Glide Typing Kaise Kare

होमएंड्रॉयडGlide Typing Kaise Kare

Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Glide Typing क्या है और मोबाइल में Glide Typing कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में Glide Typing ज़रुर कर पाएंगे.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

Smart phone आने के बाद व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे ऑनलाइन Chatting app का यूज बहुत ज्यादा बढ़ गया है, और आजकल हर कोई व्हाट्सएप फेसबुक यूज करने लगा है इसलिए अब बहुत सारे लोग एक समय में एक साथ ऑनलाइन रहते हैं और हमें बहुत बार बहुत सारे लोगों से एक साथ चैटिंग करनी होती है.

ऑनलाइन चैटिंग करते समय बहुत सारे लोगों को Fast रिप्लाई करने के लिए हमारी Typing स्पीड अच्छी होनी चाहिए तभी हम 1 से ज्यादा लोगों के साथ एक साथ चैटिंग कर सकते हैं, Fast Typing करने के लिए बहुत सारे Keyboard user एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए और Fast Typing में मदद करने के लिए बहुत सारे फीचर्स Provide करते हैं ताकि user उन्हें यूज करके Fast Typing कर सकें, तो चलिए जानते Glide Typing क्या है.

Glide Typing क्या है –

Glide का हिंदी में मतलब है सरकना, और Glide Typing की मदद से हम अपने मोबाइल Keyboard में अपनी उंगली को सरकाते (Slide) हुए Typing करते हैं. और कई बार Glide Typing हमें Fast Typing करने में बहुत ज्यादा मदद करती है.

यदि हमें अपने मोबाइल में कुछ भी टाइप करना होता है तो हम अपने मोबाइल में Keyboard ओपन करते हैं और Keyboard में एक के बाद एक बटन दबाते हैं और जो भी लिखना चाहते हैं वह लिख लेते हैं. परंतु Glide Typing करते समय इसका बिल्कुल ही उल्टा होता है और हमें Glide Typing में एक एक बटन दबाने की जरूरत नहीं होती है हमें जो भी लिखना होता है तो उसके लिए बस हमें अपनी उंगली को अपने Keyboard में Swipe करना होता है.

Google Drive क्या है और Google Drive Use कैसे करें

Glide Typing करने के लिए हमें अपनी उंगली को बिना उठाएं एक बटन से दूसरी बटन के ऊपर ले जाना होता है जिससे कि हम जो भी टाइप करना चाहते हैं या लिखना चाहते हैं वह लिखा जाता है, इस तरह से हम Glide Typing की मदद से एक बटन को दबाने के बाद फिर से उंगली उठाने और दूसरी बटन दबाकर फिर से उंगली उठाने का टाइम बचा सकते हैं.

उम्मीद करता हूं अब आप Glide Typing क्या है इसके बारे में जान गए होंगे तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अपने Android मोबाइल में Glide Typing कैसे करते हैं.

मोबाइल में Glide Typing कैसे करें –

अपने Android मोबाइल में Glide Typing करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में Slide या Swipe करके Typing जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play store ओपन करें.

GFX Tool क्या है (What is GFX Tool)

2. अब यहां पर आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और टाइप करें Gboard और उसके बाद सर्च पर क्लिक करें. Gboard

3. अब आपकी स्क्रीन में Gboard App दिखाई देगा तो आप इस App को अपने मोबाइल में Install करें.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

4. मोबाइल में Gboard App इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप इसे ओपन करें.

5. अब आप यहां पर SELECT INPUT METHOD पर क्लिक करें.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

6. अब आपकी स्क्रीन में Change Keyboard Window ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर Gboard को Select करें.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

7. अब आपके यहां पर All set दिखाई देगा तो आप यहां पर DONE पर क्लिक करें.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

8. DONE पर क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल में Gboard Settings ओपन हो जाएगी.

9. अब आप यहां पर Glide typing पर क्लिक करें.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

10. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको यहां पर दिखाई देने वाले सभी ऑप्शन को Enable रखना है हो सकता है कि यह पहले से भी Enable रहेंगे.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

11. अब आप Back बटन पर क्लिक करें और यहां से Back हो जाएं.

12. अब आपको यहां पर Text correction पर क्लिक करना है.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

13. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको यहां पर Auto-correction ऑप्शन को Disable करना है.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

14. अब हमने अपने मोबाइल में Gboard Setup कर लिए हैं अब हमें Glide typing करना शुरू करना है.

15. अपने मोबाइल में Glide typing करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Whatsapp या मैसेज ओपन करें जहां पर आप Keyboard को ओपन करके कुछ लिख सकें.

Promotion क्या है Online Promotion कैसे करें

16. Gboard ओपन हो जाने के बाद अब आप जो भी मैसेज टाइप करना चाहते हैं उसे टाइप करना Start करें परंतु आपको एक-एक बटन प्रेस नहीं करनी है.

17. Gboard में Glide typing करने के लिए आपको जो भी लिखना है उसके लिए आपको अपनी उंगली को एक बटन से दूसरी बटन के ऊपर Swipe (Slide) करना है और आप जो लिखना चाहते हैं वह लिखा जाएगा.

Glide Typing, Glide Typing क्या है, Glide Typing कैसे करें, fast typing, Glide Typing क्या है और Glide Typing कैसे करें

18. अब आपने अपने मोबाइल में Gboard का use करके सक्सेसफुली Glide typing कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपने मोबाइल में कुछ भी लिखने के लिए एक-एक बटन ना दबाकर Gboard की मदद से एक बटन से दूसरी बटन में अपनी उंगली Swipe करते हुए Glide typing (Slide Typing) कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा. दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

International और Internet Fake Call Block कैसे करें / Block All Fake Calls

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी Help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 5 =