Google Maps में Address Add कैसे करें (Updated)

होमएंड्रॉयडGoogle Maps में Address Add कैसे करें (Updated)

Google Maps में Address Add कैसे करें (Updated)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Google Maps में अपना Address Add कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने घर का या फिर अपनी दुकान का Address Google Maps में जरूर डाल पाएंगे.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

सभी लोग चाहते हैं कि हमारा घर का Address या दुकान का Address Google Maps में दिखाई दे ताकि जब भी कोई गूगल मैप में Address सर्च करें तो हमारे घर का या शॉप का Address दिखाई दे, जिससे कोई भी बहुत ही आसानी से Google Maps में हमारा Address ढूंढ सकता है.

Google Maps में अपने घर का Address या अपनी दुकान का Address दिखाने के लिए सबसे पहले हमें अपने Address को गूगल मैप में Add करना होगा उसके बाद जब भी कोई Google Maps में सही Address नाम डालेगा तो उन्हें हमारा Address दिखाई देगा.

Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

Google Maps गूगल के द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली फ्री सर्विस है और हम Google Maps में अपना Address फ्री में Add कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है, यदि आप भी गूगल मैप में अपना Address Add करना चाहते हैं तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं.

Google Maps में अपना Address Add कैसे करें –

अपने घर का या अपनी दुकान का Address Google Maps में Add करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी गूगल मैप में अपना Address Add जरूर कर पाएंगे.

Google Maps में Address Add करने के लिए मैं आपको 2 Trick बता रहा हूं आपको इस दोनों में से जो भी Trick पसंद आए उस Trick का Use करके आप गूगल में अपना Address Add कर सकते हैं.

TRICK NO. 1

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Maps ओपन करें.

2. Google Maps ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Location पर क्लिक करें.

Gallery Vault App Ko Calculator Me Hide Kaise Kare

3. Location पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपकी Current Location दिखाई देगी तो आप यहां पर अपनी Current Location Blue आइकॉन पर क्लिक करें.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

4. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर See nearby places पर क्लिक करें.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

5. अब आपको आपके आसपास की सभी Add की गई Location दिखाई देगी तो आप उन Location के नाम को Scroll करें जिससे की आपको लास्ट में Add a missing place ऑप्शन दिखाई देगा.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

6. अब आप Add a missing place पर क्लिक करें.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

7. अब आपके मोबाइल में एक फॉर्म दिखाई देगा तो आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी अच्छे से भरना है.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

A. Palace name – यहां पर अपना या अपनी दुकान का नाम डालें.

B. Address – यहां पर आप Address के पास Location के आइकॉन पर क्लिक करें यह आपकी Current Location ऑटोमेटिक ले लेगा.

C. Category – अब आप यहां पर जो भी Address डाल रहे हैं उसकी Category सिलेक्ट करें.

D. Add phone, photo or more – यहां पर क्लिक करके आप फोन नंबर Add कर सकते हैं और फोटो भी Add कर सकते हैं, यदि आप Add करना चाहे तो कर सकते हैं नहीं करना चाहे तो यह जैसा है वैसा ही रहने दें.

8. अब आप ऊपर Send के आइकॉन पर क्लिक करें जिससे कि आप की Details सबमिट हो जाएगी.

Glide Typing क्या है (What is Glide Typing)

9. अब आपको 24 घंटे Wait करना है इतने समय में आपका Address Google Maps में Add हो जाएगा.

10. अब हमने सक्सेसफुली गूगल मैप में अपना Address Add कर लिए हैं.

TRICK NO. 2

1. Google Maps में अपना Address Add करने से पहले दिखाना कि आपको अपने Google Maps को Latest Version में अपडेट कर लेना है.

2. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Maps ओपन करें.

GFX Tool क्या है (What is GFX Tool)

3. Google Maps ओपन हो जाने के बाद अब आप Location पर क्लिक करें और अपने मोबाइल की Location ON करें.

4. आपको यहां पर नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Contribute पर क्लिक करें.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

5. अब आप यहां पर ADD PLACE पर क्लिक करें.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

6. अब आपके मोबाइल में एक फॉर्म दिखाई देगा तो आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी अच्छे से भरना है.

Google Maps, Address Add, Google Maps में Address Add कैसे करें, google map me address kaise dale

A. Palace name – यहां पर अपना या अपनी दुकान का नाम डालें.

B. Address – यहां पर आप Address के पास Location के आइकॉन पर क्लिक करें यह आपकी Current Location ऑटोमेटिक ले लेगा.

C. Category – अब आप यहां पर जो भी Address डाल रहे हैं उसकी Category सिलेक्ट करें.

D. Add phone, photo or more – यहां पर क्लिक करके आप फोन नंबर Add कर सकते हैं और फोटो भी Add कर सकते हैं, यदि आप Add करना चाहे तो कर सकते हैं नहीं करना चाहे तो यह जैसा है वैसा ही रहने दें.

7. अब आप ऊपर Send के आइकॉन पर क्लिक करें जिससे कि आप की Details सबमिट हो जाएगी.

8. अब आपको 24 घंटे Wait करना है इतने समय में आपका Address Google Maps में Add हो जाएगा.

PUBG Mobile Game Lag Fix Kaise Kare (100% Working Trick)

9. अब हमने सक्सेसफुली Google Maps में अपना Address Add कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपने एंड्राइड मोबाइल का Use करके Google Maps में Address Add कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ न कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी Help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + eighteen =