Sabhi Facebook Friend Ko Ek Sath Unfriend Kaise Kare

होमइंटरनेटSabhi Facebook Friend Ko Ek Sath Unfriend Kaise Kare

सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में सभी facebook friend को एक साथ unfriend कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस post में लास्ट तक उसके बाद आप भी अपने सभी facebook friend को एक बार में unfriend जरूर कर पाएंगे.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

जब हम facebook में नया अकाउंट create करते हैं तो उस समय हमारे facebook अकाउंट में बिलकुल जीरो (00) friends होते हैं, और जैसे जैसे हम facebook का use करते जाते हैं वैसे वैसे हमारे facebook friends बढ़ते जाते हैं, क्योंकि हमारे पास बहुत सारी friend request आती रहती है और जिन्हें हम accept कर लेते हैं जिससे कि हमारे facebook friends बढ़ जाते हैं.

जब हम facebook यूज़ करते हैं तो ऐसा भी होता है कि जो हमारे friends हैं या हम जहां रहते हैं वहां के आसपास के लोगों को हम अपने facebook में Add कर लेते हैं या कभी-कभी हमें कोई रिलेटिव या friends का facebook अकाउंट देखता है तो हम उसे भी अपने अकाउंट में Add कर लेते हैं और ऐसे ही करते करते हम बहुत सारे facebook friend बना लेते हैं.

facebook friend बनाना Its Ok Its Not a Problem. प्रॉब्लम तो यह है कि हम ऐसे लोगों को भी friend बना लेते हैं जिन्हें हम जानते भी नहीं और फिर वही सब लाइक्स कमैंट्स एंड tagging प्रॉब्लम इसके कारण हम चाहते हैं कि क्यों ना अपनी friend लिस्ट को clean किया जाए और उसके बाद जो हमारे close friends हैं और जो रिलेटिव है सिर्फ उनको ही friend बनाए.

सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें

जब हम facebook friend clean करने की सोचते हैं या फिर सभी friend को unfriend करने की सोचते हैं तो हमारे सामने एक प्रॉब्लम और आ जाती है और यह प्रॉब्लम होती है सभी friend को एक एक करके unfriend करना, यदि आपके facebook अकाउंट में 200 या 300 या 400 friend है तो यह आपके लिए कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है आप थोड़ा थोड़ा करके आसानी से सभी friend को unfriend कर सकते हैं.

पर यदि आपके facebook अकाउंट में 4000 या 5000 friends है तो आपके लिए यह एक प्रॉब्लम की बात है क्योंकि इतने सारे friend को आप एक-एक करके तो unfriend नहीं कर सकते और यदि आप एक एक friend को unfriend करना भी चाहें तो इसमें आपको बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा और आप इस काम से बोर होकर unfriend करना छोड़ देंगे, और आप चाहेंगे की सभी friend को एक बार में ही unfriend कर देते हैं.

facebook में सभी friend को एक बार में unfriend करने के लिए कोई भी ऑप्शन या feature नहीं है जिससे कि हम सभी friend को एक क्लिक में या फिर एक बार में unfriend कर सके और अपनी friend लिस्ट को clean कर सकें तो हमारे सामने अब एक ही ऑप्शन बचता है और वह है सभी friend को एक एक करके unfriend करना और इसी में अपना बहुत सारा टाइम लगा देना.

Facebook में Tag Post को Hide कैसे करें / How to Hide All Tag Post

facebook में सभी friend को unfriend करने का ऑप्शन ना होने के बाद भी यदि आप सभी friend को एक ही बार में unfriend करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक chrome एक्सटेंशन की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम Toolkit for Fb है.

Toolkit for Fb एक्सटेंशन की मदद से हम बहुत ही आसानी से एक क्लिक में अपने सभी facebook friend को एक साथ में unfriends कर सकते हैं, टूल्कित फॉर एफबी एक्सटेंशन यूज करने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए और कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल होना चाहिए, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि Toolkit for Fb एक्सटेंशन की मदद से सभी facebook friend को एक बार में unfriend कैसे करते हैं.

सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें –

सभी facebook friend को एक साथ unfriend करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से follow करें उसके बाद आप भी अपने facebook अकाउंट के सभी friend को एक clean में अनशन जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Chrome browser ओपन करें.

2. Chrome browser ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर left साइड में Apps पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

3. Apps पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Web Store पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

4. Web Store पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Chrome Web Store ओपन हो जाएगा.

5. Chrome Web Store ओपन हो जाने के बाद आपको left साइड में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहां पर आप Toolkit for fb टाइप करें और Enter पर क्लिक करें.

Facebook group में poll create कैसे करें/ How to Create a Poll on Facebook

6. Toolkit for fb सर्च करने के बाद आपको Toolkit for fb एक्सटेंशन दिखाई देगा, आप यहां पर Toolkit for fb एक्सटेंशन के आगे वाले Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

7. Add to Chrome पर क्लिक करने के बाद एक छोटा popup window ओपन होगी आप यहां पर Add Extension पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

8. जैसे ही आप Add Extension पर क्लिक करेंगे Toolkit for fb एक्सटेंशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही डाउनलोडिंग कंपलीट होगी यह ऑटोमेटिक ही आपके Chrome browser में Add हो जाएगा.

9. Toolkit for fb एक्सटेंशन Chrome browser में add हो जाने के बाद अब आप न्यू टैब ओपन करें और उसमें अपना Facebook अकाउंट ओपन करें.

10. Facebook अकाउंट ओपन हो जाने के बाद अब आप Address bar के साइड में जो Toolkit for fb एक्सटेंशन है उस पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

11. Toolkit for fb एक्सटेंशन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Toolkit for fb एक्सटेंशन ओपन हो जाएगा.

12. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर स्क्रॉल करें और Unfriend all friends इस ऑप्शन को ढूंढें.

13. अब आप Unfriend all friends के नीचे वाले START TOOL ऑप्शन पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

14. Unfriend all friends के नीचे वाले START TOOL पर क्लिक करने के बाद Unfriend all friends टूल ओपन हो जाएगा.

15. अब आप यहां पर Select a time interval between requests के नीचे 1 to 5 seconds सिलेक्ट करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

16. अब आप यहां पर Select friends के नीचे SELECT ALL पर क्लिक करें, जिससे कि आपके सभी facebook friend सिलेक्ट हो जाएंगे.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

17. सभी friends को सिलेक्ट करने के बाद अब आप SUBMIT बटन पर क्लिक करें.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

18. अब आपके facebook friend unfriend होना शुरू हो जाएंगे.

Facebook Friend, Unfriend, सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें, सभी Facebook Friend Unfriend कैसे करें, Facebook Friend Unfriend

19. अब आप unfriend प्रोसेस को ऐसे ही चलने दें और उस tab को वैसे ही छोड़ दें.

20. सभी friend को unfriend होने में कुछ टाइम लग सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कितने facebook friend है आप के जितने ज्यादा facebook friend होंगे इस प्रोसेस में उतने ज्यादा टाइम लगेगा.

21. जब unfriend प्रोसेस सक्सेस हो जाए तो आप उस टैब को क्लोज कर सकते हैं.

22. अब आप अपनी facebook प्रोफाइल ओपन करें और अब देखें कि आपके कितने facebook friends बचे हैं अब आप देखेंगे कि आपके सभी facebook friend unfriend हो गए हैं.

Facebook Username Change कैसे करें / How to Change Username

इस प्रकार से Toolkit for Fb एक्सटेंशन का use करके हम अपने सभी facebook friend को एक क्लिक में unfriend कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comment करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next post में तब तक के लिए bye…

 

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 5 =