Internet Fake Call Block Kaise Kare / Block All Fake Calls

होमएंड्रॉयडInternet Fake Call Block Kaise Kare / Block All Fake Calls

International और Internet Fake Call Block कैसे करें / Block All Fake Calls

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में International और Internet से किए जाने वाले Fake Call Block कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

Smartphone आने के बाद यदि कुछ लोगों को किसी का नंबर मिल जाता है तो वह उसे परेशान करने के अलग अलग रास्ते निकालते रहते हैं और उनमें से एक है International नंबर से Call करना या फिर Internet से Call करना.

कुछ लोग ऐसे app अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं जो कि उन्हें Internet से Call करने में मदद करते हैं और एक temporary मोबाइल नंबर प्रोवाइड करते हैं, जब उस app से Internet की मदद से किसी को Call करते हैं तो जिसके पास Call जाता है उसके पास हर बार अलग-अलग नंबर आता है.

यदि हमें नॉर्मल मोबाइल नंबर से कोई परेशान करता है तो हम उसे रिटर्न Call कर सकते हैं या फिर उस नंबर को Block कर देते हैं परंतु जब कोई Internet की मदद से किसी app से हमें Call करता है तो हमारे पास हर बार अलग-अलग International नंबर आते हैं जिसके कारण यदि हम एक को Block कर भी देते हैं तो दूसरी बार हमारे पास अलग नंबर से Call आ जाता है.

PUBG Mobile Lite Game Lag Fix कैसे करें

Fake Call या फिर Internet से International नंबर से आने वाले Call से बचने के लिए हमें एडवांस Call Blocking फीचर्स की जरूरत पड़ती है ताकि हम इस तरह के सभी Call को Block कर सकें और हमें फिर से कोई किसी फालतू के app से Call करके परेशान ना कर पाए.

Fake Call और Internet से आने वाले सभी Calls को Block करने के लिए हमें एक एडवांस Call Blocking फीचर की जरूरत पड़ती है और यह एडवांस Call Blocking फीचर हमें प्रोवाइड करता है Truecaller, Truecaller ऐसा app है जिसका यूज करके हम इस तरह के सभी Fake Call या Internet Calls को Block कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Truecaller यूज करके Fake Calls Block कैसे करते हैं.

International और Internet Call Block कैसे करें –

International और Internet से किए जाने वाले Fake Call Block करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी सभी Fake Calls को Block जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play store ओपन करें.

जिओ नंबर में JioTune, Caller Tune Set कैसे करें

2. अब आप यहां से Truecaller app अपने मोबाइल में Install करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

3. Truecaller app Install हो जाने के बाद अब आप इसे ओपन करें.

4. अब आपके यहां पर Truecaller के बारे में बताया जाएगा तो आप यहां GET STARTED पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

5. अब यहां पर Truecaller में आपकी Call history और spam sms filter करने के लिए आप से Permission मांगेगा तो आप यहां पर CONTINUE पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

6. अब यहां पर आप से जितनी भी Permission मांगी जाए तो आप यहां पर ALLOW करें और सभी Permission इसे दे दें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

7. अब यहां पर आपको कुछ Privacy policy दिखाई देगी तो आप यहां AGREE & CONTINUE पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

8. अब आपका नंबर Verify किया जाएगा जो ऑटोमेटिक ही होगा यदि वेरिफिकेशन नहीं होता है और यह नोटिफिकेशन दिखाई देता है The number you havr entered is not a valid mobile number Please edit and retry. तो आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

9. अब आप यहां पर अपनी Country सिलेक्ट करें और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करें इतना करने के बाद अब आप CONTINUE पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

10. अब आपको यहां पर फिर से कुछ Privacy policy दिखाई देगी तो आप यहां AGREE & CONTINUE पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

