Contact Number Gmail Me Save Kaise Kare

होमएंड्रॉयडContact Number Gmail Me Save Kaise Kare

Contact Number Gmail में Save कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने Contact Number Gmail ID में Save कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

सभी लोग अपने Contact Number को हमेशा संभाल के रखना चाहते हैं और रखे भी क्यों ना Contact Number की मदद से ही हम किसी दूसरे से Contact कर पाते हैं इसलिए सभी लोग चाहते हैं कि हमारे मोबाइल में Save Contact नंबर हमेशा सेफ रहे ताकि जरूरत पड़ने पर Contact Number की मदद से हम किसी को भी कॉल कर सकें.

Contact Number लॉस होने के डर से बचने के लिए या मोबाइल चोरी होने पर या गुम हो जाने पर Contact Number वापस पाने के लिए हम Gmail ID का यूज कर सकते हैं और अपने सभी Contact Number Gmail ID यानी कि Google Account में Save कर सकते हैं.

Gmail में या फिर Google Account में Contact Number Save करने के बाद हम किसी भी डिवाइस में अपना Google Account ऐड करके Gmail में Save सभी Contact Number को देख सकते हैं और जिसे कॉल करना चाहते हैं उसे कॉल भी कर सकते हैं, और तो और Google Account या Gmail Account में Save Contact नंबर को हम कंप्यूटर में भी देख सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं कि Contact Number को कंप्यूटर में कैसे देखते हैं तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें. Mobile Me Save Contact Number Computer Me Kaise Dekhe

अपने Contact Number को किसी भी डिवाइस में देखने के लिए या यूज करने के लिए सबसे पहले हमें अपने Contact नंबर को Google Account मतलब की Gmail ID में Save करना होगा तो चलिए दोस्तों जानते हैं की Google Account और Gmail ID में Contact Number Save कैसे करें.

Contact Number Gmail में Save कैसे करें –

अपने Contact Number Google Account और Gmail ID में Save करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें, उसके बाद आप भी अपने Contact नंबर को Gmail ID में Save जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल को Google Account से कनेक्ट करें.

2. मोबाइल को Google Account से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें सेटिंग्स ओपन करने के बाद अब आप Accounts पर क्लिक करें.

Mobile Me Keyboard Or Mouse Kaise Chalaye

3. हम आपको यहां पर आपके मोबाइल से कनेक्टेड सभी Accounts दिखाई देंगे आप यहां चेक करें कि आपको यहां पर Google दिखाई दे रहा है या नहीं.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

4. यदि आपको यहां पर Google दिखाई दे रहा है तो आपका मोबाइल पहले से ही Google Account से कनेक्टेड है पर यदि यहां पर नहीं दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Google Account से कनेक्ट करना होगा.

5. यदि आपके मोबाइल में Google Account कनेक्ट नहीं है तो आप Add Account पर क्लिक करें और उसके बाद Google पर क्लिक करके अपना Google Account अपने मोबाइल से कनेक्ट करें.

6. अब आप अपने मोबाइल के App मेनू में जाएं और यहां से Contact App ओपन करें.

7. Contact ओपन हो जाने के बाद अब आप New Contact आईकॉन या फिर Create New Contact पर क्लिक करें.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

8. अब आपको सबसे ऊपर device, sim1, sim2, google इतने ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

9. अब आप यहां पर Google पर क्लिक करें.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

 

10. अब आप यहां पर name और mobile number टाइप करें और उसके बाद Save पर क्लिक करें.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

11. अब आप जिस मोबाइल Number को Gmail या Google Account में Save करना चाहते थे वह सक्सेसफुली Save हो गया है.

12. अब आप अपने मोबाइल की Contact लिस्ट में चेक करें की जो मोबाइल Number अभी आपने Gmail और Google Account में Save किए हैं वह Contact लिस्ट में दिखाएं दे रहा है या नहीं.

13. यदि आपको Contact Number दिखाई दे रहा है तो सब ठीक है यदि Contact Number दिखाई नहीं दे रहा है तो आप आगे की स्टेप्स को फॉलो करें.

14. अब आप Contact settings पर जाएं.

15. अब आप यहां पर Contact to display पर क्लिक करें.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

16. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर All contacts पर क्लिक करें.

Contact Number, Contact Number me Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें

17. अब आप Contact लिस्ट में फिर से चेक करें कि जो Contact Number आपने Google Account या Gmail में Save किए थे वह दिखाई दे रहा है या नहीं उम्मीद करता हूं वह दिखाई देने लगेगा.

18. अब हमने सक्सेसफुली Google Account यानी कि Gmail ID में Contact नंबर Save कर लिए हैं.

Mobile Keyboard Ka Size Change Kaise Kare

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Contact Number Gmail ID यानी कि Google Account में Save कर सकते हैं, और Google Account में Save Contact Number को अपने Google Account की मदद से किसी भी डिवाइस में देख सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comment करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

AllTrickInfo – youtube channel

Tags :-

Contact Number, Contact Number Gmail, save contact google account, Contact Number Gmail में Save कैसे करें.

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 2 =