Jio Sim Me DND Service Start Or Stop Kaise Kare

होमएंड्रॉयडJio Sim Me DND Service Start Or Stop Kaise Kare

जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में Jio सिम में DND Service Start और Stop कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

DND Service,  DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

जिओ सिम में बहुत से Service हमें फ्री में यूज़ करने मिलती है और यदि बात करें DND Service की तो हम जिओ Service में भी DND को फ्री में Activate और Deactivate कर सकते हैं.

DND Service सभी प्रकार की सिम में उपलब्ध होती है और हम अपने जरूरत के अनुसार अपनी सिम में DND Service Start और Stop कर सकते हैं, इससे पहले कि हम यह जाने कि DND Start और Stop कैसे करते हैं उससे पहले जान लेते हैं DND Service क्या है.

DND Service क्या है –

DND का पूरा नाम Do Not Disturb है, DND Service का यूज करके हम अपने नंबर पर आने वाले प्रमोशन Calls और मैसेजेस को Start और Stop कर सकते हैं.

अपने Jio नंबर में DND Service Start (Activate) करके अपने नंबर में आने वाले प्रमोशन Call को ब्लॉक कर सकते हैं जिससे कि हमारे नंबर में कोई भी प्रमोशन Call नहीं आता है.

VPN क्या है और VPN Use कैसे करें

प्रोमोशन Call ऐसी फोन Call होती है जिन को रिसीव करने पर हमें किसी प्रोडक्ट, बैंकिंग सेवाएं, क्रेडिट कार्ड, हेल्थ, इंश्योरेंस इन सब के बारे में बताया जाता है जो कि कुछ लोगों को पसंद होता है और उन लोगों को कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है इन Call के आने पर और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नहीं चाहते हैं कि उनके पास कुछ ऐसे प्रोमोशन Call आए.

यदि आपके पास भी promotional Call आती है और आप नहीं चाहते की promotional Call आपके पास आए तो आप अपने जियो नंबर में DND Service Start (Activate) कर सकते हैं, DND  Activate करने के बाद आपके पास promotional Call आना बंद हो जाएगी, तो चलिए दोस्तों जानते हैं की जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करते हैं.

(Do Not Disturb) DND Service Start और Stop कैसे करें –

अपने Jio नंबर में DND Service Activate और Deactivate करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी DND Service Start और Stop जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play store को ओपन करें.

2. Play store ओपन हो जाने के बाद अब यहां से MyJio App डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

3. MyJio App इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप MyJio App ओपन करें.

4. अब आप सबसे पहले MyJio app में लॉगिन करें इसके लिए आप अपने जिओ नंबर का यूज कर सकते हैं या फिर आपके पास जियो आईडीई है तो आप Jio ID से लॉगिन करें.

Jio Main Balance Se Recharge Kaise Kare | Recharge Using Jio Account Balance

5. लॉग इन करने के बाद अब MyJio app ओपन हो जाएगा और स्क्रीन पर आपके अकाउंट की डिटेल्स Show हो जाएगी.

6. अब आप ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन (Menu) पर क्लिक करें.

DND Service, DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

7. मेनू पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Settings पर क्लिक करें.

DND Service, DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

8. अब आप यहां पर Service settings पर क्लिक करें.

DND Service, DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

9. अब आप यहां पर Do not disturb पर क्लिक करें.

DND Service, DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

10. अब यदि आप चाहते हैं कि आपके नंबर से सभी प्रोमोशन Call आना बंद हो जाए तो आप सबसे ऊपर वाला ऑप्शन Full DND को इनेबल करें.

DND Service, DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

11. Full DND ऑप्शन को इनेबल करने के बाद अब आप Submit बटन पर क्लिक करें

12. अब एक छोटी पॉपअप विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें दिखाया जाएगा कि DND रिक्वेस्ट sent हो गई है और यहां पर आपको रिफरेंस नंबर भी दिखाई देगा तो आप यहां पर Ok पर क्लिक करें.

DND Service, DND Service Start, DND Service Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें

13. हमारे नंबर में Full DND Service सक्सेसफुली Activate हो गई है.

14. अब हमारे नंबर में promotional Call आना बंद हो जाएगी.

Contact Number Gmail Me Save Kaise Kare

इस तरह से हम अपने जिओ नंबर में MyJio App का यूज करके DND Service Start और Stop कर सकते हैं और अपने नंबर में आने वाले promotional Call से बच सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

DND Service, DND  Start, DND  Start or Stop, dnd activate, जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 5 =