Computer Ke Liye Free Screen Recorder Without Watermark

होमकंप्यूटरComputer Ke Liye Free Screen Recorder Without Watermark

Computer के लिए Free Screen Recorder बिना Watermark

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में एक बहुत ही अच्छा Free Screen Recorder के बारे में बताने वाला हूं तो बने रहे आप इस post में और जाने उस Screen Recorder के बारे में.

Free Screen Recorder, Microsoft Expression Encoder screen recorder, screen recorder, download

यदि आप एक youtuber हैं, तो आपको screen recorder की जरूरत तो पड़ती ही होगी, ताकि आप स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सके और उसका वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकें, यदि आप भी अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप आज सही पोस्ट पर आए हैं मैं यहां आपको एक बेस्ट free screen recorder के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप भी अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड जरूर कर पाएंगे.

कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से हम आसानी से अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर स्क्रीन को अच्छी से अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्ड कर सकते हैं, लगभग सभी स्क्रीन रिकॉर्डर में free में हमें 5 से 10 मिनट तक ही रिकॉर्ड करने को मिलता है उसके बाद हम रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं और साथ ही जिस एप्लीकेशन से हम स्क्रीन रिकॉर्ड करते हैं उसका वाटर मार्क भी हमारी वीडियो में आ जाता है.

किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डर में अनलिमिटेड रिकॉर्डिंग करने के लिए और सॉफ्टवेयर का वाटर मार्क वीडियो से हटाने के लिए हमें स्क्रीन रिकॉर्डर का प्रो वर्जन खरीदना पड़ता है और screen recorder के प्रो वर्जन खरीदने के बाद हम बिना टाइम लिमिट के रिकॉर्डिंग कर पाते हैं और साथ ही सॉफ्टवेयर का वाटर मार्कर भी नहीं आता है, इसीलिए सभी लोग screen recorder का प्रो वर्जन यूज करते हैं ताकि उनके रिकॉर्ड किए गए वीडियो में किसी भी प्रकार का वाटर मार्क ना आए और वह बिना टाइम लिमिट के रिकॉर्डिंग करते रहे.

स्क्रीन रिकॉर्डर का प्रो वर्जन या कहें फुल वर्जन का प्राइस बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए सभी लोग स्क्रीन रिकॉर्डर का फुल वर्जन नहीं खरीद पाते हैं, तथा स्क्रीन रिकॉर्डर के सभी फीचर्स को यूज करने के लिए वह एक दूसरा रास्ता अपनाते हैं और वह रास्ता है क्रैक वर्जन यूज करने का जिससे कि वह फ्री में आसानी से सभी feature को यूज कर पाते हैं, किसी भी सॉफ्टवेयर का क्रैक वर्जन यूज करना बहुत ही गलत बात है और यह इलीगल हैं.

Computer के लिए Free Video Editor बिना Watermark

यदि आप अपने कंप्यूटर के लिए एक अच्छा Free Screen Recorder ढूंढ रहे हैं जो क्रैक भी ना हो और फिर भी हो और जिसमें बहुत सारे फीचर्स फ्री में मिल जाए और जिस में आपके रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कोई भी वाटर मार्क ना आए तो आज आप एक अच्छी पोस्ट में आए हैं आज आपको इस पोस्ट में एक फ्री वीडियो रिकॉर्डर या कहे तो Free Screen Recorder के बारे में जानकारी मिलेगी जिसकी मदद से आप फ्री में अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर पाएंगे वह भी without Watermark.

यदि आप एक free screen recorder ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Microsoft Expression Encoder screen recorder एक अच्छी चॉइस रहेगी, Microsoft Expression Encoder screen recorder मैं आप फ्री में बिना टाइम लिमिट के रिकॉर्डिंग कर पाएंगे वह भी बिना वाटर मार्क के इसके सभी फीचर्स आपको फ्री में यूज करने को मिलेंगे.

