Instagram Account Delete कैसे करें (Instagram id Delete Kaise Kare)

होमएंड्रॉयडInstagram Account Delete कैसे करें (Instagram id Delete Kaise Kare)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Instagram Account Delete कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बनी रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपना Instagram Account Delete जरूर कर पाएंगे.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

यदि आप एक इंस्टाग्राम यूजर हैं और किसी कारण से अपना Instagram Account Delete करना चाहते हैं तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं आज हम इसके बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे.

कभी-कभी कुछ प्रॉब्लम के चलते हुए हमें अपना Instagram Account Delete करने की जरूरत पड़ती है, या फिर हम अपना पुराना Instagram Account Delete करके नया अकाउंट बनाना चाहते हैं ताकि हमारे पास सिर्फ एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट है और जो पुराना अकाउंट है वह पूरी तरह से डिलीट हो जाए और दूसरे लोगों को दिखाई ना दे.

जब हम अपना Instagram Account Delete करते हैं तो हमारा अकाउंट पूरी तरह से परमानेंटली डिलीट नहीं होता है बल्कि Temporarily Disable होता है मतलब कि हमारी अकाउंट की सभी डिटेल हाइट कर दी जाती है और जब कोई उस आईडी को ढूंढता है तो वह आईडी उनको नहीं मिलती है.

Instagram Account Private कैसे करें

इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Disable करने के बाद हमारी सभी डिटेल हाइड तो हो जाती है जैसे कि नाम, प्रोफाइल पिक्चर, लाइक, कमेंट, पोस्ट परंतु जब हम फिर से कि उसी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करते हैं तो हमारा अकाउंट फिर से की लाइव हो जाता है, परंतु यदि आप कोई नया अकाउंट बना लेते हैं तो आपको उस अकाउंट को फिर से ऊपर करने की जरूरत नहीं होती है इसलिए आप उसे वैसे ही छोड़ सकते हैं.

Instagram Account Delete करने के लिए हमें कंप्यूटर और लैपटॉप की जरूरत पड़ती है क्योंकि मोबाइल ऐप में यह है ट्रिक काम नहीं करेगी तो आपको अपने अकाउंट को किसी कंप्यूटर और लैपटॉप में लॉग इन करना होगा तो चलिए अब जानते हैं कि Instagram Account Delete कैसे करते हैं.

Instagram Account Delete कैसे करें (Instagram id Delete Kaise Kare)

Instagram Account Delete करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से अपना Instagram Account Delete जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और उसमें instagram.com ओपन करें.

2. Instagram.com ओपन करने के बाद सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें.

Apps Hide कैसे करें (Realme मोबाइल में App Hide करना सीखें)

3. इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

4. प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Profile पर क्लिक करें.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

5. अब यहां पर आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी तो आप यहां Edit Profile पर क्लिक करें.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

6. Edit Profile पर क्लिक करने के बाद यहां पर प्रोफाइल एडिट करने के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप सबसे नीचे Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

7. अब आपको यहां पर Why are you disabling your account? दिखाई देगा तो आप इसके सामने एक कोई भी रीजन सिलेक्ट करें और उसके बाद To continue, please re-enter your password के आगे वाले बॉक्स में अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालें.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

8. ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद Temporarily Disable Account पर क्लिक करें.

9. जैसी ही आप Temporarily Disable Account पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर You’re about to temporarily disable your account. Go ahead? कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा तो आप Yes पर क्लिक करें.

Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare

10. अब आप देखेंगे कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सक्सेसफुली डिलीट हो गया है.

Instagram Reel Download कैसे करें

इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से अपना Instagram Account Delete कर सकते हैं और जो भी प्रॉब्लम आई है उससे बस सकते हैं या फिर उसके बाद यदि कोई नया अकाउंट बनाना चाहें तो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye.

Tags:- Instagram Account Delete, Instagram Account Delete कैसे करें, how to delete instagram account, instagram id delete kaise kare, instagram id delete karne ka tarika.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × one =