Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

होमएंड्रॉयडMobile Apps Enable और Disable कैसे करें

Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Mobile Apps Enable और Disable कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी किसी भी App को Enable और Disable जरूर कर पाएंगे.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

Enable का मतलब है ON और Disable का मतलब है OFF, जब हम अपने Mobile में किसी भी App को Enable रखते हैं तो वह App हमें सभी App के साथ दिखाई देता है परंतु जब हम किसी App को Disable कर देते हैं तो वह App पूरी तरह से Disable हो जाता है और सभी Apps के साथ दिखाई नहीं देता है.

जब हम न्यू Mobile खरीदते हैं तो कुछ ऐसी कंपनियां होती है जो हमें Mobile के साथ कुछ इंपॉर्टेंट Apps ही देती हैं, परंतु कुछ ऐसी भी कंपनियां है जिनके Mobile खरीदने पर हमें Mobile के साथ बहुत सारे App इंस्टॉल मिलते हैं और कुछ Apps ऐसे भी होते हैं जिनको हम अनइनस्टॉल नहीं कर पाते हैं.

जब हमारे Mobile में बहुत सारे App इंस्टॉल होते हैं तो वह मेमोरी में बहुत सारी जगह घेर लेते हैं और कुछ Apps ऐसे भी होते हैं जो बैकग्राउंड में रन होते रहते हैं और हमारा इंटरनेट और Mobile की बैटरी Use करते रहते हैं. इससे हमें इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं मिलती है और हमारे Mobile की बैटरी भी जल्द ही कम हो जाती है.

Gallery Vault App Ko Calculator Me Hide Kaise Kare

यदि आपके Mobile में भी कंपनी की तरफ से बहुत सारे App इंस्टॉल हुए आए हैं और आप उन Apps को अनइनस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं और यदि आप उन्हें का Use भी नहीं करना चाहते हैं तो आप कौन App को डिसेबल कर सकते हैं जिससे कि वह App Disable हो जाएगा और सभी App के साथ दिखाई नहीं देगा.

किसी भी App को Disable करने के बाद Disable किया गया App हमें सभी Apps के साथ दिखाई नहीं देता है और वह पूरी तरह से OFF होने के कारण ना ही बैकग्राउंड में रन होता है और ना ही हमारे Mobile की बैटरी Use करता है.

Disable किए गए App को फिर से Use करने के लिए या फिर सभी Apps में वापस लाने के लिए हमें उस App को Enable करना होगा जिससे कि वह App ON हो जाएगा और सभी Apps में दिखाई देने लगेगा और आप फिर उसका Use भी कर पाएंगे.

Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें –

जब हम Mobile खरीदते हैं तो हमारे Mobile में सभी Apps Enable (ON) होते हैं, इसलिए हम पहले जानेंगे कि Mobile Apps को Disable कैसे करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और Mobile Apps को Disable करने के बारे में जानते हैं.

Mobile Apps Disable कैसे करें –

अपने Mobile में किसी भी App को Disable करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी App को Disable कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने Mobile में Settings ओपन करें.

Glide Typing Kaise Kare

2. अब आप यहां पर Apps या Apps & Notification पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

3. अब आप यहां पर See all apps पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

4. अब यहां पर आपको आपके Mobile में इंस्टॉल सभी App दिखाई देंगे.

5. अब आप जिस App को Disable करना चाहते हैं आप उस पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

6. App पर क्लिक करने के बाद App info ओपन हो जाएगी अब हमें App को Disable करना है तो आप यहां पर Disable पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

7. अब आपकी Mobile स्क्रीन में एक छोटी विंडो ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर DISABLE APP पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

8. अब आप जिस App को डिसेबल करना चाहते हैं वह App सक्सेसफुली Disable हो चुका है.

इस तरह से हम किसी भी App को Disable कर सकते हैं जिससे कि Disable किया गया App पूरी तरह से OFF हो जाएगा और बैकग्राउंड में डाटा और बैटरी का Use करना बंद कर देगा.

Mobile Apps Enable कैसे करें –

अपने Android Mobile में Disable किए गए App को Enable करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Disable App को Enable जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने Mobile में Settings ओपन करें.

PUBG Mobile Lite Game Lag Fix कैसे करें

2. अब आप यहां पर Apps या Apps & Notification पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

3. अब आप यहां पर See all apps पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

4. अब यहां पर आपको आपके Mobile में इंस्टॉल सभी App दिखाई देंगे.

5. अब आप यहां पर उस App पर क्लिक करें जिसे आपने Disable किए हैं और आप उसे Enable करना चाहते हैं.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

6. अब आप यहां पर Enable पर क्लिक करें.

Enable, Disable, Apps Enable और Disable, Apps Enable or disable, Mobile Apps Enable और Disable कैसे करें

7. Enable पर क्लिक करने के बाद Disable किया गया App Enable हो जाएगा.

8. जैसे ही आप App को Enable करेंगे तो वह App सभी Apps के साथ दिखाई देना शुरू हो जाएगा और आप उस App को Use भी कर पाएंगे.

GFX Tool क्या है (What is GFX Tool)

9. अब हमने सक्सेसफुली Disable App को Enable कर लिए हैं.

इस तरह से हम Disable App को Enable कर सकते हैं और उस App को फिर से Use कर सकते हैं.

Watch Alltrickinfo Tech Videos

उम्मीद करता हूं अब आप Mobile App Enable और Disable कैसे करते हैं इसके बारे में जान गए होंगे दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 3 =