घर बैठे मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें

होमअच्छी जानकारीघर बैठे मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में घर बैठे अपने मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को अच्छे से लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल से समग्र आईडी जरूर देख पाएंगे.

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें (Mobile Se Samagra id Kaise Nikale) मोबाइल में समग्र आईडी निकालने का आसान तरीका.

यदि आप अपने मोबाइल से समग्र आईडी देखना चाहते हैं तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं आज मैं आपको इस पोस्ट में अपने घर बैठे अपने मोबाइल में समग्र आईडी कैसे देख सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं.

यदि हम अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी में कुछ अपडेट कराते हैं तो हमें कई बार, बार बार समग्र आईडी चेक कर के देखना पड़ता है कि समग्र आईडी अपडेट हुई है या नहीं इसके लिए हमें कई बार ऑनलाइन शॉप जाना पड़ सकता है तथा समग्र आईडी निकलाने के भी पैसे देने पड़ जाते हैं.

Aadhaar Card Download कैसे करें

यदि आप नहीं चाहते कि आप बार-बार ऑनलाइन का काम करने वाली दुकान जाए और अपनी समग्र आईडी वहां पर चेक करवाएं तो आप अपने घर बैठे भी अपने मोबाइल से समग्र आईडी देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आप की समग्र आईडी अपडेट हुई है या नहीं.

यदि हमें मोबाइल से समग्र आईडी देखना आता है तो हम बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं कि हमारी समग्र आईडी अपडेट हुई है या नहीं और यदि अपडेट हो जाती है तो हम ऑनलाइन की दुकान पर जाकर समग्र आईडी निकला सकते हैं तथा अपना काफी टाइम बचा सकते हैं तो चलिए जानते कि मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें.

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें (Mobile Se Samagra id Kaise Nikale) –

घर बैठे अपने मोबाइल से समग्र आईडी देखने के लिए आगे बताए गए सभी स्पेस को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से समग्र आईडी जरूर देख पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में समग्र पोर्टल ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – समग्र पोर्टल 

Aadhaar Card Status Check कैसे करें

2. समग्र पोर्टल ओपन हो जाने के बाद अब आप थोड़ा सा स्क्रोल करें जिससे कि आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर समग्र आईडी जाने के नीचे परिवार आईडी से पर क्लिक करें.

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें (Mobile Se Samagra id Kaise Nikale) मोबाइल में समग्र आईडी निकालने का आसान तरीका.

3. अब आप यहां पर परिवार आईडी के नीचे वाले बॉक्स में अपनी 8 अंको की समग्र आईडी डालें और उसके बाद कैप्चा कोड डालने और समग्र कार्ड प्रिंट करें पर क्लिक करें.

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें (Mobile Se Samagra id Kaise Nikale) मोबाइल में समग्र आईडी निकालने का आसान तरीका.

4. अब आप देखेंगे कि आपकी मोबाइल स्क्रीन में आप की समग्र आईडी खुल गई है.

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें (Mobile Se Samagra id Kaise Nikale) मोबाइल में समग्र आईडी निकालने का आसान तरीका.

5. अब हमने सक्सेसफुली अपने मोबाइल से समग्र आईडी देख लिए हैं.

इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से समग्र आईडी देख सकते हैं और यदि हमें पता करना हो कि हमारी समग्र आईडी अपडेट हुई है या नहीं वह भी बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें

आज मैंने आपको इस पोस्ट में मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें इसके बारे में बताया उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा.

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और अब मैं आपसे मिलूंगा ऐसी ही किसी इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए bye जय हिंद, जय भारत.

Tags –

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखें (Mobile Se Samagra id Kaise Nikale) मोबाइल में समग्र आईडी निकालने का आसान तरीका.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 15 =