मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

होमएंड्रॉयडमोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में Fingerprint Device जरूर Use कर पाएंगे.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

मोबाइल में कोई भी एक्सटर्नल Device जैसे कि (Fingerprint स्कैनर, प्रिंटर) लगाकर उन्हें Use करने के लिए या फिर मोबाइल से सही तरीके से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल में एक्सटर्नल डिवाइस के लिए एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है यदि हम मोबाइल में कोई भी Device लगा देते हैं और उसका एप्लीकेशन Setup नहीं करते हैं तो हमारा मोबाइल किसी भी External Device को पहचान नहीं पाता है.

मोबाइल में प्रिंटर Set करना हो या फिर Finger Print Device Set करना हो इन सभी एक्सटर्नल Device को लगाने के बाद इन्हें Use करने के लिए मोबाइल में इनका एप्लीकेशन होना बहुत ही जरूरी है उसके बाद ही हम इन Device का Use कर पाएंगे.

कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

Mobile में Morpho Fingerprint Device Use करने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में Morpho SCL RDService एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा उसके बाद ही हम अपने मोबाइल में Morpho Finger Print Device को Use कर पाएंगे.

मोबाइल में Morpho RD Service एक्टिवेट कैसे करें Morpho Finger Print Device Setup कैसे करें –

अपने मोबाइल में Morpho RD Service एक्टिवेट करने के लिए और Morpho Finger Print Device Use करने के लिए आगे बताए गए सभी इस स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में Morpho Fingerprint Device का Use जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें.

2. प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और Morpho SCL RDService टाइप करें और उसके बाद सर्च पर क्लिक करें.

PhonePe Setup और Bank Account Add कैसे करें

3. अब आपको यहां पर सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे तो आप Morpho SCL RDService एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें. Morpho SCL RDService

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

4. Morpho SCL RDService इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप ओपन पर क्लिक करें जिससे कि Morpho SCL RDService App ओपन हो जाएगा.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

5. Morpho SCL RDService App ओपन करने के बाद अब आपसे यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आप यहां पर ALLOW पर क्लिक करें.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

6. अब आप अपने Morpho Finger Print Device को फिर से निकालकर लगाएं.

7. जैसे ही आप Morpho Finger Print Device को निकाल कर फिर से लगाएंगे Morpho SCL RDService का एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा तो आपको यहां पर Allways open Morpho SCL RDService के आगे वाले टिक बॉक्स में टिक लगा देना है और उसके बाद OK पर क्लिक करें.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

8. जैसे ही आप Ok पर क्लिक करेंगे अब आपको दिखाई देगा Registering Device तो आपको इस प्रोसेस को पूरा होने तक का इंतजार करना होगा.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

9.  जैसी आपका फिंगरप्रिंट डिवाइस का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा Your device is ready for use इसका मतलब है कि अब हम फिंगरप्रिंट डिवाइस का यूज़ कहीं भी कर सकते हैं जहां पर भी जरूरत होगी.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

10. तो दोस्तों अब हमने अपने मोबाइल में Morpho Finger Print Device को कनेक्ट कर लिए हैं और अब समय है कि हम इसे Check करके देखें कि यह सही से काम कर रहा है या नहीं.

11. अब मैं अपने मोबाइल में Gigipay App ओपन कर लेता हूं क्योंकि Gigipay में Login करने के लिए फिंगरप्रिंट देना बहुत जरूरी है, और फिंगरप्रिंट लगाने के बाद ही हम इसमें Login कर पाते हैं.

12. तो चलिए अब मैं Gigipay ओपन कर लेता हूं और अपनी CSC ID डालने के बाद अपने फिंगरप्रिंट स्कैनर करने के लिए फिंगरप्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करता हूं जिससे कि फिंगरप्रिंट डिवाइस का जो लाइट है वह ON हो जाएगा.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

13. तो दोस्तों अब मेरा फिंगरप्रिंट डिवाइस फिंगर प्रिंट स्कैन करने के लिए Ready है अब मुझे अपना थंब फिंगर प्रिंट डिवाइस में रखना है.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

13. दोस्तों जैसे ही मैं अपना अंगूठा फिंगर प्रिंट डिवाइस में रखता हूं वह मेरे अंगूठे के निशान को स्कैन करता है और हमें दिखाई देता है Finger capture successfully इसका मतलब है कि फिंगर प्रिंट डिवाइस ने हमारा अंगूठे का निशान को सही से ले लिया है.

मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set, मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, Morpho Finger Print Device Set,  Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

14. तो दोस्तों यहां पर हमारा अंगूठा का निशान बहुत ही अच्छी तरह से आ चुका है इसका मतलब है कि हमारे मोबाइल में Morpho Finger Print Device अच्छी तरह से कनेक्ट हो गई है.

Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Morpho Finger Print Device को Set कर सकते हैं और जहां भी Fingerprint की जरूरत पढ़ती है वहां पर अपना बायोमेट्रिक Device को Use कर सकते हैं और Fingerprint ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − eight =