Computer Font Size Change Kaise Kare

होमकंप्यूटरComputer Font Size Change Kaise Kare

Computer Font Size Change कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Computer Font Size Change कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

Computer हो या मोबाइल Font Size का एक इंपॉर्टेंट रोल होता है, कुछ लोगों को छोटे Font पसंद होते हैं तो वही कुछ लोगों को बड़े Font पसंद होते हैं.

यदि Computer में Font Size छोटे हैं तो हमें Computer में लिखे हुए टेक्स्ट को बहुत ही ध्यान से और पास से देखना पड़ता है तब जाकर हम समझ पाते हैं कि क्या लिखा है परंतु यदि Computer के Font साइज बड़े हैं तो हम टेक्स्ट को दूर से ही और बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं कि क्या लिखा है.

Computer में Screenshot कैसे निकालें

यदि हम चाहे तो Computer Font Size को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं ताकि हमें अपने Computer के टेक्स्ट ना ही ज्यादा बड़े दिखे और ना ही ज्यादा छूटे तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Computer में फोन साइड Change कैसे करते हैं.

Windows 10 Computer में Font Size Change कैसे करें –

अपने Windows 10 Computer में Font Size Change करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Computer में Font साइज को Change जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप Start पर क्लिक करें या फिर अपने Keyboard में Windows बटन पर क्लिक करें.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

2. अब आप यहां पर Settings पर क्लिक करें.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

3. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन में Windows Settings ओपन हो जाएगी.

4. अब आप यहां पर Ease of Access पर क्लिक करें.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

5. अब आपको left साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Display पर क्लिक करें.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

6. अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Make text bigger उसी के नीचे आपको एक Slider दिखाई देगा.

7. अब आप Slider को आगे पीछे करें जैसे ही आप Slider को आगे पीछे करेंगे sample text का Size भी Change होते जाएगा.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

8. sample text टेक्स्ट का Size देखकर आप समझ सकते हैं कि आपको अपने Computer के Font Size को कितना रखना है और उसके बाद आपको Slider को वहीं पर छोड़ देना है.

Windows Animation Disable कैसे करें / Speed Up Your Computer

9. Slider में Font Size सेट करने के बाद अब आप Apply पर क्लिक करें.

Font Size, Font Size Change, Computer Font Size Change, Font Size Change कैसे करें, Computer Font Size Change कैसे करें

10. अब हमारे Computer में Font Size अपने अनुसार सेट हो चुका है और हमने सक्सेसफुली Computer का Font Size Change कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपने Windows 10 Computer में Font Size को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Computer हिंदी में कैसे चलायें

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comment करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + 11 =