फोन में आधार – mAadhaar App Setup कैसे करें

होमएंड्रॉयडफोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में mAadhaar App Setup और यूज कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी mAadhaar App का यूज़ जरूर कर पाएंगे.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

हमेशा अपने डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना बहुत ही दिक्कत वाली बात रही है कई बार ऐसा होता है कि हमारे पॉकेट में हमारे डॉक्यूमेंट होते हैं, परंतु हम पॉकेट रखना भूल जाते हैं, परंतु हम कभी हमारा मोबाइल नहीं भूलते हैं हमारा मोबाइल हमारे साथ ही होता है जब भी हम कहीं भी जाते हैं तो अब हम अपने आधार को अपने मोबाइल में ला सकते हैं.

mAadhaar App का उपयोग करके हम अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल में रख सकते हैं उससे कभी भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और जिस भी काम के लिए हमें आधार कार्ड लग रहा है वह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

mAadhaar App क्या है?

mAadhaar Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा बनाया गया है, mAadhaar UIDAI के द्वारा रिलीज किया हुआ ऑफिशल आधार App है जिसका उपयोग करके हम अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और आधार से जुड़ी हुई बहुत सारी जानकारी और सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.

mAadhaar App से हमें बहुत सारी आधार ऑनलाइन सर्विस मोबाइल में ही मिल जाती है जैसे कि आधार डाउनलोड, ऐड्रेस अपडेट, Download offline eKYC, Show or Scan QR Code, Verify Aadhaar, Verify mail/email, retrieve UID/EID, Request for Address Validation Letter यह सभी सर्विस हमें अपने मोबाइल में ही mAadhaar App की मदद से मिल जाती है.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करें

mAadhaar App में हमें और भी सर्विसेज मिल जाती है जैसे कि बायोमैट्रिक लॉक और अनलॉक करना, क्यूआर कोड, ओटीपी जेनरेशन जैसी बहुत सारी सर्विसेज भी मिल जाती है तो चलिए जानते हैं कि अपने मोबाइल में mAadhaar App Setup कैसे करते हैं और उसे यूज़ कैसे करना है.

mAadhaar App Setup कैसे करें –

अपने मोबाइल में mAadhaar App डाउनलोड और mAadhaar App Setup करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में आधार से जुड़ी सभी सर्विस इसका यूज जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.

2. प्ले स्टोर ओपन करने के बाद अब आप ऊपर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और यहां पर टाइप करें mAadhaar और उसके बाद सर्च करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – mAadhaar

3. अब आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन में mAadhaar App दिखाई देगा तो आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.

PAN और Aadhaar Card Link कैसे करें

4. mAadhaar App मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप mAadhaar App को ओपन करें.

5. mAadhaar App ओपन करने के बाद आपसे सबसे पहले कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आप यहां पर Allow पर क्लिक करें.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

6. अब आपको यहां पर आप की स्क्रीन में Dashboard Services दिखाई देगी कि आप को इस App में क्या-क्या चीजें मिलेगी तो आप नीचे Skip पर क्लिक करें.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

7. अब आपको यहां पर Resident consent दिखाई देगा तो आप यहां पर I Consent पर क्लिक करें.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

8. अब आप यहां से अपनी पसंद की लैंग्वेज सेलेक्ट करें पहले से English रहेगी यदि आप चेंज करना चाहे तो कर सकते हैं और उसके बाद Continue पर क्लिक करें.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

9. अब यहां पर हमें Register Your Mobile Number दिखाई देगा तो आप Enter Mobile Number के नीचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

10. अब आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आ जाएगा तो अब आप ओटीपी को Enter OTP code here के नीचे डालें और उसके बाद Submit पर क्लिक करें.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

11. अब आपके मोबाइल में mAadhaar सक्सेसफुली ओपन हो गया है इसका मतलब हमने mAadhaar App Setup कर लिए हैं.

mAadhaar App Setup, mAadhaar App Setup कैसे करें, फोन में आधार, mAadhaar App use कैसे करें, फोन में आधार - mAadhaar App Setup कैसे करें

12. अब mAadhaar App सेट अप करने के बाद इसमें अपना आधार जोड़ने के लिए या फिर देखने के लिए सबसे पहले आप को अपना आधार रजिस्टर करना होगा तो आप Register My Aadhaar पर क्लिक करके अपना आधार रजिस्टर कर सकते हैं.

13. mAadhaar App में आधार रजिस्टर कैसे आते हैं यह हम अगली पोस्ट में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि mAadhaar App से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं.

आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें

इस तरह से हम अपने मोबाइल में mAadhaar App Setup कर सकते हैं और उसके बाद चाहे तो mAadhaar App में अपना आधार रजिस्टर करके अपने मोबाइल में आधार से जुड़ी हुई सर्विस बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × five =