CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

होमइंटरनेटCSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

लाडली बहना योजना की Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करें –

मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा जिसके लिए Samagra ID में Aadhaar e-KYC कराना अनिवार्य है.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने CSC सेंटर से Samagra ID में Aadhaar e-KYC जरूर कर पाएंगे.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC की बढ़ती डिमांड के कारण Samagra ID में Aadhaar e-KYC अब CSC सेंटर से भी की जा सकती है सरकार का कहना है कि हम प्रती केवाईसी ₹15 देंगे.

Email Signature क्या है / Email Signature कैसे बनाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना की केवाईसी करने के लिए किसी भी महिला से एक भी रुपए ना लिया जाए और वह CSC सेंटर वालों को एक केवाईसी करने की ₹15 देंगे तो इतना समझाने के बाद अब आइए जानते हैं कि CSC सेंटर से Samagra ID में Aadhaar e-KYC किस तरह से कर सकते हैं.

Samagra ID को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ( Samagra ID में आधार ई केवाईसी कैसे करें) –

अपने CSC सेंटर में लाडली बहना योजना की Samagra ID में Aadhaar e-KYC या फिर Samagra ID को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत आसानी से CSC से Samagra ID में Aadhaar e-KYC जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आपको https://digitalseva.csc.gov.in/ वेबसाइट ओपन करनी है और अपनी CSC आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके यहां पर लॉगिन कर लेना है.

Credit Score क्या है?

3. अब आपको नए पेज में https://services.csccloud.in/samagra/ CSC के द्वारा बनाई गई समग्र में Aadhaar e-KYC करने के लिए इस वेबसाइट को ओपन करें.

4. अब यहां पर आपको समग्र पोर्टल दिखाई देगा जोगी CSC के द्वारा चलाया जा रहा है इसमें आपको डिजिटल इंडिया और CSC का लोगो भी देखने को मिलेगा तो आप नीचे DIGITAL SEVA CONNECT पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

5.  अब आपको यहां पर आपकी CSC आईडी और आपका नाम दिखाई देगा तो आप नीचे PROCEED पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

6. अब आपको यहां पर Enter Your Samagra Id: दिखाई देगी तो आप जिस व्यक्ति या महिला की ईकेवाईसी करना चाहते हैं उसकी 9 अंकों की Samagra ID टाइप करें और उसके बाद SUBMIT पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

7. अब आपको यहां पर अंकित की गयी Samagra ID में आपका e-KYC उपलब्ध नहीं है e-KYC करने के लिए आगे प्रस्थान करें यह दिखाई देगा इसका मतलब है कि केवाईसी उपलब्ध नहीं है आपको केवाईसी करना होगा तो आप OK पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

8. अब आप समग्र पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे यहां पर आपको पहले से ही 9 अंकों की Samagra ID दिखाई देगी तो आप नीचे दिया गया कैप्चा कोड बॉक्स में डालें और उसके बाद खोजें पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

9. अब आपको यहां पर दिखाई देगाआपकी Samagra ID में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है कृपया अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें तो आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

10. अब आप मोबाइल नंबर जो की समग्र में पंजीकृत है के नीचे वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

11. अब मोबाइल में समग्र पोर्टल से 6 अंको का ओटीपी आएगा यदि एक बार में ओटीपी ना आए तो दोबारा ओटीपी भेजें जिससे कि ओटीपी आ जाएगा फिर आपको बॉक्स पर ओटीपी डालना है और उसके बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

12.  अब यदि यहां पर आधार नंबर डालने के लिए बॉक्स दिखाई दे दो आधार नंबर डालें और उसके बाद ओटीपी द्वारा पर क्लिक करें (यदि कस्टमर के आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है और आपके पास फिंगरप्रिंट डिवाइस है तो आप बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट द्वारा पर क्लिक कर सकते हैं)

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

13. अब आपको एक टिकबॉक्स दिखाई देगा आगे लिखा होगा मैं एतद् द्वारा यह घोषणा करता हूं टिक बॉक्स पर टिक लगाएं.

14. इतना करने के बाद अब आप आधार से ओटीपी का अनुरोध करें पर क्लिक करें (यदि आप फिंगरप्रिंट से केवाईसी कर रहे हैं तो यहां से फिंगरप्रिंट बाली ऑप्शन को सिलेक्ट करें)

14. अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड हो गया है करके एक डायलॉग बहुत दिखाई देगा और मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 डिजिट दिखाई देंगे तो आप डायलॉग बॉक्स में क्लोज पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

15. आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आगे वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर में आया हुआ ओटीपी यहां पर डालें और उसके बाद स्वीकार करें पर क्लिक करें.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

16. अब यहां पर जिसकी भी आप केवाईसी कर रहे हैं उसकी समग्र पोर्टल और आधार दोनों की प्रोफाइल दिखाई देगी तो आपको इस कॉल करके नीचे जाना है और मैं अपने नाम, जन्मतिथि और लिंग को समग्र में आधार के अनुसार बदलना चाहता चाहती हूं के आगे वाले टिक बॉक्स में टिक लगाएं.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

17. इतना सब करने के बाद स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.

18. अब आपको दो तरह के नोटिफिकेशन दिखाई दे सकते हैं यदि आपको समग्र पोर्टल पर ही नोटिफिकेशन दिखाई देता है तो आपको दिखाई देगा आपको सफलतापूर्वक सत्यापित कर दिया गया है इसका मतलब है कि ईकेवाईसी हो गई है.

CSC से लाडली बहना योजना की Samagra e-KYC कैसे करें

यदि आपको CSC की वेबसाइट में वापस रीडायरेक्ट कर देते हैं तो आपको यहां पर आपकी CSC आईडी दिखाई देगी और सबसे नीचे दिखाई देगा Aadhaar e-KYC Successfully Seeded इसका भी मतलब है की ईकेवाईसी सक्सेसफुली हो गई है.

19. अब हमने CSC का उपयोग करके Samagra ID में Aadhaar e-KYC सक्सेसफुली कर लिए हैं.

Credit Score कैसे बढ़ाएं

इस तरह से हम बहुत ही आसानी से लाडली बहना योजना के लिए CSC से Samagra ID में Aadhaar e-KYC कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो दूसरों के साथ शेयर जरूर करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + 11 =