Mobile Me Zip File Kaise Banaye

होमएंड्रॉयडMobile Me Zip File Kaise Banaye

Mobile में Zip File कैसे बनाएं

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में एंड्राइड mobile में zip file कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तू बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

यदि आप इंटरनेट से files डाउनलोड करते रहते हैं तो आपने कभी ना कभी ज़िप file या rar file को जरूर देखे होंगे या इनके बारे में जरूर सुना होगा.

rar file को मैनेज करना आसान होता है सरवर में अपलोड करना आसान होता है और इसे डाउनलोड करना भी आसान होता है इसलिए बहुत सी जगहों पर इंटरनेट में rar file कया zip file अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की जाती है.

Zip File क्या है –

zip file को अर्चिव file फॉरमैट भी बोलते हैं जिसका use डाटा कंप्रेस करने के लिए और एक से ज्यादा file को एक file में कन्वर्ट करने के लिए किया जाता है.

zip file का use करके हम एक से अधिक files को ज़िप file में परिवर्तित कर सकते हैं और फिर आसानी से शेयर कर सकते हैं.

मान लीजिए कि हमें 10 डॉक्यूमेंट एक साथ इंटरनेट में अपलोड करना है ताकि कोई user उन्हें डाउनलोड कर सके तो ऐसे में हमें 10 डॉक्यूमेंट को 10 बार अपलोड करना होगा और जो भी उन डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें भी 10 डॉक्यूमेंट को अलग-अलग करके डाउनलोड करना होगा इससे की अपलोड करने वाले और डाउनलोड करने वाले दोनों का ही एक्स्ट्रा टाइम use हो जाता है.

मोबाइल Number Blacklist में कैसे डालें

zip file में हम सभी 10 डॉक्यूमेंट को सिर्फ एक ही zip फाइल में या rar file में कन्वर्ट कर सकते हैं और सिर्फ एक बार में ही अपलोड करके जो भी उसे डाउनलोड करना चाहते हैं एक ही file डाउनलोड करके उसे अंदर के सभी 10 डॉक्यूमेंट को use कर सकते हैं.

zip और rar file का use करके हम डाटा को कंप्रेस और मल्टी file को एक file में कन्वर्ट करने के साथ साथ अपने डाटा को या कहें तो ज़िप file के अंदर जो भी files होती है उनको वायरस से भी सिक्योर कर सकते हैं.

zip फाइल zip फॉरमैट में होती है यानी कि इसे हम डायरेक्ट use नहीं कर सकते हैं इसके अंदर क्या है देखने के लिए पहले zip file को अजीब करना पड़ता है उसके बाद हम जिनके अंदर की सभी files का use आसानी से कर पाते हैं zip फाइल की सिक्योरिटी के लिए हम zip file create करते टाइम पासवर्ड ही सेट कर सकते हैं टाइपिंग जब भी कोई संजीव करें तो बिना पासवर्ड के अजीब ना कर पाए.

Zip File को कैसे पहचाने –

किसी भी file को पहचानने के लिए हम एक्सटेंशन का use करते हैं मतलब हम यह देखते हैं कि file किस फॉरमैट की है या उसका एक्सटेंशन क्या है ,जैसे म्यूजिक का एक्सटेंशन होता है MP3, MP4 उसी तरह zip file का भी अलग होता है.

zip file के भी एक से ज्यादा एक्सटेंशन use किए जाते हैं पर इसके दो सबसे ज्यादा use किए जाने वाले एक्सटेंशन नेम है या फॉर्मेट है, और वह एक्सटेंशन नाम है zip और rar यदि आप किसी file के अंत में .zip या .rar देखते हैं तो वह एक zip file होती है.

उम्मीद करता हूं कि अब आप की file पर बारे में समझ चुके होंगे तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अपने एंड्रॉयड mobile में zip file तैयार कैसे करते हैं या ज़िप file कैसे बनाते हैं.

एंड्राइड Mobile में Zip File कैसे बनाएं –

mobile में zip file बनाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी जिम और rar file जरूर बना पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने mobile पर play store में जाएं और यहां से rar app डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

2. Rar app डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद अब उसे ओपन करें.

3. अब आप अपने mobile के file मैनेजर पर जाएं और यहां पर एक नया फोल्डर create करें जिस नाम से आप की file बनाना चाहते हैं उसी नाम से एक नया फोल्डर create कर लीजिए.

Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें

4. फोल्डर create करने के बाद अब आप जिन सभी file को zip file के अंदर रखना चाहते हैं उन सभी file को कॉपी करके जो फोल्डर बनाए थे उसमें पेस्ट कर दीजिए.

5. अब आप rar ऐप ओपन करें.

6. एप ओपन हो जाने के बाद आप जिस फोल्डर को zip file बनाना चाहते हैं उसके आगे वाले बॉक्स पर tick लगाएं जिससे कि वह फोल्डर सिलेक्ट हो जाएगा.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

7. अब आप ऊपर प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

8. अब आपको यहां पर सबसे पहले file का फॉर्मेट सिलेक्ट करना है तो आप यहां पर zip या rar सिलेक्ट करें.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

9. यदि आप चाहते हैं कि जिस फोल्डर का zip file बनाना चाहते हैं वह फोल्डर zip फाइल बनने के बाद फोल्डर ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाए तो आप Delete files after archiving के आगे वाले बहुत पर tick लगाएं.

10. यदि आप आपकी zip file में पासवर्ड सेट करना चाहते हैं तो Set Password पर क्लिक करें और zip file में एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

11. ऊपर बताए गए सभी सेट अप करने के बाद अब आप Ok पर क्लिक करें.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

12. OK पर क्लिक करने के बाद zip file create होना शुरू हो जाएगा आपको प्रोसेस कंपलीट होने का wait करना है.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

13. zip file creating प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद आपकी zip फाइल सक्सेसफुली create हो जाएगी.

Zip File, Zip File कैसे बनाएं, Zip File क्या है, create zip file, create rar file

14. अब आपने सक्सेसफुली अपने mobile से zip file create कर लिए हैं.

15 अब आप इससे ऑनलाइन करने की आसानी से शेयर कर सकते हैं और जो भी इस फल को use करना चाहे उससे सबसे पहले zip file से unzip करना होगा उसके बाद ही इस ज़िप file का use किया जा सकता है.

Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

इस तरह से हम rar ऐप का use करके अपने एंड्राइड mobile में zip file create कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 1 =