मेमोरी मापन इकाइयां (कंप्यूटर मेमोरी मापने की इकाई)

होमकंप्यूटरमेमोरी मापन इकाइयां (कंप्यूटर मेमोरी मापने की इकाई)

किसी भी चीज जैसे कि लंबाई, मोटाई या चौड़ाई सभी को मापने के लिए मापक यंत्र या इकाई की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही हम किसी भी चीज को माप सकते हैं, उसी प्रकार मेमोरी क्षमता को मापने की भी इकाइयां होती है जिससे कि हम मेमोरी को मापा जाता है.

मेमोरी मापन इकाइयां, कंप्यूटर मेमोरी मापने की इकाई, memory mapan ikai, memory mapak ikaiyan

कंप्यूटर मेमोरी क्षमता को बिट (Bit) में मापा जाता है, बिट (Bit) मेमोरी क्षमता को प्रदर्शित करने की सबसे छोटी इकाई है, बिट मेमोरी नापने की सबसे छोटी इकाई है मतलब कि इसमें सिर्फ एक ही अंक 0 या 1 संग्रहित किया जा सकता है.

कंप्यूटर मेमोरी में बिट (Bit) से अधिक संग्रहण क्षमता को 1 बाइट (Byte) कहते हैं. और 8  बिट (Bit) संग्रहण क्षमता को 1 बाइट (Byte) कहा जाता है जो मेमोरी मापन की मापक इकाई है.

वर्तमान में उपयोग होने वाले कंप्यूटर में मेमोरी क्षमता कई गीगाबाइट की होती है और वैज्ञानिक शोध में उपयोग किए जाने वाले सुपर कंप्यूटर में इनसे कई सौ गुना ज्यादा मेमोरी क्षमता  होती है.

कंप्यूटर मेमोरी को प्रदर्शित करने वाली इकाइयों को इस तरह से समझा जा सकता है –

0 अथवा 1               –      1 बिट (Bit)

8 बिट (Bit)            –   1 बाइट (Byte)

1024 बाइट (Byte  –      1 किलोबाइट  (KiloByte or KB)

1024 किलोबाइट   – 1 मेगाबाइट  (Megabyte or MB)

1024 मेगाबाइट   – 1 गीगाबाइट (Gigabyte or GB)

1024 गीगाबाइट   – 1 टेराबाइट  (TeraByte or TB)

1024 टेराबाइट     –     1 पेटाबाइट (PetaByte or PB)

1024 पेटाबाइट   –     1 एक्साबाइट (ExaByte or EB)

1024 एक्साबाइट   – 1 जेट्टाबाइट (ZettaByte or ZB)

1024 जेट्टाबाइट   – 1 योट्टाबाइट (YottaByte or YB)

1024 योट्टाबाइट      –    1 ब्रोन्ट्टोबाइट (BrontoByte)

1024 ब्रोन्ट्टोबाइट       –    1 जीओपबाइट (GeopByte)

मेमोरी मापन की सबसे छोटी इकाई –

बिट (Bit) मेमोरी मापन की सबसे छोटी इकाई है जिसमें सिर्फ एक ही अंक संग्रहित किया जा सकता है 0 अथवा 1.

मेमोरी मापन की सबसे बड़ी इकाई –

जीओपबाइट (GeopByte) मेमोरी मापन की सबसे बड़ी इकाई है.

इन्हें भी पढ़ें :-

इनपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन से है

कंप्यूटर में डाटा खर्च कम कैसे करें

कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain ?

कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers)

कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + seven =