KineMaster में Video का Background कैसे हटाए

होमइंटरनेटKineMaster में Video का Background कैसे हटाए

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में KineMaster Video Editor ऐप में Video का Background कैसे हटाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपनी मोबाइल में किसी भी Video का Background जरूर हटा पाएंगे.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

एक प्रोफेशनल Video बनाने के लिए हमें Video Editing आनी चाहिए यदि हमें Video Editing आती है तो हम मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग करके बहुत ही अच्छे से Video Editing कर सकते हैं और एक अच्छे से अच्छा Video बना सकते हैं.

Video से Background हटाने के लिए हमारे पास या तो ग्रीन स्क्रीन Video होना चाहिए या फिर कोई ऐसा Video जिसका सिंगल कलर Background है यदि हमारे पास इस तरह का कोई Video है तो हम बहुत ही आसानी से एक क्लिक में Video से उसका Background हटा सकते हैं और अपनी पसंद का Background लगा सकते हैं.

Gb Whatsapp Download कैसे करें

बहुत सारे ऐसे इफेक्ट होते हैं जिनको हमें अपने Videos में लगाना होता है परंतु जो इफेक्ट होते हैं वह ग्रीन स्क्रीन में होते हैं और उसे अपने Video में यूज करने के लिए हमें ग्रीन स्क्रीन वह हटाना होता है मतलब कि पैदा उन को हटाना पड़ता है जिसके बाद Background हटाकर हम सिर्फ उस इफेक्ट को अपने Video में यूज कर सकते हैं.

KineMaster एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर Video Editor सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग करके हम एक अच्छे से अच्छा Video बना सकते हैं KineMaster का उपयोग करके हम बहुत ही आसानी से Video का Background भी हटा सकते हैं उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा.

Video का Background कैसे हटाए – 

Video का Background चेंज करने के लिए या फिर Video का Background हटाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल का उपयोग करके KineMaster Video Editor में Video का Background जरूर हटा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में KineMaster Video Editor ओपन करें.

2. KineMaster Video Editor ओपन हो जाने के बाद आप यहां पर ऊपर New Project पर क्लिक करें.

Apps Hide कैसे करें (Realme मोबाइल में App Hide करना सीखें)

3. New Project पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर सबसे पहले प्रोजेक्ट नाम देने को कहा जाएगा तो आप यहां पर सबसे पहले प्रोजेक्ट का नाम लिखें.

Aspect ratio – इस ऑप्शन के नीचे आप 16:9 सिलेक्ट करें और नीचे Create पर क्लिक करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

4. जैसे ही आप क्रिएट पर क्लिक करेंगे अब आपको यहां पर Media Browser दिखाई देगा तो आप यहां पर Image Assets पर क्लिक करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

5. अब आपको यहां पर बहुत सारी इमेज दिखाई देगी तो आप यहां पर कोई एक इमेज को सेलेक्ट करें जैसे ही आप किसी इमेज को सेलेक्ट करेंगे वह टाइमलाइन में ऐड हो जाएगी, और उसके बाद आप ऊपर कट (X) आइकॉन पर क्लिक करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

6. अब यहां पर Video Editor ओपन हो जाएगा तो अब हमें यहां पर उस Video को इंपोर्ट करना है या फिर लाना है जिसका हमें Background हटाना है, तो आप यहां पर राइट साइड पर Layer पर क्लिक करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

7. जैसे ही आप लेयर पर क्लिक करेंगे आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Media पर क्लिक करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

8. अब आपको यहां पर आपके मोबाइल में उपलब्ध सभी Video दिखाई देंगे तो आप उस Video को सिलेक्ट करें जिसका आपको Background हटाना है.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

9. जैसे ही आप Video को सिलेक्ट करेंगे Video, Video Editor में ऐड हो जाएगा यहां पर आप Video के साइज को छोटा बड़ा भी कर सकते हैं.

10. Video का Background हटाने के लिए सबसे पहले आप उस Video लेयर को सेलेक्ट करें जिसका आपको Background हटाना है.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

11. Video लेयर सिलेक्ट करने के बाद राइट साइड में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर थोड़ा सा स्क्रोल करें तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Chroma Key का तो आप Chroma Key पर क्लिक करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

12. जैसे ही आप क्रोमा की पर क्लिक करेंगे यह ऑप्शन पहले से बंद होगा तो आप यहां पर Enable वाले ऑप्शन को चालू करें.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

13. जैसे ही आप क्रोमा की ऑप्शन को इनेबल करेंगे आपका जो Background है वह हट जाएगा.

Video का Background, KineMaster में Video का Background कैसे हटाए, video background change kaise kare

14. यदि आप का Background ग्रीन कलर का नहीं है और क्रोमा की चालू करने पर Background नहीं हटा है तो आप Key Color पर क्लिक करें और जिस कलर का Background है उस से मिलता जुलता कलर को सिलेक्ट करें.

15. जैसे ही आप Video का Background से मिलता-जुलता की कलर सिलेक्ट करेंगे आप का Video का Background हट जाएगा.

मोबाइल के लिए Best Free Video Editor

16. अब हमने सक्सेसफुली Video का Background हटा लिए हैं.

17. Video का Background हटाने के बाद अब आप उस Video को एक्सपोर्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.

इस तरह से हम बहुत ही आसानी से KineMaster Video Editor सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किसी भी Video का Background हटा सकते हैं और अपनी पसंद का Background सेट कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

प्रश्न. – क्या हम मोबाइल से Video का Background हटा सकते हैं.

उत्तर. – हम KineMaster Video Editor का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से Video का Background हटा सकते हैं.

प्रश्न. – KineMaster Video Editor एप में किस ऑप्शन से Video का Background हटाते हैं.

उत्तर. – KineMaster Video Editor ऐप में Chroma Key ऑप्शन का उपयोग करके Video से Background हटाते हैं.

प्रश्न. – Video का Background हटाने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल ऐप.

उत्तर. – Video से Background हटाने के लिए KineMaster एक बहुत ही अच्छा Video Editor है.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + 1 =