Mobile Screen Lock Kaise Tode / Remove Screen Lock

होमएंड्रॉयडMobile Screen Lock Kaise Tode / Remove Screen Lock

Mobile Screen Lock कैसे तोड़े / Remove Screen Lock

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Android Mobile का Screen Lock कैसे तोड़ते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Screen Lock, Remove Screen Lock, Mobile Screen Lock Kaise Tode, Android Mobile का Screen Lock कैसे तोड़े, Screen Lock Kaise Tode

एंड्राइड Mobile में हम अपना बहुत सारा डाटा सेव करके रखते हैं, और सभी लोग दूसरे के Mobile में क्या-क्या है देखना चाहते हैं ऐसे में अपने data की सिक्योरिटी के लिए हम अपने Mobile में Screen Lock सेट कर देते हैं ताकि बिना पासवर्ड डाले कोई भी हमारा Mobile use ना कर पाए.

Mobile और Mobile में save डाटा को सिक्योर रखने के लिए हम अपने Mobile में अलग अलग टाइप के Screen Lock सेट कर सकते हैं जैसे कि पिन Lock, पैटर्न Lock, पासवर्ड Lock, फेस Lock, फिंगरप्रिंट Lock इन Locks का use करके हम अपने Mobile की Screen को Lock कर देते हैं जिससे कि कोई भी हमारे Mobile को use ना कर पाए.

अपने Mobile की सिक्योरिटी के लिए जब हम अपने Mobile में Screen Lock सेट कर लेते हैं तो बहुत बार यदि किसी को हमारा Lock पता चल जाता है तो हमें Lock को बदलना पड़ता है और न्यू Lock सेट करना पड़ता है, कभी-कभी बार-बार न्यू पासवर्ड सेट करने पर हम confuse हो जाते हैं और कुछ दिन बाद या फिर दूसरे दिन हमने क्या पासवर्ड सेट किए थे वह भूल जाते हैं.

Game Mode क्या है और Gaming Mode क्यों जरूरी है

Screen Lock का पासवर्ड भूल जाने के बाद हम कई बार कुछ अलग अलग टाइप के पासवर्ड डालकर Screen Lock खोलने की Try करते हैं परंतु वह नहीं खुलता है और ऐसे में हमें Mobile शॉप जाना पड़ता है और अपने Mobile के Screen Lock को अनLock करवा लेते हैं.

जब हम किसी Mobile शॉप से Mobile Screen Lock को अनLock करवाते हैं तो ऐसे में हमें उस Mobile शॉप वाले को कुछ पैसे देने पड़ते हैं जो कभी कभी ₹250 तक हो सकते हैं परंतु यदि आप Mobile शॉप वाले को पैसे नहीं देना चाहते हैं और खुद से ही अपने Mobile का Screen Lock तोड़ना चाहते हैं तो हम ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि हम खुद से Mobile का Screen Lock कैसे तोड़ सकते हैं.

Android Mobile का Screen Lock कैसे तोड़े –

अपने Android Mobile का Screen Lock तोड़ने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपने एंड्राइड Mobile का Screen Lock जरूर तोड़ पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने Mobile को पूरी तरह स्विच ऑफ करें और Mobile से सिम और मेमोरी कार्ड को निकाल लीजिए.

2. Mobile से सिम और मेमोरी कार्ड निकालने के बाद अब हमें अपने Mobile को Recovery mode में लेकर जाना है.

3. Mobile में Recovery mode ओपन करने के लिए आपका Mobile पूरी तरह से स्विच ऑफ होना चाहिए.

4. अब आप अपने Mobile के home+lock+volume down इन तीनों (3) बटन को एक साथ दवाएं यदि ऐसा करने से आपका Mobile आपका Mobile स्विच ऑन हो जाता है तो आप Recovery mode में नहीं गए हैं आप फिर से कि Mobile बंद करके अब lock+volume down बटन को एक साथ दवाएं.

PUBG Mobile Game के लिए 4 Best GFX Tool

5. कुछ Mobile की Recovery mode ओपन करने की बटन अलग अलग होती है यदि आप इन दोनों तरह से Recovery mode में नहीं जा पा रहे हैं तो आप इंटरनेट में अपने Mobile का मॉडल नंबर डालकर Recovery mode ओपन करने की बटन पता करें और फिर अपने Mobile को Recovery mode में ओपन करें.

6. अपने Mobile में Recovery mode ओपन करने के लिए आपको home+lock+volume down बटन को एक साथ 5 से 10 सेकेंड तक दबाकर रखना है.

7. अब Mobile में Recovery mode ओपन हो जाएगा.

Screen Lock, Remove Screen Lock, Mobile Screen Lock Kaise Tode, Android Mobile का Screen Lock कैसे तोड़े, Screen Lock Kaise Tode

8. आप यहां पर ऊपर नीचे करने के लिए volume बटन का use कर सकते हैं और सिलेक्ट करने के लिए Lock बटन का use करेंगे.

9. अब आप यहां पर factory reset (reset) या Wipe data / fectory reset पर क्लिक करें

Mobile Screen Lock Kaise Tode / Remove Screen Lock

10. अब आप कुछ देर इंतजार करें आपका Mobile successfully Reset हो जाएगा.

11. Mobile रिसेट होने के बाद आपके Mobile से Screen Lock भी हट जाएगा.

Wi-Fi calling क्या है और Wifi Calling Enable कैसे करते हैं

इस तरह से यदि हम अपने Mobile का Screen Lock भूल जाते हैं तो उसे तोड़ सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comment करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Alltrickinfo YouTube Channel View Hindi Tech Videos

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 + 17 =