Computer Me English To Hindi Typing Kaise Kare

होमकंप्यूटरComputer Me English To Hindi Typing Kaise Kare

कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में english to hindi typing कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

हिंदी हमारी मातृभाषा है पर फिर भी कुछ लोगों को हिंदी में typing करना नहीं आता है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जो कंप्यूटर कीबोर्ड होते हैं वह English में होते हैं जिससे कि हिंदी words समझ नहीं आते हैं.

यदि आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी में typing नहीं कर पाते हैं और हिंदी में typing करना जरूरी है तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं आज मैं आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर में English to Hindi typing कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में हिंदी से जरूर लिख पाएंगे.

English to Hindi typing की एक ऐसी मेथड है जिसकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से हिंदी में टाइप कर पाते हैं यदि इसे सरल शब्दों में कहा जाए तो English to Hindi typing एक ऐसी typing है जिसमें हम English में कुछ लिखते हैं तो वह ऑटोमेटिक ही हिंदी में कन्वर्ट हो जाता है.

Official Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool

कंप्यूटर में English to Hindi typing करने के लिए हम दो टूल का use कर सकते हैं एक तो है माइक्रोसॉफ्ट इंडिक कीबोर्ड और दूसरा है Google Input Tools आज हम Google Input Tools की मदद से कंप्यूटर में English to Hindi typing कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे.

कंप्यूटर में English to Hindi typing करने के लिए आपके कंप्यूटर में Chrome Browser इंस्टाल होना चाहिए यदि नहीं है तो इनस्टॉल कर दीजिए क्योंकि हम Chrome Browser में ही Google Input Tools एक्सटेंशन की मदद से अपने कंप्यूटर में English to Hindi typing करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि यह कैसे करना है.

Computer में English To Hindi Typing कैसे करें –

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में English to Hindi typing करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में English to Hindi typing जरूर कर पाएंगे.

1. अपने कंप्यूटर में English to Hindi typing करने के लिए सबसे पहले आप Chrome Browser ओपन कर लीजिए.

2. Chrome Browser ओपन हो जाने के बाद अब आपको एक्सटेंशन वेबसाइट को ओपन करें सीधे जाने के लिए यहां पर क्लिक करें. Chrome Extension

3. क्रोम एक्सटेंशन वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा आप उस सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और Google Input Tools टाइप करें और उसके बाद एंटर बटन प्रेस करें.

Computer के लिए 5 Best Screen Recorder

4. Google Input Tools सर्च करने के बाद आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर Google Input Tools दिखाई देगा अब आप उसके आगे Add to Chrome पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

5. अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी आप उसमें Add extension पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

6. Add extension पर क्लिक करने के बाद Google Input Tools डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और डाउनलोड कंपलीट होने के बाद यह ऑटोमेटिक ही आपके Chrome Browser में Add हो जाएगा.

7. Google Input Tools Chrome Browser में Add होने के बाद Chrome Browser के एड्रेस बार के राइट साइड में आपको Google Input Tools का आइकन दिखाई देगा आप Google Input Tools के उस आइकन पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

8. Google Input Tools आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Extension Options पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

9. Extension Option पर क्लिक करने के बाद Google Input Tools ऑप्शंस ओपन हो जाएंगे और आपको यहां पर दो बॉक्स दिखाई देंगे फर्स्ट बॉक्स Add Input Tools का होगा और दूसरा बॉक्स Selected Input Tools का होगा.

10. अब आपको Add Input Tools के नीचे वाले बॉक्स में बहुत सारी भाषाएं दिखाई देगी आप उस बॉक्स पर Hindi – हिंदी भाषा पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

11. Hindi – हिंदी भाषा पर क्लिक करने के बाद अब आपको दोनों बॉक्स के बीच में एक Arrow का आइकॉन दिखाई देगा आप उस आइकॉन पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

12. Arrow के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Selected Input Tools के नीचे जो बॉक्स है उसमें हिंदी भाषा सिलेक्ट हो जाएगी अब आप इस पेज को या टैब को कट कर सकते हैं.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

13. अब आप Chrome Browser में Google Docs ओपन करें सीधा जाने के लिए यहां पर क्लिक करें. Google Docs

14. Google Docs वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद यहां पर आप एक Blank Document ओपन करें.

15. Blank Document ओपन हो जाने के बाद आपके Chrome Browser में जो Address bar के राइट साइड में Google Input Tools का आइकन है उस पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

16. Google Input Tools के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर हिंदी पर क्लिक करें.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

17. हिंदी सिलेक्ट करने के बाद अब आपके कंप्यूटर में हिंदी भाषा सेलेक्ट हो गई है इसका मतलब है कि अब आप जो भी टाइप करेंगे वह हिंदी में टाइप होना शुरू हो जाएगा.

18. अब आप जैसे ही डॉक्यूमेंट में कुछ लिखना शुरू करेंगे तो सबसे ऊपर आप जो भी लिखेंगे वह English में दिखाई देगा और उसके नीचे उससे मिलते-जुलते हिंदी शब्द दिखाई देंगे आप जैसे ही स्पेस बटन दबाएंगे आप जो भी English से लिखेंगे वह हिंदी में परिवर्तित हो जाएगा.

English To Hindi Typing, English To Hindi Typing कैसे करें, कंप्यूटर में English To Hindi Typing कैसे करें

19. यहां पर आप English से जो भी लिखेंगे उससे मिलते जुलते आपको हिंदी के पांच शब्द दिखाई देंगे और जैसे ही आप स्पेस बटन दबाएंगे वह English शब्द की जगह आ जाएगा.

20. इसी टाइप से आप English to Hindi टाइप करके पूरा डॉक्यूमेंट हिंदी में टाइप कर सकते हैं.

Computer में Voice Typing कैसे करें

इस तरह से हम Chrome Browser में Google Input Tools का use करके English to Hindi typing बहुत ही आसानी से कर सकते हैं Google Input Tools एक्सटेंशन का use आप Chrome Browser के अंदर कहीं भी कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 16 =