Microsoft Expression Encoder screen recorder जब आप इंस्टॉल करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर में दो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो रहे हैं एक सॉफ्टवेयर होगा Microsoft Expression Encoder free screen recorder जिसमें आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कर पाएंगे, और दूसरा सॉफ्टवेयर होगा Microsoft Expression Encoderजिसमें आप रिकॉर्ड किए गए वीडियो फाइल को इनकोड करके सभी मीडिया प्लेयर में चलने वाला फॉरमैट में सेव कर पाएंगे.

Microsoft Expression Encoder screen recorder का यूज करके रिकॉर्ड किए गए वीडियो फाइल को हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल कुछ मीडिया प्लेयर रीड नहीं कर पाते हैं या उस फाइल को प्ले नहीं कर पाते हैं, तथाMicrosoft Expression Encoder screen recorder का यूज करके रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सभी मीडिया प्लेयर को समझने लायक या रीड करने लायक बनाने के लिए हमें Microsoft Expression Encoder सॉफ्टवेयर भी मिलता है जिसकी मदद से हम रिकॉर्ड किए गए फाइल को या वीडियो को इनकोड करके सभी मीडिया प्लेयर के समझने लायक फॉर्मेट में चेंज कर सकते हैं.

Microsoft Expression Encoder screen recorder की सबसे अच्छी बात यह है कि यह फ्री है और दूसरा यह कि यह स्क्रीन रिकॉर्डर कितने भी बिठके ऑपरेटिंग सिस्टम में रन हो जाता है कहने का मतलब है कि Microsoft Expression Encoder screen recorder को हम 32 बिट और 64 बिट दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में रन कर सकते हैं.

Microsoft Expression Encoder Free Screen Recorder डाउनलोड कैसे करें –

Microsoft Expression Encoder screen recorder सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Microsoft Expression Encoder screen recorder सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पाएंगे.

नंबर 1 –
Microsoft Expression Encoder screen recorder सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें https://www.microsoft.com/en-in/download/details.aspx?id=18974

नंबर 2 –
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन में Microsoft Expression Encoder screen recorder सॉफ्टवेयर डाउनलोड पेज ओपन हो जाएगा.

नंबर 3 –
डाउनलोड पेज ओपन हो जाने के बाद आप यहां पर सबसे पहले अपनी Language सेलेक्ट करें आप जिस भी Language में सॉफ्टवेयर को चाहते हैं उस Language को यहां पर सिलेक्ट करें.

Computer को Tablet Mode में कैसे चलाएं

नंबर 4 –
Language सिलेक्ट करने के बाद अब आप Download पर क्लिक करें.

Free Screen Recorder, Microsoft Expression Encoder screen recorder, screen recorder, download

नंबर 5 –
Download पर क्लिक करने के बाद अब आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे यहां पर कुछ सेकंड प्रोसेस चलेगी और कुछ ही सेकंड में Microsoft Expression Encoder Screen Recorder डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Free Screen Recorder, Microsoft Expression Encoder screen recorder, screen recorder, download

नंबर 6 –
Microsoft Expression Encoder Screen Recorder की जो फाइल डाउनलोड होगी वह Encoder_en.exe नाम से होगी.

नंबर 7 –
Encoder_en.exe नाम की फाइल डाउनलोड हो जाने पर आप उसे उसी प्रकार से अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर पाएंगे जैसे आप सभी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं जब आप यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करेंगे तो आप देखेंगे कि आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डर और इनकोडर दो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं.

दोस्तों मैंने आज इस पोस्ट में आपको Microsoft Expression Encoder free Screen Recorder सॉफ्टवेयर के बारे में बताया हूं जो आपके बहुत काम आ सकता है उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Windows 10 Computer Slow होने पर क्या करें / Fast Your Computer

दोस्तों मैंने इस post में Microsoft Expression Encoder free Screen Recorder सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में बताया हूं आने वाली पोस्ट में इसका यूज करके हम अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कैसे करते हैं इसके बारे में फुल डिटेल में बताने वाला हो तो आप मेरी आने वाली पोस्ट को मिस ना करें.

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा next पोस्ट में फिर से मिलेंगे तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + seven =