मोबाइल के लिए Best Free Video Editor

होमएंड्रॉयडमोबाइल के लिए Best Free Video Editor

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में एंड्राइड मोबाइल के लिए Best Free Video Editor के बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी किसी भी वीडियो को बहुत अच्छे से एडिट जरूर कर पाएंगे.

Video editor, mobile ke liye video editor, free video editor for mobile, वीडियो एडिट कैसे करें, सबसे अच्छा वीडियो एडिटर.

चाहे हमें किसी भी तरह की वीडियो एडिटिंग करना हो, वीडियो छोटा हो या बड़ा हो यदि हमें वीडियो एडिटिंग करनी है तो हमारे पास है अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना बहुत जरूरी है तभी हम एक अच्छा और प्रोफेशनल टाइप का वीडियो एडिट कर पाएंगे.

आज के समय में प्ले स्टोर में बहुत सारे Video Editor उपलब्ध है जिन पर हम वीडियो एडिट कर सकते हैं परंतु कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन होते हैं जिनमें बहुत लिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं या फिर फ्री में नहीं मिलते हैं और कुछ ऑप्शन मिलते भी है तो जवाब वीडियो को एक्सपोर्ट करते हैं तो उसमें वाटरमार्क आ जाता है जिस एप्लीकेशन से हम वीडियो एडिट करते हैं उसका नाम वीडियो में आ जाता है.

PhonePe, Google Pay में Self Transfer क्या है और पैसे सेल्फ ट्रांसफर कैसे करें

यदि आप यूट्यूब के लिए या फिर किसी भी सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने के लिए एक अच्छा Video Editor ढूंढ रहे हैं तो आप चाहते होंगे की अच्छे से थोड़ी-बहुत एडिट हो सके टेक्स्ट ऐड कर सके, इमेज ऐड कर सके स्टिकर लगा सके और जब आप वीडियो को एक्सपोर्ट करें तो उसमें उस Video Editor का वाटर मार्क ना आए.

दोस्तों ऐसे बहुत ही कम Video Editor है जिनमें एक्सपोर्ट करते समय उन Video Editor का नाम ना जाए वह भी फ्री वर्जन यूज करते हुए परंतु आज हम जिस Video Editor की बात करने वाले हैं वह फ्री Video Editor है और उसमें वीडियो एडिट करके जब हम वीडियो को एक्सपोर्ट करते हैं तो वीडियो में Video Editor का नाम आने की वाटर मार्क नहीं जाता है.

दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं हम उस Video Editor का उपयोग करके वीडियो एडिट करते हैं तो हम हाई क्वालिटी, 4K क्वालिटी तक अपने वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उस Video Editor के बारे में और जानते हैं कि कैसे उसे डाउनलोड करना है.

मोबाइल के लिए Best Free Video Editor –

अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा Video Editor डाउनलोड करने के लिए आगे बताएगा यह सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आज भी एक अच्छा Video Editor डाउनलोड जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें.

2. प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर सर्च पर क्लिक करें और यहां पर Youcut टाइप करें.

PhonePe, Google Pay और Paytm में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट Add कैसे करें

3. Youcut लिखने के बाद सर्च पर क्लिक करें और सर्च करें.

4. अब आपको यहां पर Youcut Video Editor एप्लीकेशन दिखाई देगा तो आप यहां पर इंस्टॉल पर क्लिक करें और एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.

Video editor, mobile ke liye video editor, free video editor for mobile, वीडियो एडिट कैसे करें, सबसे अच्छा वीडियो एडिटर.

5. एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप ओपन पर क्लिक करें और Video Editor को अपने मोबाइल में ओपन करें.

Video editor, mobile ke liye video editor, free video editor for mobile, वीडियो एडिट कैसे करें, सबसे अच्छा वीडियो एडिटर.

6. अब आपने अपने मोबाइल में एक बहुत ही अच्छा Video Editor डाउनलोड कर लिए हैं.

Youcut Video Editor का उपयोग करके आप बहुत अच्छे से वीडियो एडिट कर सकते हैं वीडियो को कट कर सकते हैं, एनिमेशन डाल सकते हैं, वॉइस ओवर कर सकते हैं, इफेक्ट डाल सकते हैं और ऐसे ही बहुत सारे फीचर का उपयोग करके अपने वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं.

मोबाइल में Heartbeat Check कैसे करें (दिल की धड़कन चेक कैसे करें)

दोस्तों हमने Youcut Video Editor के लिए एक वीडियो भी बनाए हैं जिसके लिए हम नीचे ऐड कर दे रहे हैं उस पर क्लिक करके आप हमारा वीडियो भी देख सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye.

Tags :- Video editor, mobile ke liye video editor, free video editor for mobile, वीडियो एडिट कैसे करें, सबसे अच्छा वीडियो एडिटर.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + six =