Computer Me Install Application Uninstall Kaise Kare /How To Uninstall Software

होमकंप्यूटरComputer Me Install Application Uninstall Kaise Kare /How To Uninstall Software

Computer में Install Application Uninstall कैसे करें/How To Uninstall Software

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने “computer” में install software को uninstall कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूँ, आप बने रहे इस पोस्ट में और जाने कैसे हम computer में install application uninstall कर सकते है.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

जब हम कोई नया या पुराना computer खरीदते हैं तो उस टाइम हमारे computer में बहुत सारे सॉफ्टवेयर उसके साथ आते हैं और उनमें से कुछ application हमारे लिए जरुरी होते हैं और कुछ application ऐसे होते हैं जो हमारे लिए जरुरी नहीं होते हैं और हम उनका use भी नहीं करते हैं.

computer में जितने application या प्रोग्राम्स होते हैं वह उतनी ही ज्यादा हमारे computer में स्पेस लेते हैं ऐसे में हमें computer में और ज्यादा मेमोरी की जरूरत पड़ती है ऐसे में हम अपने computer से जो काम के application नहीं है उनको रिमूव कर सकते हैं और अपने computer की मेमोरी को बढ़ा सकते हैं.

Compute में Zip File कैसे बनाएं/ How To Create Zip File

जब हम न्यू computer खरीदते हैं तो उस टाइम computer में हमारे काम के ज्यादा सॉफ्टवेयर नहीं होते हैं ऐसे में हमें बहुत सारे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके install भी करना पड़ता है पर प्रॉब्लम तब हो जाती है जब हम कुछ ज्यादा ही application को इंस्टाल कर लेते हैं या कुछ ऐसे application होते हैं जिनका use थोड़ा होता है और उनका use करने के बाद हम उनको रखना पसंद नहीं करते हैं ऐसे में उन applications को अन uninstall करना बहुत जरूरी हो जाता है.

हम अपने मोबाइल में तो applications को बहुत ही आसानी से install कर लेते हैं पर computer में बहुत ज्यादा प्रोग्राम होते हैं ऐसे में न्यू users को computer से सॉफ्टवेयर या application uninstall करने मैं कुछ प्रॉब्लम्स होती है पर दोस्तो आज आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने computer से सॉफ्टवेयर डिलीट जरूर कर पाएंगे,  तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं और जानते हैं कि विंडो 7 में install application या सॉफ्टवेयर को uninstall कैसे करते हैं.

Windows 7 में Application Uninstall कैसे करें –

विंडोज 7 में सॉफ्टवेयर uninstall करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करें उसके बाद आप भी अपने computer से install application को uninstall जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने computer में start (window) बटन पर क्लिक करें.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

2. Start बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप की स्क्रीन में window menu ओपन हो जाएगा.

3. अब आप यहां पर control panel पर क्लिक करें.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

4. control panel ओपन करने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप यहां पर programs पर क्लिक करें.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

5. अब आप यहां पर programs and features पर क्लिक करें.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

6. अब आपको यहां पर आपके computer पर install सभी software दिखाई देंगे.

7. अब आप जिस application को uninstall करना चाहते हैं उस application को find करें.

Audio से Background Noise कैसे हटाए / Remove Background Noise

8. जिस application को आप install करना चाहते हैं वह application मिल जाने पर अब आप उस application के name पर क्लिक करें.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

9. application के name पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर uninstall का ऑप्शन शो होगा आप uninstall पर क्लिक करें.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

10. अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इसको सच में डिलीट या uninstall करना चाहते हैं तो अब आप को uninstall या yes पर क्लिक करना है.

Application Uninstall, Uninstall Software, uninstall, apps

11. uninstall या OK पर क्लिक करने के बाद अब आपके computer में application uninstall प्रोसेस start हो जाएगी.

12. अब आपको application सक्सेसफुली uninstall होते तक का wait करना है.

Pen Drive को Ram Booster कैसे बनाएं / Pen Drive को Ram कैसे बनाएं

13. uninstall प्रोसेस कंपलीट होने के बाद जिस application को uninstall करना चाहते थे वह application आपके computer से uninstall हो गया है.

14. इसी टाइप से आप और भी जिन application को uninstall करना चाहते हैं उन्हें uninstall कर सकते हैं.

Note –

अपने computer से application uninstall करने से पहले यह अच्छी तरह से decide कर लें कि वह application आपके लिए और आपके computer के लिए जरूरी नहीं है उसके बाद ही application uninstall करें, computer में कुछ ऐसे application भी होते हैं जो हमें लगता है कि यह कोई काम के नहीं है पर वह ड्राइवर भी हो सकते हैं यदि आप ड्राइवर्स को uninstall कर देंगे तो हो सकता है कि आपके computer के कुछ फीचर्स work ना करें तो आप किसी भी प्रोग्राम को या application को इंस्टाल करने से पहले यह अच्छी तरह तय कर ले कि वह आपके और आपके computer के लिए जरूरी नहीं है तभी उसे install करें.

इस तरह से हम हमारे computer से जो सॉफ्टवेयर हमारे काम के नहीं है उन सभी सॉफ्टवेयर को uninstall कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट से जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ whatsapp और whatsapp में शेयर जरूर करें

Computer में Microphone Setup कैसे करें/How to Set Mic to Windows PC

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा अगली post में तब तक के लिए bye…

Alltrickinfo youtube channel

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 6 =