनी Morpho Fingerprint Device की Driver को अपडेट करना होगा उसके बाद हम Ayushman Portal में बहुत ही आसानी से Login कर पाएंगे.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें –

Ayushman Portal में बिना किसी प्रॉब्लम के Login करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Ayushman Portal में Login जरूर कर पाएंगे.

Ayushman Portal में Login करने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल Morpho Fingerprint Device के पुराने Driver को Uninstall करना होगा तो चलिए जानते हैं कि कैसे हमें Morpho के फिंगर प्रिंट डिवाइस Driver को Uninstall करना है.

Morpho Fingerprint Device के पुराने Driver को Uninstall कैसे करें –

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Control Panel ओपन करें.

Samagra ID कैसे निकालें (Samagra id Kaise Nikalte Hai)

2. Control Panel में जाने के बाद अब आप अब आप Programs पर क्लिक करें और उसके बाद Programs and Features पर क्लिक करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

3. प्रोग्राम एंड फीचर्स पर क्लिक करने के बाद अब आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टॉल सभी सॉफ्टवेयर दिखाई देंगे.

4. सभी सॉफ्टवेयर की लिस्ट में आपको Morpho के नाम से शुरू होने वाले दो सॉफ्टवेयर दिखाई देंगे तो आपको दोनों ही सॉफ्टवेयर को Uninstall कर देना है.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

5. सॉफ्टवेयर को Uninstall करने के लिए सॉफ्टवेयर के नाम पर क्लिक करें और ऊपर Uninstall पर क्लिक करें (सॉफ्टवेयर Uninstall कैसे करते हैं यह जानने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ें)

6. अब आप को एक-एक करके Morpho के नाम से शुरू होने वाले दोनों ही सॉफ्टवेयर को Uninstall कर देना है.

7. अब हमने सक्सेसफुली अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से Morpho के पुराने Driver को Uninstall कर दिए हैं.

कंप्यूटर और लैपटॉप से Morpho के पुराने Driver को Uninstall करने के बाद अब हमें अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Morpho Fingerprint Device की नए Driver को इंस्टॉल करना होगा.

Morpho Fingerprint Device के नए Driver Install कैसे करें –

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो हम ओपन कर लेते हैं क्रोम ब्राउजर.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब rdserviceonline.com इस वेबसाइट को ओपन करें.

3. RDServiceOnline यह वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर राइट साइड में डाउनलोड के ऊपर अपना माउस लेकर जाएं जिससे कि आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप Windows (http) पर क्लिक करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

4. जैसे ही आप Windows (http) पर क्लिक करेंगे आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में एक फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी जो कि Morpho Finger print device का Driver है.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

5. Morpho Finger print device का Driver डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप फाइल ओपन करें और डाउनलोड्स में चले जाएं.

6. यहां पर आपको Morpho Finger print device का Driver की जिप फाइल दिखाई देगी तो अब आप इस जिप फाइल को अनजिप करें. (Zip file unzip कैसे करें इसके लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ें)

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

7. Driver की जिप फाइल अनजिप हो जाने के बाद आप Driver वाले फोल्डर को ओपन करें.

8. जैसे ही आप Driver वाले फोल्डर को ओपन करेंगे आपको यहां पर दो फाइल दिखाई देगी तो आप नीचे वाली फाइल पर डबल क्लिक करें और उसे ओपन करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

9. अब आप देखेंगे कि Morpho फिंगर प्रिंट डिवाइस का Driver Install होना शुरू हो जाएगा तो आपको यहां पर कुछ नहीं करना है वह ऑटोमेटिक ही इंस्टॉल हो जाता है तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना है.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

10. जैसे ही Morpho Fingerprint Device का Driver Install हो जाएगा तो आपको यहां पर Yes, restart the computer now कुछ सेलेक्ट रखें और नीचे Finish पर क्लिक करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

11. अब आपका कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट हो जाएगा तो कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट होने का इंतजार करें.

12. कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाने के बाद अब आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट करें.

Instagram Account Delete कैसे करें (Instagram id Delete Kaise Kare)

13. कंप्यूटर और लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाने के बाद अब आप अपनी Morpho फिंगर प्रिंट डिवाइस को कनेक्ट करें.

14. जैसे ही आप Morpho फिंगर प्रिंट डिवाइस को कनेक्ट करेंगे तो आपको telemetry from server checked successfully इस तरह का नोटिफिकेशन दिखाई देगा तो आप यहां OK पर क्लिक करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

15. अब हमने सक्सेसफुली अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Morpho Fingerprint Device का लेटेस्ट Driver Install कर लिए हैं.

अब हम बहुत ही आसानी से Ayushman Portal में Login कर सकते हैं और उसके बाद जिसका भी आयुष्मान कार्ड बनाना है हम उसका आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.

Ayushman Portal में Login कैसे करें –

Ayushman Portal में Login करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Ayushman Portal में Login जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप डिजिटल सेवा पोर्टल ओपन करें.

Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले / Aadhar Number से पैसे निकाले

2. डिजिटल सेवा पोर्टल ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर सर्च बटन पर क्लिक करें और वहां पर टाइप करें ayushman.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

3. अब आपको यहां पर एक सर्विस दिखाई देगी Ayushman bharat 01 तो आप इस पर क्लिक करें.

4. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आपके सीएससी आईडी दिखाई देगी तो आप उसी के नीचे Confirm CSC ID and Proceed पर क्लिक करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

5. अब आपकी रजिस्टर्ड बायोमैट्रिक डिवाइस स्कैन की जाएगी तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना है.

6. अब आपको फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन करना होगा तो आप ऊपर टिक लगाएं और Start Capture पर क्लिक करें.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

7. अब आप देखेंगे कि जो Fingerprint Device है उसका लाइट ऑन हो चुका है तो अब आप फिंगर प्रिंट डिवाइस में अपनी फिंगर रखें जिससे कि आपकी फिंगरप्रिंट कैप्चर कर ली जाएगी.

8. अब आपकी स्क्रीन में Ayushman Portal ओपन हो जाएगा.

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें.

9. अब हमने सक्सेसफुली बिना किसी प्रॉब्लम के Ayushman Portal में Login कर लिए हैं.

इस तरह से आप भी Ayushman Portal में Login कर सकते हैं और Ayushman Portal में Login Problem Fix कर सकते हैं. Ayushman Portal में Login हो जाने के बाद अब आप बहुत ही आसानी से जिस किसी का भी आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं उसका आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.

CSC VLE Identity Card Download कैसे करें / CSC ID Card

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.

Tags –

Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें, Ayushman Portal, Login Problem Fix, Login Problem Fix कैसे करें, ayushman portal login problem fix kaise kare.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 16 =