Facebook Username Change Kaise Kare

होमफेसबुकFacebook Username Change Kaise Kare

Facebook Username Change कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस post में Facebook username के बारे में बताऊंगा Facebook username क्या होता है और Facebook username change कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।

facebook username change, change username, fb username, usename change kaise kare

दोस्तों मैंने पिछले कुछ दिन से Mobile से Facebook username change करने के लिए बहुत try किया था पर मुझे ऐसा कोई Option मिल नहीं रहा था जिससे मैं Mobile से Facebook username change कर सकूं पर कुछ दिन पहले मुझे एक ऐसा Option मिल गया है जिससे हम Mobile से Facebook username change कर सकते हैं।

वैसे Username के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे Facebook में सभी का एक अलग Username होता है और सभी users की पहचान भी Username के द्वारा की जाती है क्योंकि Facebook में एक ही नाम पर बहुत सारे लोग होते हैं इसीलिए उनकी पहचान करने के लिए Facebook एक Username provide करती हैं।

Facebook group में poll create कैसे करें/ How to Create a Poll on Facebook

Custom username बनाने से हम अपनी profile किसी से भी share कर सकते हैं Example हम कभी किसी को बोलेंगे कि मुझे Facebook में Request करना तो हम जिसको भी बोलेंगे वह हमारा नाम Search करेगा पर जब हमारा नाम सर्च करेगा तो उसे Result में बहुत सारे नाम दिखाई देंगे और कभी-कभी तो इतने सारे Name आते हैं कि किसी को ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है पर यदि Username से ढूंढा जाए या फिर Username को Search box में Search किया जाए तो उसकी ID सामने आ जाती है।

अब आप भी अपनी Facebook id का Username change करना चाहेंगे या अपनी पसंद का Custom username set करना चाहेंगे तो चलिए दोस्तों start करते हैं और Facebook में अपनी पसंद का username set करते हैं।

Facebook Username Change कैसे करें –

Facebook username Change करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी Steps को ठीक से Follow करना होगा उसके बाद आप भी अपनी Facebook Username change जरुर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप Play Store पर जाएं और यहां से Facebook Messenger app download कर लिजिए।

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / How to Sharing Internet With Bluetooth

2. अब Messenger में अपनी Facebook ID से लॉगिन करें।

3. Messenger ओपन हो जाने के बाद Contact के icon पर क्लिक करें जहां पर आप की Profile होती है।

facebook username change, change username, fb username, usename change kaise kare

4. अब आपको Profile pic और Name के नीचे Username दिखाई देगा उस पर Click करें।

facebook username change, change username, fb username, usename change kaise kare

5. Username पर Click करने के बाद आपको दो Option दिखाई देंगे Edit username और Copy link तो आप Edit username पर Click करें।

facebook username change, change username, fb username, usename change kaise kare

6. अब यहां पर Edit username page ओपन होगा यहां पर आप पहले से Add username को Delete कर दीजिए और अपनी पसंद का Custom username type करें।

7. जो Username आपने Type किया है यदि वह Username available होगा तो ऊपर का Right का Icon highlight हो जाएगा।

8. Username available हो जाने पर Right (√) के Icon पर Click करें और अपना Username को Save कर दीजिए।

facebook username change, change username, fb username, usename change kaise kare

9. अब आप किसी other ID से सिर्फ आपका Username search कीजिए तो आपको Search result में आपकी Facebook ID दिखाई देगी।

अब अपने Facebook Username Change कर लिया है आप अपनी Profile link को किसी को भी Share भी कर सकते हैं आपके Profile link कुछ इस प्रकार होगा https://www.facebook.com/yourusername इस type से आपका Facebook प्रोफाइल URL होगा Example में मैं अपना Profile URL बता रहा हूं https://www.facebook.com/reeteshch31

अब आप इस type से अपनी Facebook profile URL किसी से भी Share कर सकते हैं जब कोई आपके दिये URLपर क्लिक करेंगे तो उनके सामने आपकी Profile name show हो जाएगा।

Android Mobile में Mobile Number Blacklist में कैसे डालें

Friends आपको यह Post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई Problem आये तो आप Comments करना मैं आपकी Help जरुर करुंगा, Next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये bye…

Tags :-

facebook username change, change username, fb username, usename change kaise kare, username change kaise karte hai.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 4 =