Computer Ke Liye 5 Best Screen Recorder

होमकंप्यूटरComputer Ke Liye 5 Best Screen Recorder

Computer के लिए 5 Best Screen Recorder

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में computer के लिए 5 best screen recorder के बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी कुछ बेस्ट और अच्छे screen recorder के बारे में जान पाएंगे.

Best Screen Recorder, 5 Best Screen Recorder,Computer के लिए Best Screen Recorder, Computer के लिए 5 Best Screen Recorder

यदि आप एक youtuber पर है और यूट्यूब के लिए videos बनाते हैं, तो आपको आपके computer screen कैप्चर या आपके computer screen रिकॉर्ड करने की जरूरत तो पड़ती होगी, यदि आप भी अपने computer screen को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक screen recorder सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी ताकि आप अपनी computer screen को रिकॉर्ड कर सकें.

computer screen को रिकॉर्ड करने के लिए ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से हम अपने computer की screen को रिकॉर्ड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन free और paid दोनों टाइप से हम use कर सकते हैं.

Computer में Voice Typing कैसे करें

फ्री screen recorder use करने पर हमें recording में लिमिटेड टाइम मिलता है 5 या 10 मिनट का और जो रिकॉर्डेड वीडियो होते हैं उनमें उस वीडियो recording सॉफ्टवेयर का एक वाटर मार्क आता है, paid screen recorder में हमें रिकॉर्ड करने के लिए अनलिमिटेड टाइम मिलता है और जो रिकॉर्ड वीडियो होते हैं उनमें कोई भी वाटर मार्कर नहीं आता है.

computer screen recording करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन अवेलेबल है पर आज हम इस पोस्ट में 5 कुछ अच्छे सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से हम अपने computer screen को रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि यह सॉफ्टवेयर हमें फ्री में मिलेगा या पेड़ मिलेगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कुछ अच्छे screen recorder सॉफ्टवेयर के बारे में.

Computer के लिए 5 Best Screen Recorder –

आपको नीचे जितने भी screen recorder के बारे में पता चलेगा वह है आप दोनों टाइप से use कर सकते हैं मतलब कि आप उनको फ्री में और खरीद कर दोनों रूप से Use कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वह कौन से screen recording सॉफ्टवेयर है.

1. Microsoft Expression Encoder 4 –
Microsoft Expression Encoder 4 एक बहुत ही अच्छा screen recorder है और यह माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से प्रोवाइड किया जाता है इसे आप फ्री और Paid दोनों तरह से use कर सकते हैं जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो आपके computer में दो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होते हैं एक होता है screen recorder जिसकी मदद से आप screen रिकॉर्ड करते हैं और एक होता है इनको डर जिसकी मदद से recording को इनकोड करके दूसरे मीडिया प्लेयर को समझने लायक बनाया जाता है.

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्रेशन इनकोडर 4 screen recorder को हम तीन और प्रीमियम दोनों वर्जन में use कर सकते हैं यदि आप इसे फ्री में use करते हैं तो आप इसमें 10 मिनट की screen recording कर सकते हैं और इसमें कोई भी वॉटर मार्क नहीं आता है यदि आप इसके पेड़ वर्जन use करते हैं तो अनलिमिटेड recording कर पाएंगे और इनकोडर के सभी फीचर्स को use कर पाएंगे.

Details
File Name: Encoder_en.exe
File Size: 24.5 MB
Supported Operating System :
Windows 7, Windows Vista, Windows XP Service Pack 3

Download link :
Microsoft Expression Encoder 4

2. Bandicam Screen Recorder –
Bandicam screen recorder एक बहुत ही बेहतरीन screen recorder आप इसमें यूट्यूब के लिए screen recording के साथ साथ फुल एचडी गेम रिकॉर्ड भी कर सकते हैं यह एक मल्टी फंक्शन screen recorder है इसमें आप ऑडियो को और वीडियो को अलग अलग सेव कर सकते हैं और ऑडियो वीडियो एक साथ और ऑडियो को एक बार और अलग से भी सेव कर सकते हैं.
Bandicam screen recorder को आप फ्री में और paid दोनों तरह use कर सकते हैं फ्री में आपको सिर्फ 10 मिनट की लिमिटेड recording करने को मिलता है और साथ ही रिकॉर्ड की गई वीडियो में वाटर मार्क आता है बात करें पैड वर्जन जिसे फुल वर्जन भी कहते हैं तो इसमें आप अनलिमिटेड टाइम screen रिकॉर्ड कर पाएंगे और रिकॉर्ड की गई वीडियो में वाटर मार्क भी नहीं आएगा.

