वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

होमवर्डप्रेसवेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for Wordpress

वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WordPress वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins के बारे में बता रहा हूं जिन का यूज करके आप अपनी WordPress वेबसाइट में AMP सेटअप कर पाएंगे.

Best AMP Plugins, Best AMP Plugins for WordPress, AMP Plugins, 3 Best AMP Plugins for WordPress, वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

WordPress वेबसाइट में AMP सेट अप करने के लिए बहुत सारे AMP Plugins अवेलेबल है जिनका यूज करके है हम अपनी वेबसाइट में AMP सेटअप कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को AMP में कन्वर्ट कर सकते हैं

WordPress वेबसाइट के लिए Best AMP Plugins के बारे में जाने से पहले चलिए हम जानते हैं की AMP क्या है, और उसके बाद जानेंगे Best AMP Plugins के बारे में.

AMP क्या है –

AMP का पूरा नाम Accelerated Mobile Pages है. AMP एक open source HTML framework है जिसे AMP Open Source Project के तहत Google द्वारा बनाया गया है. AMP Pages खास कर के मोबाइल Devices के लिए Optimize है जिसके कारण AMP Pages मोबाइल में बहुत तेजी से ओपन होते हैं.

अपनी Website में AMP Setup करके हम अपनी Website को बहुत ही आसानी से मोबाइल फ्रेंडली और SEO फ्रेंडली बना सकते हैं और अपने Web pages को सर्च रिजल्ट में टॉप में ला सकते हैं.

Website में AMP Setup कैसे करें

हमारी Website में बहुत सारे फीचर्स होते हैं जो कि हमारी Website के Load टाइम में Effect करते हैं और हमारी Website के लोडिंग Time को High कर देते हैं, जिससे कि हमारी Website का लोड टाइम बढ़ जाता है, AMP version में सिर्फ वही Content दिखाया जाता है जो कि जरूरी होता है इसलिए AMP Pages मोबाइल में बहुत तेजी से ओपन होते हैं और जब Pages तेजी से ओपन होती है तो हमारी सर्च रैंकिंग भी बढ़ती है.

WordPress वेबसाइट में AMP सेट अप करने के लिए हमें बहुत सारे AMP Plugins मिल जाते हैं जिनका यूज करके हम वेबसाइट में AMP सेट कर सकते हैं परंतु आज इस पोस्ट में 3 Best AMP Plugins के बारे में जानेंगे जो कि बहुत ही अच्छे AMP Plugin है.

3 Best AMP Plugins for WordPress –

WordPress वेबसाइट में AMP सेट अप करने के लिए मैं आपको यहां पर 3 Best AMP Plugin के बारे में बता रहा हूं जिनका यूज़ करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट को AMP में कन्वर्ट कर सकेंगे.

1. AMP for WP – Accelerated Mobile Pages

Best AMP Plugins, Best AMP Plugins for WordPress, AMP Plugins, 3 Best AMP Plugins for WordPress, वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

AMP for WP – Accelerated Mobile Pages यह एक बहुत ही अच्छा AMP Plugin है, और इसका इस लिस्ट में सबसे ऊपर होने का खास कारण है कि यह कस्टमाइजेबल है, इसे कोई भी यूजर आसानी से कस्टमाइज कर सकता है मतलब कि अपने अनुसार फीचर्स को Add और Remove कर सकते हैं.

AMP for WP – Accelerated Mobile Pages Plugin को सेट करना आसान है हमें इस Plugin ने बहुत सारे फीचर्स यूज़ करने को मिलते हैं जिनका यूज करके हम अपने AMP pages को अट्रैक्टिव बना सकते हैं.

Features –
AMP for WP – Accelerated Mobile Pages Plugin में हमें बहुत सारे फीचर्स यूज करने को मिलते हैं जिनमें से कुछ फीचर्स के बारे में नीचे बता रहा हूं और इनके अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स हमें इन में देखने को मिलते हैं.

Automatically integrate AMP to your website.

Google Adsense.

Google Analytics Support.

Google Fonts Support For All Designs.

Sharing Support.

compatiblity for Yoast SEO, All in One Seo, Rank Math, Genesis, SEOPress, Bridge Qode SEO, The SEO Framework and Squrilly SEO Plugin.

2. AMP

Best AMP Plugins, Best AMP Plugins for WordPress, AMP Plugins, 3 Best AMP Plugins for WordPress, वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

AMP यह official AMP Plugin है और इस Plugin का यूज करके हम बस कुछ क्लिक करके ही अपनी वेबसाइट में AMP सेटअप कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से AMP बना सकते हैं.

Features –

AMP-first Experiences

Core Theme Support

Compatibility Tool

CSS Tree Shaking

3. AMP WP – Google AMP For WordPress

Best AMP Plugins, Best AMP Plugins for WordPress, AMP Plugins, 3 Best AMP Plugins for WordPress, वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

AMP WP यह भी एक बहुत ही अच्छा AMP Plugin है, इसमें भी हमें बहुत सारे फीचर्स यूज़ करने को मिल जाते हैं जिनका यूज करके हम अपने AMP में जिसको और अच्छा बना सकते हैं.

AMP WP Plugin में हमें बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स को भी फ्री में यूज करने को मिलता है और इसे हम पूरी तरह से फ्री में यूज कर सकते हैं. AMP WP डेवलपर्स का कहना है कि यह Plugin 100% Yoast SEO Compatible है, यदि आप अपनी वेबसाइट में SEO के लिए Yoast SEO  न्यूज़ करते हैं तो आप इस Plugin को भी ट्राई कर सकते हैं.

Features –

Automagically add Accelerated Mobile Page

AMP WP Powerful Settings Panel

Sidebar

Layout – Classic View/ List View

Site Loads 5x Faster in Mobiles

100% Valid AMP Contents

100% Yoast SEO Compatible

Auto Ads For AMP Support

दोस्तों ऊपर बताए गए तीनों AMP Plugins बहुत ही अच्छे AMP Plugins है इनका यूज करके आप अपनी वेबसाइट को AMP में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को मोबाइल Devices में फास्ट Grow कर सकते हैं.

एक अच्छी Guest Post कैसे लिखें

दोस्तों ऊपर बताए गए यही वह Best AMP Plugins है जिनका यूज करके हम अपनी वेबसाइट में AMP सेट अप कर सकते हैं और मुझे नहीं लगता हमें और भी AMP Plugins की जरूरत पड़ेगी इनमें से किसी भी Plugin का यूज करके हम अपनी वेबसाइट को AMP बना सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Best AMP Plugins, Best AMP Plugins for WordPress, AMP Plugins, 3 Best AMP Plugins for WordPress, वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + twelve =