Facebook Group Ka URL Change kaise kare

होमफेसबुकFacebook Group Ka URL Change kaise kare

Facebook Group का URL Change कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Facebook Group URL Change कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने Facebook Group का URL Change जरूर कर पाएंगे.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

Facebook Group को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए या अपने Facebook Group को डायरेक्ट URL के जरिए ओपन करने के लिए हमें अपने Facebook Group का URL या लिंक पता होना बहुत जरूरी है ताकि हम उसे आसानी से शेयर या ओपन कर पाए.

जब हम Facebook में कोई भी Group क्रिएट करते हैं तो उस समय हमें अपने Facebook Group का एक लिंक मिलता है जिसे URL भी कहते हैं इस लिंक या URL की मदद से हम अपने Group को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और लिंक को डायरेक्ट एड्रेस बार में टाइप करके Group ओपन कर सकते हैं.

जब हम Facebook में Group बनाते हैं तो उस समय हमें एक डिफॉल्ट URL मिलता है जो कुछ इस तरह का दिखाई देता है https://www.facebook.com/groups/1249837521705448 इस तरह का URL या लिंक याद करना बहुत कठिन होता है और जब हमें अपने Group को शेयर करना होता है तो हमें बार-बार ब्राउज़र में अपने Group को ओपन करना होता है उसके बाद हम लिंक को कॉपी करते हैं और उसके बाद ही शेयर कर पाते हैं.

सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें

पर यदि हम चाहे तो अपने Facebook Group का URL को कस्टमाइज कर सकते हैं और URL को कुछ इस तरह का बना सकते हैं https://www.facebook.com/groups/reehinditrick इस तरह का URL या लिंक को याद करना आसान होता है इसे हम आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक का यूज करके भी अपने Facebook Group को ओपन कर सकते हैं.

अपने Facebook Group का URL Change करने के लिए हम कंप्यूटर का यूज करेंगे यदि आप मोबाइल डिवाइस का यूज करते हुए Facebook Group का युवा रंग Change करना चाहेंगे तो शायद यह वर्क नहीं करेगा इस ट्रक को पूरी तरह से यूज करने के लिए आपको कंप्यूटर का यूज करना होगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने Facebook Group का URL Change कैसे करना है.

Facebook Group का URL Change कैसे करें –

अपने Facebook Group का URL और लिंक Change करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Facebook Group के URL को Change जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर ओपन करें.

2. क्रोम ब्राउजर ओपन हो जाने के बाद अब आप अपने क्रोम ब्राउजर में Facebook ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें facebook.com

3. क्रोम ब्राउजर में Facebook ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर अपने Facebook अकाउंट से लॉगिन करें.

सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें

4. लॉगइन हो जाने के बाद अब आप अपना Facebook Group ओपन करें.

5. Facebook Group ओपन हो जाने के बाद अब आपका जो Group thumbnail या Group इमेज है उसके नीचे आपको •••More दिखाई देगा अब आप •••More के ऑप्शन पर क्लिक करें.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

6. अब आपको यहां पर Edit group settings पर क्लिक करना है.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

7. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में Facebook Group सेटिंग्स ओपन हो जाएंगे अब आपको scroll करके Web address सेक्शन में जाना है.

8. अब आप यहां पर Customise address पर क्लिक करें.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

9. अब आप Facebook.com/groups/ के बाद जो भी URL सेट करना चाहते हैं यहां पर बॉक्स पर टाइप करें.

10. बॉक्स में URL टाइप करने के बाद अब आप Customise Address पर क्लिक करें.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

11. अब आप यहां पर देखेंगे कि आपका जो Group URL है वह Change हो चुका है और अब आपको यहां पर आपका जो Group का URL है वह दिखाई दे रहा है.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

12. अब आप इस scroll करें और सबसे नीचे जाएं और उसके बाद Save पर क्लिक करें.

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

13. अब आपके Facebook Group का URL सक्सेसफुली Change हो चुका है.

14. अब आप इस URL का यूज शेयर और डायरेक्ट Group ओपन करने के लिए यूज कर सकते हैं.

Facebook में Tag Post को Hide कैसे करें / How to Hide All Tag Post

इस तरह से हम अपने Facebook Group का URL Change कर सकते हैं और अपनी पसंद का Group URL सेट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें, URL Change, Facebook Group URL Change, Facebook Group का URL Change, Facebook Group, Facebook Group का URL Change कैसे करें

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × one =