Game Mode Kya Hai Or Gaming Mode Kyon Jaruri Hai

होमएंड्रॉयडGame Mode Kya Hai Or Gaming Mode Kyon Jaruri Hai

Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Game Mode क्या है और Gamers  के लिए Gaming Mode क्यों जरूरी है इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Game Mode, Gaming Mode, Game Mode क्या है, Gaming Mode क्यों जरूरी है, Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

कुछ समय पहले की बात है यदि हमें Game खेलना होता था तो हम सिर्फ Offline Game ही खेल पाते थे Offline Game वह होते हैं जिन्हें खेलने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है और यह बिना इंटरनेट के चलते हैं.

जब भी हम Offline Game खेलते हैं उस समय यदि हमारे पास कोई कॉल आ जाता है या मैसेज आ जाता है या फिर हमें कोई काम आ जाता है तो हम Offline Game को बड़ी आसानी से पाऊस और प्ले कर सकते थे.

कहने का मतलब है कि Offline Game को हम जब चाहे रोक सकते हैं और जब हमें फ्री टाइम मिले तो हम उसे वहीं से रिज्यूम करके फिर से प्ले कर सकते हैं मतलब कि हम Game को वहीं पर रोक सकते हैं और वहीं से चालू कर सकते हैं.

अब न्यू न्यू टेक्नोलॉजी के साथ टाइम बदल चुका है और नए Online Game डेवलप हो चुके हैं, Online Game के आ जाने से अब लोगों की पसंद भी बदल चुकी है और लगभग सभी लोग Online Game खेलना ज्यादा पसंद करते हैं.

PUBG Mobile Game के लिए 4 Best GFX Tool

अब जब हमें Online Gaming पसंद आने लगी है मल्टीप्लेयर्स Mode हमारे फेवरेट हो चुके हैं तो जब हम PUBG Mobile, Call of duty ऐसे Online games को खेलते हैं, तो हम इन Game को बीच में नहीं रोक सकते हैं यह ऐसे Game है जब तक Game पूरा खत्म ना हो जाए यह बीच में रुकते नहीं है.

जब हम कोई मल्टीप्लेयर Game जैसे कि PUBG Mobile, Call of duty ऐसे Online games को खेलते हैं, और यदि बीच में कहीं से हमारे मोबाइल में कोई नोटिफिकेशन आ जाती है या अचानक से किसी की कॉल आ जाती है तो हमारा मजा थोड़ा खराब हो जाता है.

जब हम अपने एंड्राइड मोबाइल में हैवी ग्राफिक्स Online Game प्ले करते हैं और उस टाइम यदि हमारे मोबाइल में कोई नोटिफिकेशन या फिर कॉल आ जाता है इस टाइम हमारे Game में lag देखने को मिलता है और बहुत बार तो हम Game से फोकस खो देते हैं इसी प्रॉब्लम से हमें बचाता है Game Mode.

Game Mode क्या है –

Game Mode का दूसरा नाम Gaming Mode भी है यह मोबाइल का ऐसा फीचर है जो कि आपका Gaming एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, यह आपके सिस्टम को ऑप्टिमाइज करके स्मूथ Gaming मैं मदद करता है और साथ ही साथ आपके मोबाइल में आने वाले नोटिफिकेशंस एंड कॉल्स को ऑटोमेटिक ही ब्लॉक कर देता है.

Game Mode, Gaming Mode, Game Mode क्या है, Gaming Mode क्यों जरूरी है, Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

Game Mode के और भी बहुत सारे फायदे हैं जो कि हम सभी के बारे में जानेंगे, और यह भी जानेंगे कि इस फीचर से हमें कितना फायदा हो सकता है तो चलिए जानते हैं Game Mode के फीचर्स के बारे में.

1. Optimize System Performance (Game Boost) –

Game Mode Gaming एक्सपीरियंस को इंप्रूव करने में ज्यादा ध्यान देता है और सिस्टम को Gaming के लिए ऑप्टिमाइज करता है इसीलिए मोबाइल की ज्यादा से ज्यादा रिसोर्सेज Gaming को देता है ताकि हम स्मूथ Gaming का मजा उठा सके.

2. Free Space –

Game Mode आपके मोबाइल में रनिंग टास्क या बैकग्राउंड में चल रहे सभी एप्लीकेशन को क्लोज कर के स्पेस फ्री करता है ताकि आपका Game high ग्राफिक्स में भी स्मूथली वर्क करता रहे.

3. Network Acceleration –

Game Mode Network को Accelerate करता है ताकि आप कम से कम पिंग में Game खेल सके, Online Game को स्मूथली प्ले करने के लिए हमें हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है गेम मोड बाकी सभी एप्लीकेशन को ज्यादा इंटरनेट ना देकर ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट आपके Game को प्रोवाइड करता है ताकि आपका Game स्मूथली रन करते रहे.

