Mobile Internet Share Kaise Kare / Share Internet

होमएंड्रॉयडMobile Internet Share Kaise Kare / Share Internet

Mobile Internet Share कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस post में android mobile में internet share कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

यदि आप अपने एक mobile मे internet को किसी और दूसरे mobile में share करना चाहते हैं या किसी दूसरे mobile को connect करके उसमें internet use करना चाहते हैं तो आप wifi और hotspot की मदद से mobile internet को एक mobile से दूसरे mobile मैं share कर सकते हैं।

दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास एक से ज्यादा mobile होते हैं पर कभी कभी problem आ जाती है कि दोनों mobile में internet नहीं होता है या फिर internet data नहीं होता है और यदि हमें उसी बीच दोनों mobile में internet चलाना हो तो बहुत ज्यादा problem हो जाती है।

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / How to Sharing Internet With Bluetooth

यदि हमें दोनों mobile में internet share करना है तो हम hotspot और Wi-Fi का use करके दोनों mobile में internet use कर सकते हैं।

सभी Android device में Wi-Fi hotspot feature पहले से ही मौजूद होते हैं जिनका use करके हम एक mobile से दूसरे mobile में Internet share कर सकते हैं और किसी एक mobile में या एक से ज्यादा mobile में बिना data के भी net use कर सकते हैं।

Internet Share करने के फायदे –

एक mobile से दूसरे mobile में internet share करने के कुछ फायदे भी होते हैं जो मैं आपको आगे बता रहा हूं।

1. जब हमारे पास mobile में date खत्म हो जाता है तो ऐसे में हम किसी और के hotspot से Wi-Fi connect करके अपने mobile में internet use कर सकते हैं।

2. जब किसी और के पास net data नहीं होता है तो वह net use करने के लिए हम से mobile मांग लेता है और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हम मना नहीं कर सकते हैं ऐसे में हम mobile देने से अच्छा है उससे Internet share कर सकते हैं।

3. जब किसी के पास net पैक नहीं हो और वह अपने mobile में WhatsApp use करना चाहे तो बहुत अच्छा होगा कि mobile से net share कर ले और WhatsApp भी used कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि net share करना या इसका idea होना कितना जरूरी होता है यह हमारे बहुत काम का होता है आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे और साथ में यह भी सीखेंगे की एक 1 से दूसरे mobile में internet share कैसे कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों start करते हैं और एक mobile से दूसरे mobile में internet share करते हैं।

Mobile Internet Share कैसे करें –

एक mobile से दूसरे mobile में internet share करने के लिए आप नीचे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करें उसके बाद आप भी अपने एक mobile से दूसरे mobile में internet share कर पाएंगे

1. सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल की settings पर जाएं।

Android mobile speed कैसे बढ़ाएं / Speed Up Android Mobile

2. मोबाइल settings ओपन हो जाने के बाद आप wireless and network सेक्शन में जाकर more के ऑप्शन पर click करें।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

3. अब यहां पर Tethering and portable hotspot पर click करें।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

4. अब आप portable Wi-Fi hotspots इस option को enable करें और अपने mobile का hotspot on कर दीजिए।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

5. एक mobile से hotspots on कर देने के बाद आप जिस mobile में Internet share करना चाहते हैं इस mobile की settings पर जाएं।

6. Settings open हो जाने के बाद Wi-Fi पर click करें।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

7. अब आप Wi-Fi on कर दीजिए।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

8. Wi-Fi on हो जाने के बाद अब Wi-Fi network search होगा जिस mobile का आपने hotspot on किए थे इस mobile का Wi-Fi search हो जाने के बाद उस पर click करें।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

9. अब आपको Wi-Fi network नाम के नीचे connected दिखाई देगा इसका मतलब आप के mobile में Wi-Fi connect हो गया है और अब internet use कर रखते हैं।

internet connection share, internet share, internet share कैसे करें

इस प्रकार से हम Wi-Fi और hotspot का use करके एक mobile से दूसरे mobile में internet को share कर सकते हैं और एक mobile में internet data ना होने पर भी use कर सकते हैं।

Android Mobile में Mobile Number Blacklist में कैसे डालें

Friends आपको यह post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई problem आये तो आप comments करना मैं आपकी help जरुर करुंगा, next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + six =