Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

होमवर्डप्रेसImage Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में AMP पेज में आने वाली Warning Image size smaller than recommended size इस प्रॉब्लम को ठीक कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे अब इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Image size smaller than recommended size इस Warning को Fix जरूर कर पाएंगे.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

यदि आप अपनी वेबसाइट में AMP यूज करते हैं तो आपको पता ही होगा कि यह AMP की कुछ कॉमन Error और Warning है जो हमारे AMP पेजेस में आती रहती है और जिनको Fix करना बहुत ही जरूरी है ताकि हमारे AMP पेज पूरी तरह से AMP रहे और अच्छी तरह से वर्क करते रहें.

AMP पेज में अक्सर Image size smaller than recommended size Warning देखने को मिलती है इसका मतलब है कि हमने जो इमेज यूज करें हैं वह Recomendded Size से कम है इसलिए हमारे AMP पेजस में इस तरह की Warning दिखाई देती है.

AMP Cache Enable कैसे करें

जब हमारे AMP पेजेस में Image size smaller than recommended size Warning आती है तो हमारे AMP पेज Valid तो होते हैं परंतु वह Warning के साथ Valid होते हैं जिसके कारण हमें गूगल सर्च कंसोल में Valid with Warning, Image size smaller than recommended size इस तरह की Warning दिखाई देती है.

जब किसी AMP पेज में Image size smaller than recommended size Warning आती है तो हमारा AMP पेज Work तो करता है परंतु उसमें Warning रहती है और जिन पेज में यह Warning आती है वह Pages, Valid Pages में दिखाई नहीं देते हैं यदि हमारी वेबसाइट के बहुत सारे Pages में Valid with Warning Issue आ रहा है तो सर्च कंसोल में Valid पेज कम और Valid with Warning वाले पेज ज्यादा दिखाई देने लगते हैं इसीलिए इस Warning को Fix करना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि हमारी वेबसाइट में AMP Valid पर ज्यादा हो सके.

Valid with Warning, Image size smaller than recommended size AMP Warning को Fix कैसे करें –

यदि आपकी वेबसाइट के AMP पेजेस में Valid with Warning, Image size smaller than recommended size इस तरह की Warning आ रही है तो आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें, उसके बाद आप भी AMP पेजेस में आने वाली Error और Warning को Fix जरूर कर पाएंगे.

Image size smaller than recommended size यह Warning चेक कैसे करें –

दोस्तों सबसे पहले हम यह चेक करेंगे कि हमारे AMP पेजेस में Image size smaller than recommended size यह Warning आई है या नहीं उसके बाद ही हम इस प्रॉब्लम को Fix कैसे करते हैं यह जानेंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में गूगल सर्च कंसोल ओपन करें.

2. गूगल सर्च कंसोल में आने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में थोड़ा इस कॉल करें और AMP पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

3. अब यदि आपके AMP पेज में Valid with Warning आई हुई है तो आपको यहां पर Valid with Warning के नीचे कितने पेजेस में यह Warning आई है उसकी संख्या दिखाई देगी जैसे कि मेरी वेबसाइट के 32 पेजस में यह Warning आई है तो यहां पर 32 दिखाई दे रहा है.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

4. अब आप Valid with Warning वाले बॉक्स में क्लिक करें जिससे कि उसका कलर चेंज हो जाएगा और बॉक्स का कलर पीला (Yellow) हो जाएगा.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

5. अब आपको स्क्रोल कर के नीचे जाना है तो आपको यहां पर आपके AMP पेजेस में कौन सी Warning आई हुई है यह दिखाई देगा यदि आपकी वेबसाइट के AMP पेजेस में Image size smaller than recommended size यह Warning आई हुई है तो आपको उसके आगे कितने पेज इसमें यह Warning आई है यह भी दिखाई देगा.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

6. अब आपको पता है कि आपके AMP पेजेस में Image size smaller than recommended size यह Warning आई हुई है.

हमारी वेबसाइट में Image size smaller than recommended size यह Warning आई है या नहीं यह चेक करने के बाद यदि आपके AMP पेजेस में में यह Warning आई है तो आप पोस्ट को आगे तक फॉलो करें और इस Warning को Fix कैसे करते हैं यह जाने, परंतु यदि आपके AMP पेजेस में इस तरह की Warning नहीं आई है तो आपको आपकी वेबसाइट में कोई भी Changes करने की जरूरत नहीं है आप इस पोस्ट को यहीं पर छोड़ सकते हैं.

Image size smaller than recommended size AMP Warning को Fix कैसे करें –

गूगल सर्च कंसोल में Image size smaller than recommended size AMP Warning चेक करने पर यदि आपको यह Warning दिखाई देती है तो आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने AMP पेजेस से इस तरह की Warning को जरूर हटा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में अपनी वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें.

Blog Post Auto Share कैसे करें

2. वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप अपने Mouse Cursor को Plugins के ऊपर लेकर जाएं और उसके बाद Add New पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

3. Add Plugins पेज में आने के बाद राइट साइड में सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और Schema & Structured Data for WP & AMP लिखें और सर्च रिजल्ट Show होने का Wait करें.