4. Message Do Not Disturb (Block Notification) –

Game Mode Game खेलने के दौरान आने वाले मैसेजेस और मिस्ड कॉल अलर्ट को ब्लॉक करता है ताकि यह Game खेलते हुए आपकी स्क्रीन पर ना आए.

5. Incoming Call Reject –

Game Mode Game खेलने के दौरान आने वाली इनकमिंग कॉल को ऑटोमेटिक ही रिजेक्ट कर देता है ताकि जब आप Game खेल है तो उस बीच आपको कोई भी कॉल करके डिस्टर्ब ना करें और आप ठीक से Gaming में फोकस कर सकें.

इनकमिंग कॉल रिजेक्ट यह एक बहुत ही इंपॉर्टेंट फीचर है और इससे आपको बहुत ही सोच समझकर यूज़ करना है मान लो यदि आप नहीं चाहते कि आपके पास किसी का भी कॉल आए Game खेलते टाइम तो आप इसे इनेबल कर सकते हैं नहीं तो आप इसे डिसएबल ही रहने दें ताकि Game खेलते समय भी आपके पास कॉल आ सके.

6. Turn Off Automatic Brightness Adjustment –

Game Mode हमारे Game में एंटर करते ही ऑटोमेटिक ब्राइटनेस को अपने आप ही टर्न ऑफ कर देता है जिससे कि Game खेलते समय ब्राइटनेस कम ज्यादा नहीं होता है.

दोस्तों ऊपर बताए गए सभी फीचर्स हमें Game Mode में मिल जाते हैं इन सभी फीचर्स का यूज करके हम अपने मोबाइल में Gaming एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल में ले जा सकते हैं और अच्छे से Gaming एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं.

Game Mode के नाम –

Game Mode हमें अलग-अलग डिवाइस में अलग अलग नाम से देखने को मिल सकता है मैं यहां पर Game Mode के कुछ नाम के बारे में बता रहा हूं यदि Game और फीचर आपके मोबाइल में उसने हमसे है तो आप पहचान जाएं कि यह हमारे मोबाइल में गेम मोड है.

1. Game Mode

2. Gaming Mode

3. Game Booster

4. Game Turbo

5. Game Tuner

6. Game Launcher

7. Game Boost

8. Game Boost Protection

Game Mode के यह सभी नाम है जो आपको अलग अलग मोबाइल या अलग अलग डिवाइस में अलग अलग नाम से मिल सकते हैं.

मोबाइल में Game Boost या Game Mode Use कैसे करें –

मोबाइल में Game Mode का यूज करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में गेम मोड यूज जरूर कर पाएंगे.

1. मोबाइल में Game Mode का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Game Mode को ढूंढना होगा.

PUBG Mobile Game Lag Fix कैसे करें (100% Working Trick)

2. मोबाइल में Game Mode ज्यादातर सेटिंग्स पर होता है तो आपको सबसे पहले आपके मोबाइल सेटिंग्स में Game Mode को ढूंढना है.

3. मोबाइल में Game Mode मिल जाने के बाद अब आप इसे ओपन करें.

Game Mode, Gaming Mode, Game Mode क्या है, Gaming Mode क्यों जरूरी है, Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

4. Game Mode ओपन कर लेने के बाद ऊपर मैंने Game Mode के जितने भी फीचर्स के बारे में बताया हूं आपके मोबाइल में जो भी फीचर्स है उन सभी फीचर्स को अपनी जरूरत के अनुसार इनेबल ओर डिसएबल करें.

Game Mode, Gaming Mode, Game Mode क्या है, Gaming Mode क्यों जरूरी है, Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

5. अब हमें Game Mode में या तो Game सिलेक्ट करना होगा या फिर Game Mode में games को ऐड करना होगा यह अलग-अलग डिवाइसेज में अलग-अलग प्रकार से हो सकता है दोनों का काम एक ही है.

Game Mode, Gaming Mode, Game Mode क्या है, Gaming Mode क्यों जरूरी है, Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

6. Game Mode में सभी games को सिलेक्ट करने के बाद यह सभी Game को ऐड करने के बाद आपका काम हो गया है अब आप यहां से वापस जा सकते हैं.

7. अब आप जब भी Game खेलेंगे आपके Game को बूस्ट मिलेगी नेटवर्क एक्सीलरेशन मिलेगा और आपको नोटिफिकेशंस भी परेशान नहीं करेंगे.

Wi-Fi calling क्या है और Wifi Calling Enable कैसे करते हैं

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Game Mode को यूज कर सकते हैं उम्मीद करता हूं अब आप Game Mode क्या है इसके क्या क्या फीचर है और इसको यूज़ करने से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं यह सब आप जान चुके होंगे.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye..

View AllTrickInfo Youtube Channel

 

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − nine =