Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें

होमकंप्यूटरLaptop की स्क्रीन साफ कैसे करें

जब हम लगातार अपने कंप्यूटर और Laptop का उपयोग करते हैं तो Laptop की स्क्रीन बहुत गंदी हो जाती है कई प्रकार के दाग आ जाते हैं जिसके कारण अपने Laptop को अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है.

हेलो दोस्तों मैं रीतेश चंद्रवंशी आज इस पोस्ट में कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को अच्छे से पढ़ें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ जरूर कर पाएंगे।

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें (Screen Clean Kaise Kare)

जब हम लगातार अपने कंप्यूटर और Laptop का उपयोग करते हैं तो कई बार हमारे हाथ कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन पर लग जाते हैं कई बार धूल के कण स्क्रीन पर बैठ जाते हैं और ऐसे ही कई प्रकार से हमारी कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन बहुत गंदी हो जाती है.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन गंदी हो जाने पर हम स्क्रीन को साफ करने की कोशिश करते हैं पर सिर्फ ऊपर ऊपर की धूल ही साफ हो पाती है, कई बार हम हल्का सा गिला कपड़ा लेकर भी स्क्रीन साफ करने की कोशिश करते हैं परंतु फिर भी इतना कामयाब होते हैं.

Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare Without Any Software

कंप्यूटर और Laptop एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसे हमें पानी से बचाकर दूर रखना चाहिए और गीला कपड़ा करके स्क्रीन साफ करने की तो कभी सोचना भी नहीं चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक चीजें पानी से बहुत जल्दी खराब हो जाती है.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन गंदी हो जाने पर हम स्क्रीन क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं स्क्रीन क्लीनर खास तौर पर स्क्रीन क्लीन करने के लिए ही बनाया जाता है और उससे हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नुकसान नहीं पहुंचता है.

आज के समय में कंप्यूटर और Laptop की Screen Clean करने के लिए कई प्रकार के स्क्रीन क्लीनर मौजूद है जिन्हें हम ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं तो आज मैं आपको इस वीडियो में एक अच्छा स्क्रीन क्लीनर का लिंक दूंगा जिसे आफ  इस वीडियो में एक अच्छा स्क्रीन क्लीनर का लिंक दूंगा जिसे आप ऐमेज़ॉन से खरीद पाएंगे, साथ ही यह भी बताऊंगा कि स्क्रीन क्लीनर से कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करते हैं.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें (Screen Clean Kaise Kare) –

यदि आप अपने कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ करना चाहते हैं वह भी अच्छी तरह से तो पोस्ट में बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन को चमकदार बना पाएंगे.

1. कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत पड़ेगी एक स्क्रीन क्लीनर की स्क्रीन क्लीनर खरीदने के लिए आप यहां पर क्लिक करें – कंप्यूटर Laptop स्क्रीन क्लीनर

  • स्क्रीन क्लीनर के साथ आपको कपड़ा मिलेगा.
  • स्क्रीन क्लीनर लिक्विड की बोतल मिलेगी.
  • स्क्रीन को कोनों से साफ करने के लिए एक ब्रश मिलेगी.

2. स्क्रीन क्लीनर अपने घर बुलवाने के बाद अब आप उसको ओपन करें.

कंप्यूटर चलाना कैसे सीखे (Computer कैसे चलाएं)

3. अब आप सबसे पहले स्क्रीन क्लीनर को Laptop या कंप्यूटर की स्क्रीन पर स्प्रे करें आपको बहुत ज्यादा स्प्रे नहीं करना है सिर्फ आपको दो से तीन बार ही स्प्रे करना है.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें (Screen Clean Kaise Kare)

4. स्क्रीन क्लीनर को स्क्रीन में स्प्रे करने के बाद अब आप ब्रश से Laptop और कंप्यूटर की स्क्रीन के कोनों को हल्के हल्के से साफ करें.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें (Screen Clean Kaise Kare)

5. ब्रश से सभी कोनों को साफ करने के बाद अब आप स्क्रीन क्लीनर के साथ आया हुआ कपड़ा से स्क्रीन को अच्छे से साफ करें.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें (Screen Clean Kaise Kare)

6. ध्यान दें कि आपको सभी काम बहुत आराम से करना है और धीरे-धीरे करना है आपको बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं लगाना है.

7. कपड़ा से स्क्रीन को साफ करने के बाद अब आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ हो गई है.

कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें (Screen Clean Kaise Kare)

8. स्क्रीन क्लीनर से स्क्रीन को क्लीन करने के बाद अब आपके स्क्रीन फ्रेश और चमकदार हो गई है.

इस तरह से आप भी अपने घर बैठे ही 150 से 200 रुपए खर्च करके अपने कंप्यूटर और Laptop के लिए एक अच्छा स्क्रीन क्लीनर बुला सकते हैं और कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ कर सकते हैं.

लैपटॉप और कंप्यूटर में Audio Record कैसे करें

आज हमने इस पोस्ट में कंप्यूटर और Laptop की स्क्रीन साफ करना सीखा उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Tags –

Laptop की स्क्रीन साफ कैसे करें, laptop screen saf kaise kare, cpmputer laptop screen clean kaise kare, screen saf.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + seven =