4. अब आपको Schema & Structured Data for WP & AMP प्लगइन दिखाई देगा तो आप Install Now पर क्लिक करें और प्लगइन को अपनी वेबसाइट में Install करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

5. प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें और प्लगइन को अपनी वेबसाइट में एक्टिवेट करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

6. प्लगइन एक्टिवेट करने के बाद प्लगइन लिस्ट में Schema & Structured Data for WP & AMP प्लगइन ढूंढे और Setup Wizard पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

7. Setup Wizard पर क्लिक करने के बाद अब हमारी स्क्रीन में Schema & Structured Data for WP & AMP प्लगइन का सेटअप ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Start पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

8. अब आप Data Type के आगे Orgnization या Person सिलेक्ट करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

9. अब आपको यहां पर सोशल मीडिया पेज और सोशल मीडिया प्रोफाइल के यूआरएल डालने हैं तो आप सोशल मीडिया के नाम पर क्लिक करें जिससे कि यूआरएल बॉक्स ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर जिस-जिस सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिंक डालना चाहते हैं डालें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

10. अब आपको यहां पर Schema Select करना होगा तो यहां पर सबसे पहले आप Post और Page पर क्लिक करें और उसके बाद जो भी Schema Select करना चाहे सिलेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

11. अब आपको यहां पर Setup Done. Have Fun! दिखाई देगा तो आप यहां पर Let’s Go पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

12. अब आपकी स्क्रीन में Schema & Structured Data for WP प्लगइन का पेज ओपन हो जाएगा, अब आपको यहां पर Global, AMP, Review, Compatibility, Email Schema, Advanced, Premium Features, Services, Support यह सभी ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब हमें इन ऑप्शन को एक-एक करके सेटअप करना होगा.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

Global

सबसे पहले आपको Global पर क्लिक करना है Global पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे तो आप सबसे पहले General Settings में रहेंगे तो हमें यहां पर सबसे पहले जनरल सेटिंग करना होगा.

General Settings

जनरल सेटिंग में आपको जो भी Changes करना है या जो भी सेटअप करना है आपको सब कुछ नीचे बताया गया है जो भी आपको नीचे बताया गया है आपको बस उतना ही सेट अप करना है.

About – इस ऑप्शन के आगे अपनी वेबसाइट का अबाउट पेज सिलेक्ट करें.

Contact – इस ऑप्शन के आगे अपनी वेबसाइट का कांटेक्ट पेज सेलेक्ट करें.

Website Schema (HomePage) – इस ऑप्शन के आगे टिक लगाएं.

Sitelinks Search Box – इस ऑप्शन के आगे टिक लगाएं.

BreadCrumbs – इस ऑप्शन के आगे टिक लगाएं.

Site Navigation Menu – इस ऑप्शन के आगे अपनी वेबसाइट का मेनू सिलेक्ट करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

ऊपर बताए गई सभी सेटिंग करने के बाद अब आप Save Settings पर क्लिक करें.

जनरल सेटिंग सेटअप करने के बाद अब आप जनरल सेटिंग के साइड में Knowledge Graph पर क्लिक करें.

Knowledge Graph

Knowledge Graph में आपको जो भी Changes करना है या जो भी सेटअप करना है आपको सब कुछ नीचे बताया गया है जो भी आपको नीचे बताया गया है आपको बस उतना ही सेट अप करना है.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

Data Type – इस ऑप्शन के आगे ऑर्गेनाइजेशन या Person कोई भी डाटा टाइप सेलेक्ट करें.

Organization Type – इस ऑप्शन के आगे आपकी जो भी ऑर्गेनाइजेशन टाइप है वह सेलेक्ट करें.

Organization Name – इस ऑप्शन के आगे अपनी वेबसाइट का नाम डालें.

Organization URL – इस ऑप्शन के आगे अपनी वेबसाइट का URL डालें.

Contact Type – इस ऑप्शन के आगे कांटेक्ट टाइप में कुछ भी सेलेक्ट करें मैं यहां पर टेक्निकल सपोर्ट सिलेक्ट कर रहा हूं.

Contact Number – इसके आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी टाइप करें ध्यान रहे आपको खाली नहीं छोड़ना है.

Contact URL – इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में अपनी वेबसाइट का कांटेक्ट पेज का URL डालें.

Logo – इस ऑप्शन के आगे अपनी वेबसाइट का लोगो अपलोड करें जो कि 160*50 पिक्सल का होना चाहिए.

Social Profile – इस ऑप्शन के नीचे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल और सोशल मीडिया पेज के URL डालें.

ऊपर बताई गई सभी सेटिंग सेट करने के बाद अब आप Save Settings पर क्लिक करें.

Knowledge Graph सेटअप करने के बाद अब आप जनरल सेटिंग के साइड में Default Data पर क्लिक करें.

