Form Kaise Banaye (Create Google Forms)

होमइंटरनेटForm Kaise Banaye (Create Google Forms)

Form कैसे बनाएं (Create Google Forms)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Google Form क्या है और Form कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी एक अच्छा फॉर्म जरूर बना पाएंगे.

Form,  Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं


ऑनलाइन information Receive (Collect) करने के लिए फॉर्म बहुत ही इंपॉर्टेंट हो गया है फॉर्म की मदद से हम एक ही टाइम में अलग-अलग लोगों का डाटा Receive (Collect) कर सकते हैं.

फॉर्म का use फीडबैक लेने के लिए, ऑनलाइन सर्वे के लिए, कांटेक्ट के लिए, रजिस्ट्रेशन के लिए और इवेंट रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाता है, यदि आपको भी फार्म बनाने की जरूरत है तो आप सही पोस्ट में आए हैं आज मैं आपको फॉर्म बनाने की पूरी जानकारी देने वाला हूं परंतु उससे पहले जान लेते हैं कि Google Form क्या है.

Google Form क्या है –

Google Form एक ऐसा Platform है जहां पर हम फ्री में अपना Form Create कर सकते हैं, Google Form बनाने के बाद हम अपने फॉर्म को सोशल मीडिया अकाउंट में, ईमेल में शेयर कर सकते हैं और फॉर्म का यूआरएल अपनी वेबसाइट में भी Add कर सकते हैं ताकि कोई भी हमारा फॉर्म में रजिस्टर या अपना Response दे सके.

Google फॉर्म एक Easy और Simple टूल है यहां पर कोई भी पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के लिए आसानी से फॉर्म बना सकते हैं, Google Form में फॉर्म बनाने के लिए हमें किसी भी टाइप की कोडिंग की जरूरत नहीं होती है हम बिना कोडिंग नॉलेज भी आसानी से Google Form के जरिए अपना फॉर्म बना सकते हैं.

Promotion क्या है Online Promotion कैसे करें

फॉर्म हो या फिर फोटो और वीडियो ऑनलाइन कुछ भी स्टोर करने के लिए हमें ऑनलाइन स्टोरेज की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम ऑनलाइन जो भी चीजें देखते हैं वह कहीं ना कहीं स्टोर जरूर होती है और अपने Google Form को स्टोर करने के लिए Google ड्राइव का यूज किया जाता है.

Google Form हमारे Google ड्राइव से कनेक्ट होता है और Google Form के जरिए हम जब कोई फॉर्म में बनाते हैं तो हमारा Form Google Drive में स्टोर होता है या सेव हो जाता है, और इसके साथ ही Google टाइप से ही हम फॉर्म को Edit और फॉर्म में आए Response को देख सकते हैं, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि Google Form का यूज करके फॉर्म कैसे बनाते हैं.

Form कैसे बनाएं –

अपनी वेबसाइट के लिए या किसी दूसरे Work के लिए Google Form से फॉर्म बनाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना फॉर्म जरूर बना पाएंगे.

1. सबसे पहले आप Google Form वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – Google Form

2. Google Form ओपन हो जाने के बाद आप यहां पर plus (+) आईकॉन के ऊपर अपना माउस कर ले जाएं.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

3. अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें जिससे कि New Form ओपन हो जाएगा.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

3. New Form ओपन हो जाने के बाद अब हमें यहां पर फॉर्म बनाना होगा उससे पहले हम यहां कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं ताकि हमें आसानी हो.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

A. Add Questions – + (Plus) आइकॉन पर क्लिक करके हम Questions Add कर सकते हैं.

B. Import Questions – दूसरा ऑप्शन का यूज करके हम Questions को Import कर सकते हैं.

C. Add Title and Description – Tt के आइकॉन पर क्लिक करके आप Title और Description Add कर सकते हैं.

D. Add Image – Image के आइकॉन पर क्लिक करके आप फॉर्म में Image Upload कर सकते हैं.

E. Add Video – Videoआइकॉन पर क्लिक करके आप फॉर्म में YouTube Videos Add कर सकते हैं..

F. Add Section – लास्ट वाले Double Line आइकॉन पर क्लिक करके हम Form में Section Add कर सकते हैं.

4. Form बनाने के लिए सबसे पहले हमें फॉर्म का Title और Description देना है तो Untitle form पर क्लिक करें और Title में फॉर्म का नाम लिखें और Description में आप अपने फॉर्म के बारे में लिख सकते हैं.

Backlink क्या है – Types and Benefits of Backlinks

5. Title description add करने के बाद अब हमें पहले से एक Question बॉक्स मिलेगा तो हमें इसमें Question टाइप करना है Untitled Question पर क्लिक करके आप अपना Question यहां पर लिख सकते हैं.

