Domain Or Hosting Connect Kaise Kare

होमइंटरनेटDomain Or Hosting Connect Kaise Kare

Domain or Hosting Connect कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Domain or Hosting Connect कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Domain  or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

Self-hosted वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास Domain or Hosting होना बहुत जरूरी है यदि हमारे पास यह नहीं है तो हम वर्डप्रेस में वेबसाइट नहीं बना सकते हैं.

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Hosting or Domain खरीदने के बाद यदि आपने Domain or Hosting को अलग-अलग वेबसाइट या कहें अलग-अलग कंपनियों से खरीदे हैं तो वेबसाइट बनाने से पहले आपको Hosting or Domain आपस में Connect करने की जरूरत पड़ेगी.

Domain or Hosting को Connect करने के बाद हम सीपैनल से आसानी से वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं or अपनी वेबसाइट को लाइव कर सकते हैं यदि हम Domain or Hosting को Connect नहीं करते हैं तो हमारी वेबसाइट लाइव नहीं होगी.

Lazy Loading से Website Speed कैसे बढ़ाए

Domain or Hosting Connect करने के लिए हम नेमसर्वर का यूज करते हैं नेम सर्वर की मदद से हम अपने Hosting or Domain को Connect करते हैं.

Domain or Hosting को Connect करने के लिए Hosting का जो नेमसर्वर होता है उसे हमें Domain के नेम सर्वर के ऑप्शन में पॉइंट करना होता है or ऐसा करने के 12 से 24 घंटे बाद हमारी Hosting or Domain आपस में Connect हो जाते हैं.

Domain को Hosting से Connect करने के लिए आपको नेमसर्वर की जरूरत पड़ती है यह आपको Hosting कंपनी की तरफ से प्रोवाइड किया जाता है जब हम Hosting खरीदते हैं तो पोस्टिंग खरीदने के बाद तुरंत हमारी रजिस्टर ईमेल आईडी में कंफर्मेशन मेल आता है जिसमें सीपैनल का यूआरएल और नेमसर्वर डीटेल्स होती है वहीं से हम नेमसर्वर कॉपी करके Domain में प्वाइंट कर सकते हैं.

Domain or Hosting को Connect कैसे करें –

वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए Domain or Hosting को आपस में Connect करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Domain or Hosting को Connect जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आपने जहां से Domain खरीदे हैं उस वेबसाइट को ओपन करें मैंने hostgator.in से अपना Domain खरीदा हूं तो मैं यहां से hostgator.in वेबसाइट ओपन करता हूं.

2. Domain वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप अपने अकाउंट पर लॉगइन करें.

WordPress Post Editor Change कैसे करें

3. अकाउंट लॉगइन हो जाने के बाद Manage Order पर क्लिक करें और उसके बाद List/Search Order पर क्लिक करें.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

4. अब आपको यहां पर आपने जो भी Domain or Hosting खरीदे हैं उसकी लिस्ट दिखाई देगी.

5. अब आप Domain नेम पर क्लिक करें जिसे आप Hosting से Connect करना चाहते हैं.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

6. अब आपकी स्क्रीन पर Domain पैनल ओपन हो जाएगा.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

7. Domain में नेमसर्वर पॉइंट करने के लिए आपको नेमसर्वर की जरूरत पड़ेगी तो यदि आपके पास मेल में नेम सर्वर डिटेल है तो आप मेल ओपन करें.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

8. अब आप पहला नेमसर्वर को कॉपी करें.

9. नेमसर्वर कॉपी करने के बाद आप फिर से Domain पेज पर जाएं और यहां पर Name Servers पर क्लिक करें.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

10. अब आपने जो नेमसर्वर कॉपी करके लाए हैं उसे Name Server 1 के आगे वाले बॉक्स में Past करें.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

11. अब आप दूसरा नेम सर्वर कॉपी करके लाए और उसे Name Server 2 के आगे वाले बॉक्स में पेस्ट करें.

12. यदि आपके पास दो से ज्यादा नेमसर्वर है तो आप Add More पर क्लिक करके और भी नेमसर्वर add करने के बॉक्स ला सकते हैं or उनमें अपने नेमसर्वर डिटेल को पेस्ट कर सकते हैं.

13. Hosting का नेम सर्वर Domain में पॉइंट कर देने के बाद अब आप Update Name Servers पर क्लिक करें.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

14. Update Name Servers पर क्लिक करने के बाद आपको The Name Server details have been successfully updated यह मैसेज दिखाई देगा इसका मतलब आपने पोस्टिंग का नेमसर्वर Domain में अच्छी तरह से ऐड कर दिए हैं.

Domain or Hosting, Domain or Hosting Connect, Domain or Hosting Connect कैसे करें, Hosting or Domain

15. Hosting का नेम सर्वर Domain में पॉइंट करने के बाद अब आप को कम से कम 12 से 24 घंटे का Wait करना है जिससे कि Domain or Hosting आपस में Connect हो जाए.

16. 12 से 24 घंटे में आपका Domain Hosting से Connect हो जाएगा और आपका यूआरएल work करने लगेगा.

WordPress Username Change कैसे करें

इस तरह से हम नेम सर्वर की मदद से Domain or Hosting को Connect कर सकते हैं और उसके बाद self-hosted वेबसाइट बहुत ही आसानी से बना सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हुई or जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + 10 =