11. अब आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी है तो यहां से आप FACEBOOK या GOOGLE से लोगिन कर सकते हैं या फिर आप अपना एक अकाउंट Create कर सकते हैं तो आप यहां पर TYPE NAME MANUALLY पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

12. अब आप यहां पर अपना Nme और Email ID टाइप करें और उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

13. अब यदि आपको यहां पर Live caller id enable करने को कहा जाएगा तो आप यहां पर GO TO SETTINGS पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

14. आप यहां पर Allow display over other apps इस ऑप्शन को इनेबल करें, इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद यदि आप वापस Truecaller में ना जाए तो यहां से back button पर क्लिक करें जिससे कि आप Truecaller में वापस चले जाएंगे.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

15. अब आपको यहां पर Enable Truecaller Backup दिखाई देगा तो आप यहां पर LATER पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

16. अब यदि आपको यहां पर Upgrade to Premium दिखाई दे तो आप ऊपर cut (X) icon पर क्लिक करें और इसे यहां से हटा दें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

17. अब आपके मोबाइल में Truecaller ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको आपकी Call history दिखाई देगी.

18. अब आप यहां पर Menu (3 line) पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

19. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां Manage Blocking पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

20. अब आपको यहां पर सबसे पहला ऑप्शन Update top spammers दिखाई देगा तो आप यहां पर UPDATE क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

21. अब आपकी स्क्रीन में Spam protection updated! दिखाई देगा तो आप यहां पर cut (X) icon पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

22. अब हमें Truecaller को डिफॉल्ट dialer बनाना होगा तभी Blocking ऑप्शन काम करेंगे तो आप यहां पर SET AS DEFAULT DIALER पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

23. अब आपको यहां पर Make Truecaller your default phone app? दिखाई देगा तो आप यहां SET DEFAULT पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

24. अब आप थोड़ा स्क्रॉल करें और आपको यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे तो यहां पर आपको तीन ऑप्शन को enable करना है.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

Block top spammers इस ऑप्शन को आप Enable करें.
Block Hidden numbers इस ऑप्शन को भी आप Enable करें.
Block number from fireign countries इस ऑप्शन को भी आप Enable करें.

25. इतना करने के बाद अब आपको यहां पर (+) plus का आइकॉन दिखाई देगा तो आप Plus आइकॉन पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

26. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप सबसे पहले Block a country code पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

27. अब आप Select a country पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

28. अब आप यहां से उस Country Code को सेलेक्ट करें जिससे आपके पास Spam या फिर Fake Calls ज्यादा आ रहे हैं. (आपको यहां पर एक बात का ध्यान देना है आपको इंडियन Country code, India (+91) को Block नहीं करना है यह हमारे इंडिया का Country कोड है यदि इसे Block कर दोगे तो आपको कुछ प्रॉब्लम हो सकती है तो आप इसे Block ना करें)

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

29. Country सिलेक्ट करने के बाद अब आप BLOCK पर क्लिक करें.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

30. अब आपको एक छोटा डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा तो आपको यहां पर भी BLOCK पर क्लिक करना है.

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block

31. इसी प्रकार से आपको और भी Country code को यहां पर सिलेक्ट करके BLOCK कर देना है जो भी Country code से आपके पास call आता हो.

32. अब हमने हमारे मोबाइल में एडवांस Call Blocking फीचर इनेबल कर लिए हैं.

33. अब हमारे नंबर में Fake Call या फिर Internet से किए जाने वाले International Call आना बंद हो जाएंगे.

VPN क्या है और VPN Use कैसे करें

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Truecaller का यूज करके सभी International और Internet Call Block कर सकते हैं, और बार बार आने वाले Fake Call से बच सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

इसी पोस्ट को English में पढ़ने के लिए क्लिक करें – How to Block International and Internet Fake Call

Tags :-

Call Block, Fake Call Block, Internet Fake Call Block कैसे करें, International और Internet Fake Call Block कैसे करें, International Call Block, Call Block, Fake Call Block.

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + five =