Google Analytics Account कैसे बनाए

होमवर्डप्रेसGoogle Analytics Account कैसे बनाए

Google Analytics Account कैसे बनाए

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट मे अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए Google Analytics Account कैसे बनाते हैं इसके बारे मे बता रहा हूँ तो बने रहें आप पोस्ट के अंत तक।

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के बाद ब्लॉग और वेबसाइट में आने वाली Traffic को Monitor करना बहुत ही ज़रुरी होता है, यदि हम अपने ब्लॉग ओर वेबसाइट की Traffic Monitor नहीं करेंगे तो हो सकता है की हमारे ब्लॉग और वेबसाइट को Online Grow करने में टाइम लगे।

Website मे हर दिन कितना Traffic आ रहा है ओर किस पोस्ट में ज्यादा Traffic आ रहा है यह देखना ज़रुरी होता है क्यूंकी इसी के हिसाब से हम अपनी अगली पोस्ट की तैयारी कर सकते हैं।

WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

Website तरफफईक मानिटर करने के लिए Google Analytics बहुत ही अच्छा Tool है यहाँ पर हम अपने ब्लॉग ओर Website में आने वाले Traffic के बारे में अच्छे से जान सकते हैं, की किस पोस्ट में ज्यादा लोग आते हैं, हर दिन कितने लोग आते हैं ये सब हम Google Analytics की मदद से अच्छे से जान सकते हैं।

Analytics में क्या क्या देख सकते हैं –

Analytics में हम अपनी Website का कौन कौन सा Data देख सकते हैं इसके लिए में यहाँ पर कुछ ज्यादा Use किए जाने वाले ऑप्शन (Feature) के बारे में बता रहा हूँ।

1. Realtime –

Realtime इस ऑप्शन में हम अपनी Website की Realtime Traffic चेक कर सकते हैं, मतलब की Website में Current में कितने लोग है यह हम Realtime मे देख सकते हैं।

Realtime ऑप्शन में जाने के बाद हमे कुछ और भी ऑप्शन दिखाई देते हैं जिनके बारे में मैं नीचे बता रहा हूँ।

A. Overview – यहाँ पर Website में Realtime में कितने लोग है यह देख सकते हैं। 

B. Location – यहाँ पर हम देख सकते हैं की Realtime मे जो लोग Website में है वो किस जगह से है। 

C. Traffic Sources – यहाँ से हम Realtime में जो लोग हमारी Website में है वो कहाँ से आये हैं, सर्च से या फिर सोशल मीडिया से आए हैं यह जान सकते हैं। 

D. Content – यहाँ पर Realtime मे जो लोग Website में है वह किस पोस्ट में या किस पेज में है यह देख सकते हैं।

2. AUDIENCE –

AUDIENCE इस ऑप्शन से हम अपनी Website की Traffic के बारे में बहुत कुछ जन सकते हैं, जैसे की Website में एक दिन में कितने लोग आते हैं, एक हफ्ते में कितने लोग आए हैं या 28 दिन मे कितने लोग आए हैं यह सब हम AUDIENCE ऑप्शन मे देख सकते हैं।

A. Overview – यहाँ पर हम अपनी Website की Audience overview check कर सकते हैं, यहाँ पर हम users, page views, new users, Sessions, bounce rate यह सभी चीजें देख सकते हैं।

B. Active Users – यहाँ पर हम अपनी Website के Active Users देख सकते हैं।

C. Mobile – यहाँ पर हम Mobile, Tablet, Desktop किस डिवाइस से कितने लोग Website में आ रहे हैं यह पता कर सकते हैं।

D. Technology > browser & os – यहाँ पर हम यह जान सकते है की हमारे ब्लॉग में कौन से ब्राउजर से और कौन से operating system से कितना Traffic आता है यह देख सकते हैं।

Google Analytics में Website और ब्लॉग का Data दिखने के लिए सबसे पहले हमे Analytics में Account बनाने की ज़रुरत पड़ती है ओर उसके बाद Google Analytics को अपने ब्लॉग ओर Website से कनेक्ट करना होता है तब जाकर हमारी Website की Traffic Google Account में दिखाई देती है।

Analytics Account कैसे बनाए –

अपने ब्लॉग और Website के लिए Google Analytics Account बनाने के लिए आगे बताए गये सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Google Analytics Account बना पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में ब्राउजर ओपन करें। 

2. ब्राउजर ओपन हो जाने के बाद अब आप google.com ओपन करें। 

3. Google.com ओपन हो जाने के बाद अब आप Sign in पर क्लिक करें और अपने Google Account से लॉगिन करें। 

SEO Friendly Post कैसे लिखें

4. Google Account में लॉगिन हो जाने के बाद अब आप analytics.google.com ओपन करें।

5. Analytics Website ओपन हो जाने के बाद अब आप यहाँ पर Set up for free पर क्लिक करें। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

6. अब आप यहाँ पर Account name (Required) के नीचे वाले बॉक्स में नाम लिखें यहाँ पर आप अपना या अपनी Website का नाम भी लिख सकते हैं। 

7. Account name नाम लिखने के बाद अब आपको नीचे कुछ चेक बॉक्स दिखाई देंगे तो आप सभी बॉक्स पर टिक लगाएँ और उसके बाद Next पर क्लिक करें। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

8. अब आपको यह सेट करना है की आपको किस लिए Analytics Account चाहिए। 

9. यदि अप Website या ब्लॉग के लिए Analytics Account बना रहे हैं तो अप यहाँ पर Web को सिलेक्ट करें और उसके बाद नीचे Next पर क्लिक करें। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

10. अब हम Account बनाने के आखिरी Step, Property setup में आ गाए हैं तो आपको यहाँ पर कुछ इस टाइप से डिटेल्स भरनी है। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

Website Name – Website Name के नीचे वाले बॉक्स में Website का टाइटल या नाम लिखें। 

Website URL – इसके नीचे सबसे पहले http:// या https:// Select करें और उसके बाद अपनी Website का URL डालें। 

Industry Category – अब इसके नीचे आपकी Website जिस टाइप की Category में आती है यहाँ पर वह Select करें। 

Reporting Time Zone – इस ऑप्शन के नीचे अप India सिलेक्ट करें। 

11. Property setup करने के बाद अब आप Create पर क्लिक करें। 

12. अब आपको यहाँ पर Google Analytics Terms of Service Agreement दिखाई देगा तो आप यहाँ पर पहले Country सिलेक्ट करें। 

13. अब आपको यहाँ पर Google Analytics Terms of Service Agreement दिखाई देगा और यही पर 2 चैक बॉक्स दिखाई देंगे जिन पर आपको टिक लगाना है और उसके बाद नीचे I Accept पर क्लिक करें। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

14. अब आपको यहाँ पर My email communications सेट करना है तो आपको चेक बॉक्स पर जो भी आप मेल चाहते है उसको टिक कर सकते हैं ओर उसके बाद Save पर क्लिक करें। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

15. अब आपको यहाँ पर Tracking ID और Website Tracking Code दिखाई देगा। 

Analytics Account, Google Analytics Account, Google Analytics Account कैसे बनाए, analytics set kaise kare

16. अब आपको Website Tracking Code को अपनी Website में लगाना है उसके बाद आपकी Website का Data analytics मे दिखाई देने लगेगा। 

Multi Language Website कैसे बनाये

दोस्तों “Website में Analytics Tracking Code कैसे लगाते हैं” जानने के लिए हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में और WordPress दोनों में Analytics Connect करने के बारे में बताया गया है।

इस तरह से हम अपने ब्लॉग और Website के लिए Google Analytics Account बना सकते हैं, उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करें।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × three =