Computer Me Voice Typing Kaise Kare

होमकंप्यूटरComputer Me Voice Typing Kaise Kare

Computer में Voice Typing कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने Computer में voice typing कैसे करते हैं इसके बारे में फुल डिटेल्स में बता रहा हूँ तो बने रहे आप पोस्ट के आखिर तक.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे  करे, Voice Typing कैसे करे

ब्लोग्गेर्स को अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करने के लिए के लिए बड़ी बड़ी पोस्ट टाइप करना होता है, जिससे की वो अपनी वेबसाइट में नई पोस्ट पब्लिश कर सके यदि आप भी एक ब्लॉगर है तो आप भी अपनी वेबसाइट के लिए पोस्ट जरूर लिखते होंगे।

पोस्ट को कीबोर्ड में टाइप करने में हमें बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है और कभी कभी तो हम बोर भी होने लगते है पर यदि हम वही बात करे voice typing की तो voice typing की मदद से बोल कर typing कर सकते है, जिससे की पोस्ट लिखना काफी आसान हो जाता है और हम बहुत जल्दी अपनी पोस्ट को कम्पलीट कर लेते हैं।

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

एंड्राइड मोबाइल में हम बहुत ही आसनी से कही भी गूगल voice typing की मदद से बड़ी ही आसानी से voice typing कर लेते है पर यदि हम बात करे Computer की तो Computer में voice typing करना थोड़ा डिफिकल्ट है, क्यूंकि Computer के कुछ voice typing सॉफ्टवेयर अच्छे से काम नहीं करते है और जिसके कारन हमें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Computer में voice से typing करने बाले बहुत सारे सॉफ्टवेयर ठीक से वर्क नहीं करते है यदि करते भी है तो फिर सभी भाषा को सपोर्ट नहीं करते है, पर दोस्तों आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आज हम एक बहुत अच्छे तरीके के बारे में जानेंगे जिससे की हम बड़ी ही आसानी से Computer में voice typing कर सकते है.

Computer में Install Application Uninstall कैसे करें/How To Uninstall Software

Computer में बहुत आसानी से और क्लियर voice typing करने के लिय हम Google Docs का यूज़ करेंगे Google Docs एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सेम तो सेम microsoft word के टाइप है जहा पर हम डॉक्युमेंट्स बना सकते हैं और voice typing भी कर सकटे हैं.

Google Docs की सबसे की सबसे अच्छी बात तो यह की इसे हम Computer में तो उसे करते ही है साथ ही साथ एंड्राइड App से भी इसे अपने एंड्राइड मोबाइल में use कर सकते हें, तो चलिए तो चलिए दोस्तों सुरु करते है की Google Docs का use कर के Computer में voice typing कैसे करते हैं.

Google Docs का Use कर के Computer में Voice Typing कैसे करें –

अपने Computer में voice typing करने लिय आगे बताये गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Computer में voice typing जरूर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपने Computer में माइक्रोफोन कनेक्ट करें।

2. Computer में माइक्रोफोन कनेक्ट करने के बाद अब आप Chrome Browser ओपन करे.

Compute में Zip File कैसे बनाएं/ How To Create Zip File

3. अब क्रोम ब्राउज़र में गूगल ओपन करे और Google Docs टाइप करे और सर्च करे और उसके बाद Google Docs वेबसाइट ओपन करे सीधे जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। Google Docs

4. Google Docs वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप blank के ऊपर वाले plus (+) के आइकॉन पर क्लिक करें जिससे की एक नया डॉक्यूमेंट खुल जाएगा.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे करे, Voice Typing कैसे करे

6. अब आप की स्क्रीन में एक blank डॉक्यूमेंट ओपन हो जाएगा.

7. अब आपको यहां पर ऊपर कुछ options दिखाई देंगे आप यहां पर Tools पर क्लिक करें.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे करे, Voice Typing कैसे करे

8. अब आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Voice Typing… पर क्लिक करें.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे करे, Voice Typing कैसे करे

9. अब आप की स्क्रीन में एक माइक आइकन ओपन हो जाएगा.

10. अब को माइक आइकन के ऊपर English (US) दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करें.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे करे, Voice Typing कैसे करे

11. अब आपको यहां पर बहुत सारी भाषा दिखाई देगी जो भी भाषा आपको साइट करनी है आप उस पर क्लिक करें वह भाषा सेट हो जाएगी.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे करे, Voice Typing कैसे करे

12. भाषा सेट करने के बाद अब आप माइक बटन पर क्लिक करें जिससे कि वह Red हो जाएगा और आप जो बोलेंगे सुनना स्टार्ट कर देगा.

13. माइक red हो जाने के बाद अब आप जो भी बोलेंगे वह सुनना और टाइप करना start कर देगा.

Voice Typing, Computer Voice Typing, Computer में Voice Typing कैसे करे, Voice Typing कैसे करे

इस तरह से हम Google Docs का यूज करके अपने Computer में बहुत ही आसानी से voice typing कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Audio से Background Noise कैसे हटाए / Remove Background Noise

दोस्तों कैसी लगी बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 6 =