Digipay क्या है / What is Digipay

होमइंटरनेटDigipay क्या है / What is Digipay

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Digipay क्या है इसके बारे में बता रहा हूँ तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Digipay के बारे में जरूर जान पाएंगे.

Digipay क्या है,  What is Digipay, Digipay क्या है / What is Digipay

बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए CSC के द्वारा एक बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड की जा रही है जिसका नाम है Digipay, Digipay का यूज करके हम किसी भी व्यक्ति का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं और बैंक से पैसे भी निकाल सकते हैं.

Digipay एक आधार Base सर्विस है और कस्टमर का आधार नंबर का यूज करके और फिंगरप्रिंट का यूज करके हम Digipay से किसी भी व्यक्ति के बैंक से पैसे निकाल सकते हैं बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं, इससे पहले कि हम इसके बारे में और जाने आइए पहले जान लेते हैं कि Digipay क्या है.

Digipay क्या है –

Digipay CSC के द्वारा प्रोवाइड किया जाने वाला Digital Payments Platform है, Digipay को CSC e-governance और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा मिलकर बनाया गया आधार Enabled पेमेंट सिस्टम (AePS) है, जिसे Digipay नाम दिया गया और इसे CSC के द्वारा मैनेज किया जाता है.

Digipay एक ऐसा Digital Payments System है जिस का यूज करके आधार नंबर से बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, Digipay सभी CSC VLE को आधार नंबर का उपयोग करके अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने, बैंक बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा प्रदान करता है.

Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले / Aadhar Number से पैसे निकाले

Digipay में हम किसी भी कस्टमर का आधार कार्ड नंबर डालकर और उस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लेकर उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, Digipay का उपयोग करके आधार नंबर से पैसे निकालने के लिए कस्टमर का आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है तभी हम उस कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार नंबर का उपयोग करके Digipay से पैसे निकाल पाएंगे.

Digipay सर्विस CSC e-governance के द्वारा प्रोवाइड की जाती है इसी लिए Digipay का उपयोग करने के लिए आपका एक CSC VLE होना अनिवार्य है, कहने का मतलब है कि Digipay का यूज़ करने के लिए हमारे पास CSC ID होना जरूरी है बिना CSC ID के Digipay उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Digipay क्या है और Digipay यूज करने के लिए क्या चाहिए और Digipay से आधार नंबर का उपयोग करके बैंक से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में Digipay Setup करना होगा उसके बाद ही हम अपने कंप्यूटर में डीजे पर यूज़ कर पाएंगे और किसी भी कस्टमर या किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर का यूज करके पैसे निकाल पाएंगे.

Digipay से पैसे निकलेने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें – Digipay से पैसे कैसे निकाले

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 4 =