लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें / Cursor Speed कैसे बढ़ाएं

होमकंप्यूटरलैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें / Cursor Speed कैसे बढ़ाएं

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने लैपटॉप के Touchpad को Fast जरूर कर पाएंगे.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

कंप्यूटर हो या लैपटॉप दोनों को अच्छी गति में चलाने के लिए Cursor मूवमेंट Fast होना बहुत ही जरूरी होता है यदि हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप की Cursor मूवमेंट अच्छी है तो हम उस में कोई भी एक्शन बहुत ही जल्दी परफॉर्म कर पाते हैं.

कंप्यूटर और लैपटॉप में Cursor को एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने में कितना टाइम लगेगा यह आपके Cursor Speed के ऊपर निर्भर करता है यदि आपकी Cursor Speed स्लो है तो आपको Cursor को एक जगह से दूसरी जगह में ले जाने में काफी समय लग जाएगा परंतु यदि आपके कंप्यूटर और लैपटॉप की Cursor Speed Fast है तो आप Cursor को बहुत ही जल्दी एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जा सकते हैं.

Computer Hindi में कैसे चलायें

कंप्यूटर में Cursor को कंट्रोल करने के लिए माउस का उपयोग किया जाता है जिसके कारण Cursor की Speed काफी Fast होती है, वही बात करें लैपटॉप की तो लैपटॉप में Cursor को कंट्रोल करने के लिए Touchpad का उपयोग किया जाता है और Touchpad के माध्यम से ही लैपटॉप में Cursor को कंट्रोल कर पाते हैं.

लैपटॉप में बाय डिफॉल्ट Touchpad की Speed काफी स्लो होती है जिसके कारण Cursor की Speed बहुत स्लो होती है जिसके कारण बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि उनके लैपटॉप के Cursor की Speed बहुत स्लो है और वह उसे Fast करना चाहते हैं.

कंप्यूटर में गेम कैसे खेलें

यदि आपके लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप विंडोज 10 में Touchpad की Speed को कंट्रोल कर सकते हैं और अपने अनुसार जितना स्लो या जितना Fast करना चाहते हैं Cursor की Speed को Slow या Fast कर सकते हैं चलिए आगे बढ़ते हैं और चाहते हैं कि लैपटॉप में Touchpad Fast करके करदर की Speed Fast कैसे करते हैं.

Touchpad Fast कैसे करें / Cursor Speed कैसे बढ़ाएं –

अपने लैपटॉप की Cursor मूवमेंट Speed को बढ़ाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने लैपटॉप के Touchpad को Fast करके Cursor की Speed जरूर बढ़ा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में Start बटन पर क्लिक करें.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

2. स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे फीचर्स दिखाई देंगे तो आप यहां पर Settings के आइकॉन पर क्लिक करें.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

3. सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब हमारी स्क्रीन में सेटिंग्स ओपन हो जाएगी तो अब आप यहां पर Devices पर क्लिक करें.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

4. अब आपके यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप लेफ्ट साइड में Touchpad पर क्लिक करें.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

5. Touchpad में आने के बाद अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Change the cursor speed तो आप यहां पर 5 से 7 के बीच में सेट करें जिससे कि आपके लैपटॉप में Cursor Speed काफी अच्छी हो जाएगी.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

6. Cursor speed सेट करने के बाद अब हमें Touchpad सेंसटिविटी सेट करना होगा तो आप Touchpad सेंसटिविटी के नीचे Medium Sensitivity सेलेक्ट करें.

Touchpad Fast कैसे करें, Cursor Speed कैसे बढ़ाएं, लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें, Touchpad Fast

7.  अब आप देखेंगे कि Cursor की Speed में चेंज हुआ है और Cursor Speed पहले से Fast हो गई है.

8. अपने सक्सेसफुली अपने लैपटॉप के Touchpad को Fast कर लिए हैं.

Video Compress कैसे करें (Video का Size कम कैसे करें)

इस तरह से आप भी अपने लैपटॉप में Touchpad सेटिंग चेंज करके Touchpad Fast कर सकते हैं और अपने लैपटॉप के Cursor मूवमेंट को इंप्रूव कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =