कंप्यूटर की संरचना / Computer Ki Sanrachna

होमकंप्यूटरकंप्यूटर की संरचना / Computer Ki Sanrachna

कंप्यूटर की संरचना / Computer Ki Sanrachna

कंप्यूटर की संरचना इस भाग में हम कंप्यूटर की संरचना के बारे में जानेंगे कि कंप्यूटर किस तरह से कार्य करता है। 

मुख्यता: कंप्यूटर सूचना प्राप्त करता है और सूचना प्राप्त करने के बाद निर्देशों के अनुसार सूचना को उपयोग में लाता है, और तेजी से प्रोसेसिंग (गणना) करके परिणाम प्रस्तुत करता है. इस प्रक्रिया में जो उपकरण (Device) सूचना को कंप्यूटर के अंदर लेकर जाते हैं वह इनपुट उपकरण (Input Device) कहलाते हैं, और कंप्यूटर के जिस भाग में सभी प्रकार की गणना की जाती है उसे Central Processing Unit (CPU) कहते हैं. कंप्यूटर को हम जो सूचना देते हैं कंप्यूटर उसे याददाश्त के तौर पर अपने एक भाग में रख लेता है जिसे मेमोरी कहते हैं और Computer सभी गणना करने के बाद जिन उपकरणों के माध्यम से हम तक सूचना पहुँचाता है उन उपकरणों को आउटपुट उपकरण (Output Device) कहते हैं.

कम्प्यूटर की संरचना
कंप्यूटर की संरचना / Computer Ki Sanrachna

सरल रूप में कहा जाए तो कंप्यूटर को तीन भागों में बांट सकते हैं

  1. इनपुट उपकरण (Input Device)
  2. Central Processing Unit (CPU) 
  3. आउटपुट उपकरण (Output Device)

1. इनपुट उपकरण (Input Device)

वह उपकरण जो Computer को निर्देश देने के लिए या फिर डाटा प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाते हैं इनपुट डिवाइस कहलाते हैं, कंप्यूटर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड और माउस है.

2. Central Processing Unit (CPU) 

Computer के जिस हिस्से में सभी प्रकार की गणना की जाती है उसे केंद्रीय संगणना प्रभाग, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) या सी.पी.यू. (CPU) कहते हैं.

3. आउटपुट उपकरण (Output Device)

Computer सभी गणना करने के बाद जिन उपकरणों के माध्यम से हम तक सूचना पहुँचाता है उन उपकरणों को आउटपुट उपकरण (Output Device) कहते हैं.

इन्हें भी पढ़ें :-

कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर का परिचय

कंप्यूटर में ZIP File को UNZIP कैसे करें

कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

कंप्यूटर चालू करने पर डिस्प्ले नहीं आने पर क्या करें

Computer Font Size Change Kaise Kare

Tags :- कंप्यूटर की संरचना / Computer Ki Sanrachna, computer ki sanrachna ko samjhao.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − five =