Lazy Load क्या है और Image Lazy Loading कैसे करें

होमवर्डप्रेसLazy Load क्या है और Image Lazy Loading कैसे करें

Lazy Load क्या है और Image Lazy Loading कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Lazy Loading क्या है, Image Lazy Load कैसे करते हैं, और Image Lazy लोड से Website Speed कैसे बढ़ाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपनी Website की Speed Fast जरूर कर पाएंगे.

Lazy Load, Image Lazy Loading, Lazy Load क्या है, Image Lazy Loading कैसे करें, Lazy Load क्या है और Image Lazy Loading कैसे करें

Website की Speed Fast होना बहुत ही जरूरी है हमारी Website की Speed जितनी ज्यादा होती है उतने ही अधिक विजिटर हमारी Website पर आते हैं और सर्च रैंकिंग भी इंप्रूव होती है इसीलिए सभी लोग अपनी Website को Fast Loading बनाना चाहते हैं.

Website की Speed Fast करने के लिए हम अलग-अलग काम करते हैं जैसे कि ज्यादा बड़ी साइज की Image Use नहीं करते, Light Weight Theme Use करते हैं जिससे कि हमारी Website Fast Load हो और HTML, CSS, JAVA SCRIPT को Minify करते हैं ताकि हमारी Website पर ज्यादा load ना पड़े और वह जल्दी से पूरी तरह से load हो जाए.

Website Speed इंक्रीज करने के लिए हम Image Lazy लोडिंग का भी Use कर सकते हैं और Image Lazy लोडिंग से अपनी Website की Speed को इंप्रूव कर सकते हैं जिससे कि हमारी Website पहले से अधिक तेज गति से load होती है और इससे Website का Full Loading टाइम भी कम हो जाता है, तो चलिए इससे पहले कि हम और आगे बढ़े पहले जान लेते हैं कि Image Lazy लोडिंग क्या है.

Image Lazy Loading क्या है –

Image Lazy Loading एक ऐसी तकनीक है जिसका Use करके हम अपनी Website में लगी Image को Lazy load करवा सकते हैं, सरल शब्दों में कहें तो Image Lazy लोडिंग का Use करके हम अपनी Website की Image को सभी कंटेंट के बाद load करा सकते हैं.

Lazy Loading से हमारी Website की जो Image होती है वह Website के पूर्ण रूप से load होने के बाद load होना शुरू होती है जिससे की Website की Loading Speed इंप्रूव हो जाती है और हमारी Website की Speed बढ़ जाती है.

SEO क्या है (SEO Kaise Kare)

Image Lazy लोडिंग का एक और फायदा यह है कि यदि Website उपयोगकर्ता पूरी तरह से नीचे स्क्रॉल नहीं करते हैं, तो Page के निचले भाग में लगी हुई Image (Photo) को load नहीं किया जाता है, जिससे कि बाकी दूसरी सामग्री जैसे कि Text को अधिक Power मिलता है और वह जल्दी से load हो जाते हैं.

Website की Images को Lazy load करवाने के लिए वर्डप्रेस में हमें बहुत सारे प्लगिंस मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम अपनी Website की सभी Image को Lazy लोड करवा सकते हैं और आज इस पोस्ट में Lazy Load by WP Rocket Plugin के बारे में बता रहा हूं यह एक One of the best Lazy load Plugin है.

Website की Images को Lazy लोड करने के लिए मैंने “Image Lazy लोड कैसे करें” यह पोस्ट पहले ही लिख चुका हूं यदि आपने अभी तक यह पोस्ट नहीं पड़े हैं और अपनी वेबसाइट में Lazy लोडिंग का use नहीं किए हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपनी Website में Image Lazy Load Setup कर सकते हैं.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 4 =