Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

होमगेमिंगFree Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Free Fire खेलते समय Fast Gloo Wall जरूर लगा पाएंगे.

Free Fire में Fast Gloo Wall, Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं, Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

Free Fire में अपने ऑपोजिट एनिमी की गोलियों से बचने के लिए Gloo Wall एक बहुत ही अच्छी चीज है जल्दी से यदि हम Gloo Wall लगा सकते हैं तो हम एनिमी की बहुत सारी गोलियों को अपने तक आने से रोक सकते हैं और हम Gloo Wall के पीछे छुप सकते हैं.

यदि हम गेम खेलते समय पूरे ध्यान से रहें और सामने वाले एनिमी से फाइट करते समय टाइम टाइम में और सही जगह पर Gloo Wall लगाते रहे तो हम बहुत ही आसानी से Free Fire में मैच जीत सकते हैं.

Free Fire एक बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें सभी टीम मैच जीतने के इरादे से उतरती है और चाहते हैं कि वही टीम ही लास्ट तक टिकी रहे और जीत उनको मिले ऐसे में सभी प्लेयर जीत हासिल करने के लिए उनसे जो बन पड़े वह करते हैं.

कंप्यूटर में Free Fire Game कैसे खेले

Free Fire में गेम जीतने के लिए जैसे की गन, ग्रेनेड और Medicate, जरूरी होते हैं उसी तरह Free Fire गेम को अच्छी तरह से जीतने के लिए Gloo Wall भी बहुत जरूरी होता है.

Gloo Wall को बहुत अच्छे से उपयोग करके हम बहुत अच्छे से Free Fire में जीत हासिल कर सकते हैं परंतु इसके लिए हमें बहुत Fast Gloo Wall लगाना सीखना होगा इसके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स की होती है जिनको अपनाकर हम Gloo Wall लगाने की स्पीड को Fast कर सकते हैं.

Free Fire में हम Gloo Wall की अलग Slot ला सकते हैं और इसे हम अपने अनुसार जहां सेट करना चाहे सेट कर सकते हैं और उस स्लॉट में सिर्फ Gloo Wall ही होती है जिससे कि हमे Gloo Wall लगाने में आसानी होती है.

Mobile Game Computer में कैसे खेले

जब हम शुरू शुरू में Free Fire खेलना शुरू करते हैं तो Free Fire में कुछ ऐसी सेटिंग्स होती है जो डिफ़ॉल्ट रूप से आती है और ऐसे ही Gloo Wall की भी सेटिंग होती है जो डिफॉल्ट ही आती है मतलब हमें अलग से Gloo Wall का स्लॉट नहीं मिलता है Gloo Wall हमें ग्रेनेट के स्लॉट में ही देखने को मिलती है और एक ही स्लॉट में हमें बहुत सारी चीजें रखना पड़ता है जैसे कि granite और Gloo Wall.

जब हमें ग्रेनेड और Gloo Wall जैसी बहुत सारी चीजों के लिए एक ही शॉर्ट मिलता है तो हमें जब भी Gloo Wall यूज करना होता है तो हमें ग्लोबल सिलेक्ट करना पड़ता है और जब भी ग्रेनेड यूज करना होता है तो ग्रेनाइट सिलेक्ट करना पड़ता है ऐसे ही हमें बार-बार सेलेक्ट करना पड़ता है जिसमें हमें काफी समय लग जाता है परंतु हम Free Fire में दो ग्रेनाइट स्लॉट ला सकते हैं जिसमें से एक होता है ग्रेनेड और बाकी इक्विपमेंट और दूसरे स्लॉट में सिर्फ Gloo Wall होता है जिसके कारण हम गेम खेलते समय बहुत ही जल्दी Gloo Wall लगा पाते हैं.

Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं –

Free Fire गेम खेलते समय Fast Gloo Wall लगाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Free Fire में 2 granite slot ला सकते हैं जिनका उपयोग करके आप एक प्लॉट में ग्लोबल रख सकते हैं जिससे आप बहुत ही Fast Gloo Wall लगा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Free Fire गेम ओपन करें.

कंप्यूटर में गेम कैसे खेलें

2. Free Fire गेम ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर Settings के आइकॉन पर क्लिक करें.

Free Fire में Fast Gloo Wall, Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं, Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

3. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर वेबसाइट में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर CONTROLS पर क्लिक करें.

Free Fire में Fast Gloo Wall, Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं, Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

4. CONTROLS पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप यहां पर Grenade Slot के आगे Double slot पर क्लिक करें.

Free Fire में Fast Gloo Wall, Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं, Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

5. अब आप देखेंगे कि अब आपको दो ग्रेनाइट स्लॉट दिखाई देंगे जिसमें से 1 स्लॉट होगा ग्रेनेड और बाकी चीजों के लिए और एक स्लॉट होगा Gloo Wall के लिए.

Free Fire में Fast Gloo Wall, Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं, Fast Gloo Wall कैसे लगाएं

6. कंट्रोल customizer के में जाकर आप Gloo Wall को जहां ले जा कर रखना चाहे रख सकते हैं ताकि आप उसे जल्द से जल्द लगा सकें

7. अब हमने सक्सेसफुली Free Fire में Gloo Wall का स्लॉट ला लिए हैं जिससे कि हम गेम खेलते समय बहुत जल्दी से Gloo Wall लगा पाएंगे.

Computer Me Screenshot Kaise Nikale

इस तरह से हम Free Fire में Gloo Wall का अलग स्लॉट ला सकते हैं जिससे कि Gloo Wall के लिए सिर्फ सिंगल स्लॉट होगा और गेम खेलते समय हम Free Fire में Fast Gloo Wall लगा पाएंगे.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + 1 =