Gallery Vault App Hide Kaise Kare

होमएंड्रॉयडGallery Vault App Hide Kaise Kare

Gallery Vault App Hide कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Gallery Vault App Hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने जाने की Gallery Vault App का यूज करके हम अपने पर्सनल फोटो और वीडियो को Hide कैसे कर सकते हैं, यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो पहले आप “मोबाइल में फोटो और वीडियोस को Hide कैसे करते हैं” इस पोस्ट को जरुर पढ़ें उसके बाद इस पोस्ट को कंटिन्यू करें.

हम अपने पर्सनल फोटो और वीडियोस को Gallery Vault App में Hide करके रखते हैं ताकि हमारे पर्सनल फोटो और वीडियो को कोई और ना देख पाए, जिस तरह हम अपने फोटो और वीडियो को Hide करते हैं उसी तरह हम Gallery Vault App को भी Hide करके रख सकते हैं ताकि कोई यह ना जान सके कि हमारे मोबाइल में Gallery Vault App है या नहीं.

जब हम अपने मोबाइल में Gallery Vault App Hide कर देते हैं तो उसका icon हमारे Apps मेनू में दिखाई नहीं देता है इसके जब कोई हमारा मोबाइल चलाता है तो उसे पता नहीं चलता है कि हमारे मोबाइल में Gallery Vault App है या नहीं.

Mobile Keyboard का Size Change कैसे करें

आजकल हर कोई Gallery Vault App के बारे में जानता है सभी को पता है कि हम इसमें फोटो और वीडियो को Hide करके रख सकते हैं जब कोई हमारे मोबाइल में इस App को देखता है तो वह आसानी से समझ जाता है कि हमने इसमें जरूर कुछ ना कुछ छिपा कर रखे हैं और वह किसी ना किसी तरह से उसमें जो भी कुछ रखा है उसे देखने की कोशिश करते हैं या फिर हमें ओपन करने के लिए मनाते हैं.

परंतु यदि किसी को Gallery Vault App का icon दिखाई ही ना दे तो किसी को पता ही नहीं चलेगा कि हमारे मोबाइल में Gallery Vault App भी है और ऐसा हम Gallery Vault App को Hide करके कर सकते हैं जब हम Gallery Vault App के icon को Hide करेंगे तो वह मोबाइल के App मेनू में दिखाई नहीं देगा.

Gallery Vault App को Hide करके या फिर Gallery Vault आइकन को Hide करके हम अपने पर्सनल डाटा की सिक्योरिटी को और भी बढ़ा सकते हैं और उसे और भी ज्यादा सेफ और सिक्योर कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि अपने मोबाइल में Gallery Vault App को Hide कैसे करते हैं.

Gallery Vault App Hide कैसे करें –

Gallery Vault App Hide करने के लिए आगे बताएगा यह सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Gallery Vault App को Hide जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Gallery Vault App ओपन करें.

2. App ओपन हो जाने के बाद अब आप Contact icon पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

3. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Setting पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

4. अब आप यहां पर Hide Icon पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

5. अब आपको यहां पर कहा जाएगा Hide Icon यह फीचर्स कुछ डिवाइस में ठीक से Work नहीं करता है तो आप यहां पर STILL USE पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

6. अब आप यहां पर Launch by Manage Space or Clean Storage button के नीचे वाले TRY ऑप्शन पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

7. अब आपके मोबाइल में मोबाइल Setting ओपन हो जाएगी, आप यहां पर Apps पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

8. अब आप यहां पर See all apps पर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी applications की लिस्ट दिखाई देगी.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

9. अब आप यहां पर Gallery Vault app पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

10. Gallery Vault App पर क्लिक करने के बाद अब आप यहां पर Storage पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

11. अब आपको यहां पर Clear Storage या Clean Storage या Manage Space तीनों में से जो भी दिखाई दे उस पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

12. जैसे ही आप Clear Storage या Clean Storage या Manage Space तीनों में से किसी पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में Gallery Vault App ओपन हो जाएगा.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

13. अब आप यहां पर अपने Gallery Vault App का पासवर्ड डालें और इसे ओपन करें.

14. Vault App ओपन हो जाने के बाद अब आप फिर से Contact icon पर क्लिक करें, उसके बाद Settings पर क्लिक करें, और फिर Hide Icon पर क्लिक करें.

15. अब आप यहां से Hide Icon फीचर को इनेबल कर दीजिए.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

16. अब आपके मोबाइल में एक छोटी सी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें लिखा होगा Hide App Icon Successfully तो अब आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

17. अब आप अपने मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट करें जैसे ही आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करेंगे और आपका मोबाइल चालू हो जाएगा तो आपको Gallery Vault App का icon दिखाई देना बंद हो जाएगा.

18. अब हमने Gallery Vault App को सक्सेसफुली Hide कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Gallery Vault App को Hide कर सकते हैं पर दोस्तो अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है, हमने Gallery Vault App को तो Hide कर लिए हैं पर यदि जब हमें इसे ओपन करना होगा तो हम इसे ओपन कैसे करेंगे.

App Hide करने के बाद Gallery Vault ओपन कैसे करें –

Gallery Vault App Hide करने के बाद इसे ओपन करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें, उसके बाद आप भी App को Hide करने के बाद इसे ओपन जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Settings ओपन करें.

मोबाइल Keyboard में Background Photo Set कैसे करें

2. मोबाइल Settings ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Apps पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

3. अब आप यहां पर See all apps पर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी applications की लिस्ट दिखाई देगी.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

4. अब आप यहां पर Gallery Vault app पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

5. Gallery Vault App पर क्लिक करने के बाद अब आप यहां पर Storage पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

6. अब आपको यहां पर Clear Storage या Clean Storage या Manage Space तीनों में से जो भी दिखाई दे उस पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

7. जैसे ही आप Clear Storage या Clean Storage या Manage Space तीनों में से किसी पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में Gallery Vault App ओपन हो जाएगा.

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare

8. अब आप यहां पर अपने Gallery Vault App का पासवर्ड डालें और इसे ओपन करें.

9. अब आपके मोबाइल में Gallery Vault App सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा.

Mobile Screen Lock कैसे तोड़े / Remove Screen Lock

इस तरह से हम Gallery Vault App Hide करने के बाद Gallery Vault App को फिर से ओपन कर सकते हैं उसे यूज कर सकते हैं और हमने जो भी डाटा को Hide करके रखे हैं उसे देख सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare, Gallery Vault App Hide, App Hide, Gallery Vault App Hide कैसे करें, Gallery Vault Hide, Gallery Vault App Hide kaise kare.

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × two =