Gallery Vault App Ko Calculator Me Hide Kaise Kare

होमएंड्रॉयडGallery Vault App Ko Calculator Me Hide Kaise Kare

Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Gallery Vault App के आइकॉन को Hide जरूर कर पाएंगे.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

Gallery Vault App के बारे में तो आप जानते ही होंगे यदि नहीं जानते तो Don’t worry मैं बता देता हूं, Gallery Vault App का यूज हम अपने मोबाइल के वीडियोस और फोटोस को Hide करने के लिए करते हैं या फिर Simple रूप से कहे तो Gallery Vault App में हम अपने पर्सनल डाटा को Hide करके रखते हैं.

Gallery Vault App यूज कैसे करते हैं इसके लिए मैंने “फोटो और वीडियोस को Hide कैसे करते हैं” इसके लिए पहले ही एक पोस्ट लिख चुका हूं, आप इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को जरूर पढ़ें जिससे कि आप अपने पर्सनल फोटो और Video को Hide कर पाएंगे.

Gallery Vault App का यूज करके हम अपने वीडियोस और फोटोस को Hide तो कर देते हैं परंतु आजकल सभी लोग Gallery Vault App के बारे में जानते हैं और वह जानते हैं कि इसमें हम फोटो और वीडियो को Hide करके रखते हैं इसलिए जब कोई हमारा करीबी दोस्त या रिश्तेदार हमारे मोबाइल में Gallery Vault App देखता है तो वह समझ जात है इसमें जरूर कुछ ना कुछ Hide करके रखा गया है, इससे बचने के लिए हम Gallery Vault App को Calculator में Hide कर सकते हैं.

Glide Typing क्या है (What is Glide Typing)

दोस्तों आपने सही पढ़ा है मैंने यहां पर Gallery Vault App को Calculator में Hide करने के बारे में ही बोला हूं, जिस तरह से हम Gallery Vault App में फोटो और वीडियो को Hide करते हैं जिससे कि वह Gallery में दिखाई नहीं देते हैं उसी तरह से हम Gallery Vault App को भी कैल्क्यूलेटर में Hide कर देते हैं जिससे कि वह App मेनू में दिखाई नहीं देता है.

जब हम Gallery Vault App के आइकॉन को कैल्क्यूलेटर में Hide कर देते हैं या कैल्क्यूलेटर के आइकॉन से बदल देते हैं तो हमारे मोबाइल में Gallery Vault का App दिखाई नहीं देता है बल्कि उसके बदले Gcalculator नाम का App दिखाई देता है.

Gallery Vault App के आइकॉन को Hide करने पर वह Gcalculator नाम के आइकॉन में बदल जाता है और जब भी कोई Gcalculator App पर क्लिप करते हैं तो कैल्क्यूलेटर ही ओपन होता है डायरेक्टली Gallery Vault ओपन नहीं होता है.

Gallery Vault App को Gcalculator में Hide करने के बाद Gallery Vault App को ओपन करने के लिए भी एक ट्रिक का यूज किया जाता है जो कि हम आगे उसके बारे में जानेंगे,परंतु उससे पहले जानते हैं कि Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करते हैं.

Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें –

Gallery Vault App को कैल्क्यूलेटरमें Hide करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में Gallery Vault App को Calculator में Hide जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Apps Menu में जाएं जहां पर आपको सभी Apps दिखाई देंगे.

2. अब आपको यहां पर Gallery Vault App भी दिखाई देगा तो आप उसे ओपन करें.

Glide Typing कैसे करें

3. Gallery vault App ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर यूजर (👤) आइकॉन पर क्लिक करें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

4. अब आप यहां पर Icon Disguise पर क्लिक करें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

5. अब आप Icon Disguise ऑप्शन को Enable (ON) करें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

6. अब आपके मोबाइल में एक छोटी सी विंडो ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर TRY पर क्लिक करें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

7. अब आपको यहां पर Long press to calculator logo to open gallery vault app दिखाई देगा तो आप यहां पर GOT IT पर क्लिक करें.

8. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन में Calculator दिखाई देगा और उसके ऊपर Calculator आइकॉन (Logo) भी दिखाई देगा तो आप Calculator आइकॉन को 5 से 6 सेकेंड तक दबाकर रखें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

9. अब आपको यहां पर Tried Successfully का मैसेज दिखाई देगा तो आप यहां पर ENABLE NOW पर क्लिक करें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

10. अब आप अपने मोबाइल में Apps Menu ओपन करें जहां पर सभी इंस्टॉल Apps दिखाई देते हैं अब आप देखेंगे कि आपको यहां पर Gallery Vault App की जगह पर Gcalculator नाम का App दिखाई देगा.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

11. अब हमने सक्सेसफुली gallery Vault App को कैल्क्यूलेटर में Hide कर लिए हैं.

12. अब जब भी कोई Gcalculator मैं क्लिक करेंगे तो स्क्रीन में कैल्क्यूलेटर ओपन हो जाएगा.

Google Drive Use कैसे करें

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Gallery Vault App को Calculator में Hide कर सकते हैं और Gallery Vault App के अंदर Hide किए गए डाटा को और भी ज्यादा secure बना सकते हैं.

Gcalculator से Gallery Vault App को ओपन कैसे करें –

कैल्क्यूलेटर से Gallery Vault App को ओपन करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Gallery वाले App को ओपन करके उसके अंदर के डाटा को देख पाएंगे.

1. सबसे पहले आप Gcalculator पर क्लिक करें.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

2. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन में Gcalculator ओपन हो जाएगा.

3. अब यहां पर आपको ऊपर Calculator का आइकॉन दिखाई देगा तो आप उस को 5 से 6 सेकंड तक दबाकर रखें.
5. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन में Gallery Vault App ओपन हो जाएगा.

Calculator, Gallery Vault App, Calculator में Hide कैसे करें , Gallery Vault App को Calculator में Hide कैसे करें , app hide kaise kare

6. अब आपको यहां पर अपने Gallery Vault App का पासवर्ड डालना है जिससे कि आपका Gallery Vault App पूरी तरह से ओपन हो जाएगा.

7. अब हमने सक्सेसफुली Gallery Vault App को Gcalculator से ओपन कर लिए हैं.

GFX Tool क्या है (What is GFX Tool)

इस तरह से हम अपने Gallery Vault App को Calculator मैं Hide करने के बाद Gcalculator से Gallery Vault App को ओपन कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी Help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 9 =