Operating system :
Windows XP, Vista, 7/8/10 (Support for 32/64-bit)

File Size: 18 MB

File Name: bdcamsetup.exe
Download link :
Bandicam Screen Recorder

3. Icecream Screen Recorder –
Icecream Screen Recorder एक मल्टी फंक्शन screen recorder है इसे आप फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में use कर सकते हैं श्री वर्जन में आपको इसके लिमिटेड फीचर्स ही use करने को मिलते हैं और बंटवारे प्रीमियम वर्जन की तो यहां आपको सभी फीचर्स use करने को मिलते हैं.

इसमें आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि आप screen में कौन से हिस्से को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, फुल screen गेम्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, videos को जूम कर सकते हैं प्रीमियम वर्जन में वाटर मार्क की जगह अपना लोगो लगा सकते हैं, screen रिकॉर्ड करते टाइम Annotate भी use कर सकते हैं.

System Requirements :
Windows 10, Windows 8.1, Windows 8, Windows 7, Windows Vista
MAC: OS X 10.9 Mavericks, OS X Yosemite
2.66Ghz Intel®, AMD or any other compatible processor / faster processor for netbooks;
1GB of RAM (4GB for better performance); 150MB to 5GB of free disk space

Download link :
Icecream Screen Recorder

4. ApowerREC –
ApowerREC एक बहुत ही अच्छा screen recorder है, इसमें आप रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं, आसानी से screenशॉट कैप्चर कर सकते हैं और इसके लिए शार्ट को भी अलग-अलग फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं, Full HD screen recording कर सकते हैं और वह भी ऑडियो के साथ और साथ ही साथ में हाई क्वालिटी गेम भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Software Full Name: ApowerREC 2019
Compatibility Architecture: 32 Bit (x86) / 64 Bit (x64)
Developers: Apowersoft
Operating System: Windows XP/Vista/7/8/8.1/10.
Memory (RAM): 512 MB of RAM required.

download link :

ApowerREC

5. Movavi Screen Recorder Studio –
Movavi Screen Recorder Studio एक कोंबो पैक है इसमें आप screen recording के साथ साथ वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं लाइक प्रोफेशनल, use करना इजी है, रिकॉर्ड किए गए वीडियो स्कोर अलग-अलग फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं, कितनी screen रिकॉर्ड करना है यह सेट कर सकते हैं और फुल एचडी videos रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Software Full Name: Movavi Screen Recoder
Setup File Name: MovaviScreenRecorderSetup.exe
Compatibility Architecture: 32 Bit (x86) / 64 Bit (x64)
Developers: Movavi
Operating System: Windows XP/Vista/7/8
Memory (RAM): 256MB of RAM required.
Hard Disk Space: 250MB of RAM required.
Processor: 1GHz Intel processor or higher.

Download Link :

Movavi Screen Recorder Studio

दोस्तों यह 5 टॉप screen recorder की लिस्ट है उम्मीद करता हूं आपको यह पसंद आई होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप में शेयर जरूर करें उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा.

Computer में Install Application Uninstall कैसे करें/How To Uninstall Software

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूरी यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tag –

Computer के लिए 5 Best Screen Recorder, Best Screen Recorder, 5 Best Screen Recorder,Computer के लिए Best Screen Recorder, Computer के लिए 5 Best Screen Recorder, computer screen recorder, Best Screen Recorder, 5 Best Screen Recorder,Computer के लिए Best Screen Recorder, Computer के लिए 5 Best Screen Recorder, computer screen recorder

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 8 =