Default Data

Default Data पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर अपनी वेबसाइट की डिफॉल्ट इमेज अपलोड करना है जो की पूरी तरह से 1280*720 Pixels की होना चाहिए ना इससे ज्यादा ना इससे कम.

  1. डिफॉल्ट डाटा में आने के बाद अब आप यहां पर Upload पर क्लिक करें और या तो अपनी वेबसाइट का लोगो या फिर कोई भी इमेज अपलोड करें जो कि 1280*720 Pixels की होना चाहिए.
Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें
  1. जैसे ही आप यहां पर इमेज अपलोड करेंगे तो इमेज के नीचे आपको Image size is smaller than recommended size यह दिखाई देगा तो आपको कुछ भी नहीं करना है इसे ऐसे ही रहने देना है.
Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें
  1. अब आप Save Settings पर क्लिक करें.
  1. जैसे ही आप Save Settings पर क्लिक करके सभी Changes सेव करेंगे Image size is smaller than recommended size यह दिखाई देना बंद हो जाएगा, बस शर्त है कि आपने जो इमेज अपलोड किए हैं वह 1280*720 Pixels की होनी चाहिए.
Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

डिफॉल्ट डाटा सेट अप करने के बाद अब आप ऊपर ऑप्शंस में AMP पर क्लिक करें.

AMP

AMP ऑप्शन में आने के बाद अब आप Structured Data for AMP और Structured Data for Non AMP दोनों ही ऑप्शन के आगे टिक लगाएं और उसके बाद Save Settings पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

AMP ऑप्शन में ऊपर बताए गए सभी सेट अप करने के बाद अब आप ऊपर ऑप्शंस में से Compatibility पर क्लिक करें.

Compatibility

Compatibility ऑप्शन में आने के बाद अब आप जो भी AMP प्लगइन यूज करते होंगे तो आपको उसका नाम दिखाई देगा तो आप उसके आगे टिक लगाएं.

आप जो भी SEO Plugin यूज करते होंगे उसका नाम यहां दिखाई देगा तो आप उसके आगे भी टिक लगाएं.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

इतना करने के बाद Save Settings पर क्लिक करें.

13. अब हमने अपनी वेबसाइट में Schema & Structured Data For WP Plugin सक्सेसफुली सेट कर लिए हैं.

14. गूगल सर्च कंसोल से Image size smaller than recommended size इस Warning को Fix करने के लिए वेबसाइट में जो भी काम करना था वह हमने कर लिए हैं.

Image size smaller than recommended size इस Warning को Fix करने के लिए वेबसाइट में जो भी जरूरी काम होते हैं ऊपर बताए गए वह जरूरी काम करने के बाद अब हमें गूगल सर्च कंसोल में Image size smaller than recommended size इस Warning को हटाने के लिए Validation Start करना होगा उसके बाद ही हमारे AMP पेजेस से Warning हट पाएगी.

Image size smaller than recommended size इस Warning को Fix करने के लिए Validation Start कैसे करें –

हमारी वेबसाइट के AMP पेजेस में आई हुई Valid with Warning प्रॉब्लम को Fix करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टाफ को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी AMP में आए हुए सभी Error और Warning को Fix जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में गूगल सर्च कंसोल ओपन करें.

2. गूगल सर्च कंसोल में आने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में थोड़ा इस कॉल करें और AMP पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

3. अब आप यहां पर Valid with Warning पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

4. जैसे ही आप Valid with Warning वाले बॉक्स में क्लिक करें उसका कलर चेंज हो जाएगा और बॉक्स का कलर पीला (Yellow) हो जाएगा.

5. अब आपको स्क्रोल कर के नीचे जाना है अब आपको यहां पर Image size smaller than recommended size यह Warning दिखाई देगी तो अब आप Image size smaller than recommended size पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

6. अब आप यहां पर VALIDATE FIX पर क्लिक करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

7. अब आपको Performing quick initial validation दिखाई देगा तो आप Validation Complete होने का इंतजार करें.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

8. जैसे ही Validation Complete होगा आपको यहां पर Validation started दिखाई देगा तो आपको अब 8-10 दिन बाद फिर से आकर यहां पर चेक करना है कि आपके आपके AMP पेज से Image size smaller than recommended size यह Warning हटी या नहीं यदि अब भी है तो कितने पेजेस में बची हुई है.

Image Size Smaller Than Recommended Size, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix, Image Size Smaller Than Recommended Size Warning Fix कैसे करें

9. जब आप 8 से 10 दिन बाद फिर से की Valid with Warning पेजेस चेक करेंगे तो आप देखेंगे कि अब यह Warning या तो पूरी तरह से हट चुकी है या फिर कम Pages में बची है.

SEO Friendly Post कैसे लिखें

10. अब हमने अपनी वेबसाइट के AMP Pages से Valid with Warning इस प्रॉब्लम को सक्सेसफुली Fix कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपनी वेबसाइट के AMP पेजेस से Valid with Warning, Image size smaller than recommended size इस Warning को हटा सकते हैं और अपनी वेबसाइट में Valid AMP पेजेस की संख्या बढ़ा सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × one =