Computer Ke Liye Free Video Editor Without Watermark

होमकंप्यूटरComputer Ke Liye Free Video Editor Without Watermark

Computer के लिए Free Video Editor बिना Watermark

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में एक बहुत ही अच्छा free video editor के बारे में बताने वाला हूं तो बने रहे आप इस post में और जाने उस video editor के बारे में.

Free Video Editor, Video Editor, Computer, Computer Video Editor

यदि आप एक youtuber हैं, तो अपने videos को edit करने के लिए एक अच्छे video editor की जरूरत तो पड़ती ही होगी या फिर आप कोई भी video edit करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको एक अच्छा video की जरूरत तो पड़ेगी ताकि आपस में अच्छा से अच्छा video edit कर सके.

कंप्यूटर के लिए ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से हम अच्छे से अच्छा video बना सकते हैं या फिर अपने video को अच्छे से अच्छे तरीके से edit कर सकते हैं लगभग सभी video editor में free में हमें बहुत ही कम फीचर मिलते हैं और उसके साथ साथ video में video editor का वाटर मार्क भी आ जाता है.

किसी भी video editor के सभी feature को यूज करने के लिए हमें video editor का प्रो वर्जन खरीदना पड़ता है और video editor के प्रो version खरीदने के बाद हम video editor के सभी feature को यूज कर पाते हैं, और प्रो वर्जन यूज करने से हमारे video में किसी तरह का वाटर मार्क भी नहीं आता है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग video editor का प्रो वर्जन यूज़ करना चाहते हैं ताकि उन्हें सभी feature यूज करने को मिले और video में कोई भी वॉटर मार्क ना आए.

Computer को Tablet Mode में कैसे चलाएं

video editor के प्रो वर्जन या कहें फुल वर्जन का प्राइस बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए सभी लोग video editor का फुल वर्जन नहीं खरीद पाते हैं, तथा video editor के सभी टीचर को यूज करने के लिए वह एक दूसरा रास्ता अपनाते हैं और वह रास्ता है crack वर्जन यूज करने का जिससे कि वह है सभी features को आसानी से यूज कर पाते हैं पर यह अच्छी बात नहीं है यह बहुत ही गलत बात है.

यदि आप अपने लिए एक अच्छा video editor ढूंढ रहे हैं जो crack भी ना हो और free हो और जिसमें बहुत सारे फीचर free मिल जाए और जिसमें आपके video में कोई भी वाटर मार्क ना आए तो आज आप एक बहुत अच्छी पोस्ट में आए हैं आज आपको इस पोस्ट में एक free video editor के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आप अपने video edit कर बहुत सारे फीचर्स को free में यूज़ कर पाएंगे.

Windows 10 Computer Slow होने पर क्या करें / Fast Your Computer

यदि आप एक free video editor ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए VSDC free video editor एक अच्छी चॉइस रहेगी, VSDC free video editor मैं आप free में ही बहुत सारे फीचर्स का यूज कर सकते हैं और VSDC free video editor मैं video edit करने से आपके videos में वाटर मार्क भी नहीं आएगा.

VSDC free video editor की सबसे अच्छी बात यह है की यह free है और दूसरा यह कि यह video editor कितने भी bit के ऑपरेटिंग सिस्टम में रन हो जाता है कहने का मतलब है कि VSDC free video editor को हम 32 बिट और 64 बिट दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में रन कर सकते हैं.

VSDC Free Video Editor डाउनलोड कैसे करें –

VSDC free video editor सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी VSDC free video editor सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पाएंगे.

नंबर 1 –
VSDC free video editor सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें http://www.videosoftdev.com/free-video-editor/download

नंबर 2 –
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन में VSDC free video editor सॉफ्टवेयर डाउनलोड पेज ओपन हो जाएगा.

नंबर 3 –
डाउनलोड पेज ओपन हो जाने के बाद आपको यहां पर 2 डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देंगे पहला वाला ऑप्शन से आप 64 बिट के कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरे वाले ऑप्शन से आप 32bit के कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं.

नंबर 4 –
यदि आपका कंप्यूटर 64 बिट का है तो आप x64 version के ऊपर वाला ऑप्शन Download video editor पर क्लिक करें जिससे की आपके 64 बिट कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

यदि आपका कंप्यूटर 32 बिट का है तो आप x32 version के ऊपर वाला ऑप्शन Download video editor पर क्लिक करें जिससे की आपके 32 बिट कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Free Video Editor, Video Editor, Computer, Computer Video Editor

नंबर 5 –
VSDC free video editor सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद डाउनलोड फाइल पर क्लिक करें और जैसे आप सभी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करते हैं उसी प्रकार से VSDC free video editor सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल कर लीजिए.

नंबर 6 –
अब आपके कंप्यूटर में VSDC free video editor सॉफ्टवेयर सक्सेसफुली इंस्टॉल हो गया है अब आप इसके आईकॉन पर डबल क्लिक करके इसे ओपन कर सकते हैं और इंपोर्ट कॉन्टैक्ट पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में से किसी भी video को सेलेक्ट करके इसमें ओपन कर सकते हैं और उसे edit कर सकते हैं.

दोस्तों मैंने आज इस पोस्ट में आपको VSDC free video editor सॉफ्टवेयर के बारे में बताया हूं जो आपके बहुत काम आ सकता है उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Internet Share कैसे करें / How to Share Internet

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा next पोस्ट में फिर से मिलेंगे तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − thirteen =