Bluetooth से Internet Share कैसे करें / Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye

होमएंड्रॉयडBluetooth से Internet Share कैसे करें / Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye

Bluetooth Internet Share Kaise Chalaye

हेलो दोस्तों आज इस post में Bluetooth से internet share कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye

अभी तक आप सभी Wi-Fi और Hotspots की मदद से एक Mobile से दूसरे Mobile में Internet share करते थे परंतु दोस्तों हम उसके अलावा Bluetooth से भी Internet share कर सकते हैं, यदि आपके साथ ऐसा होता है की जब किसी को hotspot और WiFi की मदद से इंटरनेट शेयर करते है तो आपका WiFi कोई करता है और आप चाहते है की आप इंटरनेट शेयर तो करे पर आपके इंटरनेट से कोई और कनेक्ट  कर पाए और जिससे इंटरनेट शेयर करना चाहते है उससे इंटरनेट शेयर भी कर लें।

यदि आप चाहते है की आप जिससे इंटरनेट शेयर करना चाहते है तो वो बड़े आराम से इंटरनेट चला ले और उसके आपके इंटरनेट से कनेक्ट न हो सके तो आप ऐसे में Bluetooth इंटरनेट शेयरिंग का Use  कर सकते है Bluetooth इंटरनेट शेयरिंग की मदद से आप जिससे इंटरनेट शेयर करना चाहते है सिर्फ उसी से शेयर कर पाएंगे जिसे आप इंटरनेट देना चाहेंगे सिर्फ बही नेट उसे कर पाएंगे और दूसरे यूजर आपके इंटरनेट से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।

Facebook group में poll create कैसे करें/ How to Create a Poll on Facebook

Bluetooth के बारे में तो आप जानते ही होंगे बहुत दिनों पहले Bluetooth का Use java mobile में एक Mobile से दूसरे Mobile में File transfer करने के लिए किया जाता था, पर यह फीचर अभी Android mobile में भी उपलब्ध है और इसमें कुछ Advance feature भी आ गए हैं, जिसकी मदद से हम Bluetooth से एक mobile से दूसरे mobile में Internet share कर सकते हैं।

कभी ना कभी और कहीं ना कहीं अक्सर ऐसा हो जाता है कि हमारे Mobile का Wi-Fi और hotspots work नहीं करता है या हम Wifi और Hotspots की मदद से Internet share नहीं करना चाहते ऐसी स्थिति में हम Bluetooth internet sharing use करके एक Mobile से दूसरे Mobile internet शेयर कर सकते हैं तो चालिए दोस्तों start करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / Bluetooth Internet Share Kaise Chalaye

Bluetooth के द्वारा एक Mobile से दूसरे Mobile में Internet शेयर करने के लिए आपको आगे बताऐ गये सभी Steps को एक के बाद एक ठीक से Follow करना है उसके बाद आप भी अपने एक Mobile से दूसरे Mobile में Bluetooth द्वारा इंटरनेट share जरूर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप जिस Mobile से Internet share करना चाहते हैं उस mobile की settings ओपन करें।

2. अब आप Wireless & network सेक्शन में आप More पर click करें।

Mobile app hide कैसे करें / किसी भी App को Hide कैसे करें

3. अब यहां पर Tethering and portable hotspots पर Click करना है।

4. अब यहां पर आपको कुछ Option दिखाई देंगे आप Bluetooth tethering इस Option को Enable करें।

internet share, bluethooth internet share, bluetooth internet sharing, internet

5. अब जिस Mobile को Connect करना चाहते हैं उस Mobile की Setting ओपन करें।

6. अब आप wireless & network सेक्शन में आपको Bluetooth पर Click करना है।

7. Bluetooth पर Click करने के बाद आप अपने mobile के Bluetooth को on कर दीजिए और Bluetooth को search करें।

8. जिस mobile का Bluetooth tethering on किए थे उस mobile का Bluetooth नाम search हो जाने के बाद उस पर click करें।

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye

9. Bluetooth नाम पर Click करने के बाद आपके Screen पर एक Message show होगा उस पर आप Pair पर Click करें।

internet share, bluethooth internet share, bluetooth internet sharing, internet

10. अब दूसरे Mobile में भी Pair पर Click करें।

11. अब आपके दोनों Device एक दूसरे से Pair (connect) हो गए हैं।

12. अब आप Bluetooth नाम के आगे वाले Setting icon पर Click करें।

internet share, bluethooth internet share, bluetooth internet sharing, internet

13. अब आप नीचे Internet access पर Tick करें और Ok पर Click करें।

internet share, bluethooth internet share, bluetooth internet sharing, internet

14. अब आपके Device में Bluetooth के द्वारा internet sharing start हो गई है अब आप दोनो Device में Internet use कर सकते हैं।

Android Mobile में Mobile Number Blacklist में कैसे डालें

इस प्रकार से हम Bluetooth का Use करके एक Mobile से दूसरे Mobile में Internet share कर सकते हैं और बिना Wi-Fi और Hotspot के दोनो device में internet use भी कर सकते हैं।

Friends आपको यह Post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई Problem आये तो आप Comments करना मैं आपकी Help जरुर करुंगा, Next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये Bye…

Tags –

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye, Bluetooth Internet Share कैसे करें / Bluetooth Internet Kaise Chalaye.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 1 =