6. Question टाइप करने के बाद वही साइड में आपको एक Down Arrow (▼) दिखाई देगी जिसमें आप Answer टाइप Select कर सकते हैं कि आपको Answer किस टाइप से चाहिए पैराग्राफ में चाहिए Short Paragraph में चाहिए या Choice select करके चाहिए.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

7. अब आप यहां पर Answer टाइप सिलेक्ट करें मैं यहां पर Paragraph सिलेक्ट कर रहा हूं.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

8. Paragraph सिलेक्ट करने के बाद अब जो भी यूजर फॉर्म भरेंगे वह अपना Response Paragraph में दे सकते हैं.

9. Question Form के नीचे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे कॉपी बटन का यूज करके आप Question Form को कॉपी कर सकते हैं, डिलीट बटन का यूज करके आप Question Form डिलीट कर सकते हैं, Required ऑप्शन को इनेबल कर के आप उस क्वेश्चन को जरूरी बना सकते हैं जब तक यूजेस उस Questionन का Ans नहीं देंगे वह फार्म सबमिट नहीं कर पाएंगे.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

10. अब हमें New Questions Add करना है तो हमें पहले प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना होगा जिससे कि Questions Form Add हो जाएगा.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

11. Image आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म में Image add कर सकते हैं.

12. Video आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म में YouTube video add कर सकते हैं.

13. Double line आइकॉन पर क्लिक करके आप फॉर्म में अलग-अलग सेक्शन Create कर सकते हैं.

14. Question बॉक्स या किसी भी बॉक्स को अपनी जगह से Move करके ऊपर नीचे ले जाने के लिए आप सबसे पहले उस बॉक्स पर क्लिक करें उसके बाद आपको ऊपर 6 डॉट दिखाई देगी उन डॉट मैं क्लिक रखकर आप बॉक्स को ऊपर नीचे कर सकते हैं.

एक अच्छी Guest Post कैसे लिखें

15. अब आप फॉर्म में Title box, question box, image, video और section इन सभी फीचर्स का यूज करके एक अच्छा Form क्रिएट कर सकते हैं.

16. Form बन जाने के बाद अब हमें फॉर्म का थीम (Color) सेट करना है.

17. अब आप ऊपर थीम आइकॉन पर क्लिक करें और अपने Form का Color चेंज करें.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

18. Form बन जाने के बाद अब आप Send पर क्लिक करें.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

19. अब यदि आप फॉर्म को ईमेल से किसी को Send करना चाहे तो आप उसकी ईमेल id यहां पर टाइप करके Send पर क्लिक कर दें वह Form Send हो जाएगा.

20. अब यदि आप अपने फॉर्म का Link शेयर करना चाहते हैं या बनाना चाहते हैं तो आप Link बटन पर क्लिक करें.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

21. अब आपको यहां पर एक link दिखाई देगा जिसे आपको कॉपी करना है और आप उसे जहां चाहे वहां पर शेयर कर सकते हैं यह आपका Form का link है लिंक कॉपी करने के बाद अब आप ऊपर कट (X) बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

22. अब आप कॉपी किए गए link को New Tab में ओपन करें.

23. जैसे ही आप link New Tab में ओपन करेंगे Form ओपन हो जाएगा और जैसे सभी लोगों को दिखाई देगा आपको भी वैसा ही दिखाई देगा यहां से आप डिटेल ऐड करके Submit भी कर सकते हैं.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

24. अब जो भी यूजेस आपका फॉर्म भरकर Submit करना चाहेंगे Google अकाउंट में लॉगिन करके फॉर्म सबमिट कर पाएंगे

25. अब हमने सक्सेसफुली Google Form की मदद से अपना फॉर्म बना लिए हैं.

इस तरह से हम Google Form टूल का यूज करके अपने लिए पर्सनल और प्रोफेशनल फॉर्म बना सकते हैं और उसे वेबसाइट में ऐड करके या सोशल मीडिया में शेयर करके बहुत सारे लोगों से एक साथ डाटा कलेक्ट कर सकते हैं.

Google Form Response Check कैसे करें –

Google Form बनाने के बाद और फॉर्म को सोशल मीडिया और वेबसाइट में शेयर करने के बाद अब हमें यह भी चेक करना होगा कि हमारे फोन में किन-किन लोगों ने क्या क्या Response किए है तो फॉर्म का Response चेक करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें.

1. Google Form में Response चेक करने के लिए सबसे पहले हमें Google फॉर्म ओपन करना होगा उसके बाद हम अपने फॉर्म में आए सभी Response को देख पाएंगे.

2. सबसे पहले आप Google Form वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – Google Form

3. Google Form वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर वह सभी फॉर्म दिखाई देंगे जो भी आप ने बनाए हैं तो आप जिस Form का Response देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

4. अब आप की Screen में आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Responses पर क्लिक करें.

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

5. अब आपकी स्क्रीन में आपके फॉर्म में आए Response ओपन हो जाएंगे आप यहां से सभी Response को चेक कर सकते हैं .

Form, Google Form, Google Form क्या, Form कैसे बनाएं, Google फॉर्म क्या है और फॉर्म कैसे बनाएं

6. अब हमने अपने Google Form में आए Response को सक्सेसफुली Check कर लिए हैं.

Windows Animation Disable कैसे करें / Speed Up Your Computer

इस तरह से हम Google Form का यूज करके अपने लिए Form बना सकते हैं और अपने फॉर्म में आए हुए सभी Response को check भी कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 − 3 =