Laptop में Gesture Setup कैसे करें

होमकंप्यूटरLaptop में Gesture Setup कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में लैपटॉप में Gesture Setup कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बनी रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने लैपटॉप में अपनी मर्जी की Gesture Setting जरूर कर पाएंगे.

Gesture Setting, Gesture Setting कैसे करें, Laptop में Gesture Setting कैसे करें

Gesture Setting का उपयोग करके हम अपने Laptop को बहुत ही स्मार्ट तरीके से चला सकते हैं और कुछ ऐसे एक्शन होते हैं जो हम बहुत फास्ट कर सकते हैं.

जब हमें हमारे लैपटॉप में कोई भी एक्शन करना होता है तो उसके लिए हमे Cursor को उस पॉइंट तक ले जाना होता है जहां पर हमें कोई एक्शन करना है और उसके बाद वहां पर क्लिक करना होता है, ऐसे हमें कई बार माउस प्वाइंटर ले जाने में काफी टाइम लग जाता है इसलिए कुछ ऐसे एक्शन होते हैं जिनको हम गेस्चर सेटअप कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से और फास्ट एक्शन परफॉर्म कर सकते हैं.

Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare Without Any Software

Gesture Setting का उपयोग अधिकतर स्मार्टफोन में किया जाता है स्मार्ट फोन में Gesture Setting का उपयोग करके हम बहुत ही आसानी से 3 फिंगर स्वाइप करके बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट निकाल सकते हैं बिना कहीं जाए सिर्फ स्वाइप करने पर ही गाने चेंज कर सकते हैं गेस्चर सेटअप करके हम किसी एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं.

जिस तरह से हम मोबाइल में झज्जर सेटअप करके बहुत ही आसानी से 3 फिंगर से स्क्रीनशॉट निकाल पाते हैं उसी तरह से हम अपने लैपटॉप में भी गेस्चर सेटअप करके बहुत ही आसानी से कुछ एक्शन बहुत ही फास्ट परफॉर्म कर सकते हैं चाहे वह मल्टीमीडिया हो या चाहे विंडोज मिनिमाइज करना हो या मैक्सिमाइज करना हो.

यदि आपके पास विंडोज 10 या विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लेटेस्ट लैपटॉप है तो आप अपने लैपटॉप में टचपैड Gesture Setting कर सकते हैं और कुछ काम को बहुत जल्दी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में Gesture Setting कैसे करते हैं। 

Windows 11 Laptop में Gesture Setting कैसे करें –

अपने लैपटॉप में कैस्टर सेटिंग करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी लैपटॉप में Gesture Setting कर पाएंगे.

1. सबसे पहले अपने Laptop में सेटिंग्स ओपन करें।

Computer Me Microphone Setup Kaise Kare / How to Set Mic to Windows PC

2. सेटिंग्स ओपन हो जाने के बाद अब आप Bluetooth & Devices पर क्लिक करें। 

Gesture Setting, Gesture Setting कैसे करें, Laptop में Gesture Setting कैसे करें

3. Bluetooth & Devices में आने के बाद थोड़ा सा स्क्रॉल करें और Touchpad पर क्लिक करें। 

Gesture Setting, Gesture Setting कैसे करें, Laptop में Gesture Setting कैसे करें

4. Touchpad पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा स्क्रॉल करें और Advanced gestures पर क्लिक करें। 

Gesture Setting, Gesture Setting कैसे करें, Laptop में Gesture Setting कैसे करें

5. Configure three-finger gestures के नीचे Tap, Swipe Up, Swipe down, Swipe left, swipe right के आगे आप जो भी Gesture Setting या Action सेट करना चाहते है सेट करें। 

Gesture Setting, Gesture Setting कैसे करें, Laptop में Gesture Setting कैसे करें

6. अब आपने जो भी Gesture सेटअप किए हैं उसे Check कर के देखें।

7. मैंने अपने लैपटॉप में 3 फिंगर Tap में सर्च विंडो सेट किया हूँ तो अब में Touchpad में 3 Finger से एक साथ Tap करूंगा जिससे की सर्च विंडो ओपन हो जाएगी। 

8. जैसे ही मैंने टचपैड में तीन उंगली से Tap किया मेरे लैपटॉप में सर्च विंडो ओपन हो गई। 

Gesture Setting, Gesture Setting कैसे करें, Laptop में Gesture Setting कैसे करें

9. अब हमने सक्सेसफुली लैपटॉप में Gesture Setup कर लिए हैं।

Bina WiFi Adapter Ke Computer Me Internet Kaise Chalaye

इस तरह से हम अपने लैपटॉप में बहुत ही आसानी से गेस्चर सेटअप कर सकते हैं और गेस्चर में सिलेक्ट किए गए एक्शन को बहुत ही जल्दी परफॉर्म कर सकते हैं। 

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 11 =