कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

होमकंप्यूटरकंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में Fingerprint Device जरूर Use कर पाएंगे.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

कंप्यूटर में कोई भी एक्सटर्नल Device जैसे कि (Fingerprint स्कैनर, स्केनर, प्रिंटर) लगाकर उन्हें Use करने के लिए या फिर कंप्यूटर से सही तरीके से कनेक्ट करने के लिए ड्राइवर की जरूरत पड़ती है यदि हम कंप्यूटर में कोई भी Device लगा देते हैं और उसका ड्राइवर Setup नहीं करते हैं तो हमारा कंप्यूटर किसी भी Device को पहचान नहीं पाता है.

चाहे कंप्यूटर में प्रिंटर Set करना हो या फिर Finger Print Device Set करना हो इन सभी एक्सटर्नल Device को लगाने के बाद इन्हें Use करने के लिए कंप्यूटर में इनका ड्राइवर होना बहुत ही जरूरी है उसके बाद ही हम इन Device का Use कर पाएंगे.

कंप्यूटर चालू करने पर डिस्प्ले नहीं आने पर क्या करें

कंप्यूटर में Morpho Fingerprint Device Use करने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में Morpho RD Service और Morpho USB ड्राइवर को इंस्टॉल करना होगा उसके बाद ही हम अपने कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device को Use कर पाएंगे.

Computer में Morpho RD Service Activate कैसे करें Morpho Finger Print Device Setup कैसे करें –

अपने कंप्यूटर में Morpho RD Service Activate करने के लिए और Morpho Finger Print Device Use करने के लिए आगे बताए गए सभी Steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में Morpho Fingerprint Device का Use जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करें.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप RD Service Online वेबसाइट को ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – RD Service Online

3. RD Service Online वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर अपने Mouse Cursor को DOWNLOADS के ऊपर लेकर जाएं.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

4. Mouse Cursor को DOWNLOADS के ऊपर लेकर जाने पर अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे Android और Windows तो आप यहां पर Windows पर क्लिक करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

5. Windows पर क्लिक करने के बाद अब आपके कंप्यूटर में Windows_RD_Service नाम की एक फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी यह Zip फाइल होगी तो डाउनलोड होने का Wait करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

6. Windows_RD_Service नाम की एक फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर में अपना डाउनलोड फोल्डर ओपन करें.

7. अब आपको आपके कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर में Windows_RD_Service नाम की एक Zip फाइल दिखाई देगी तो यह Zip फाइल होने के कारण आप इसे डायरेक्ट Use नहीं कर पाएंगे तो सबसे पहले हमें इसे UNZIP करना होगा. – ZIP फाइल UNZIP करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें – कंप्यूटर में ZIP फाइल UNZIP कैसे करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

8. जिप फाइल को अनजिप करने के बाद अब आपको Windows_RD_Service नाम का एक फोल्डर दिखाई देगा तो आप उसे ओपन करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

9. अब आपको यहां पर HTTP नाम का फोल्डर दिखाई देगा तो आपको उस फोल्डर को भी ओपन करना है.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

10. HTTP नाम के फोल्डर को ओपन करने के बाद Common_RD_Setup_HTTP नाम की एक फाइल दिखाई देगी तो आपको इस पर डबल क्लिक करना है जिससे Setup ओपन हो जाएगा.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

11. जैसे ही Common_RD_Setup_HTTP पर डबल क्लिक करेंगे तो कंप्यूटर Morpho rd service driver इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

12. Morpho rd service driver इंस्टॉल हो जाने के बाद Morpho rd service Start होगी तो आपको थोड़ा Wait करना होगा.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

13. जैसे ही कंप्यूटर में Morpho rd service driver इंस्टॉल और Morpho rd service Start हो जाएगी तो आपको कंप्यूटर रीस्टार्ट करने को कहा जाएगा तो आप यहां पर Yes, restart the computer now को सेलेक्ट करें Finish पर क्लिक करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

14. अब आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाएगा तो आपको कंप्यूटर को रीस्टार्ट होने का Wait करना है.

15. कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाने के बाद अब आप Morpho Fingerprint Device का USB Cable अपने कंप्यूटर में लगाएं ध्यान रखें इस समय आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए.

16. Morpho Fingerprint Device का USB Cable अपने कंप्यूटर में लगाने के बाद अब आपको थोड़ा सा Wait करना है जिससे कि आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा.

17. अब आपको आपकी स्क्रीन में Device has been registered successfully दिखाई देगा इसका मतलब है आपने अपने कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device का Setup सक्सेसफुली कर लिए हैं, तो अब आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

18. अब आप जब भी अपने Morpho Finger Print Device को निकालकर लगाएंगे तो आपको कुछ इस तरह का नोटिफिकेशन दिखाई देगा.

19. जब आप Morpho Fingerprint Device को लगाएंगे तो Telemetry from server Checked successfully इस तरह का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, इसका मतलब है कि आपके कंप्यूटर में Finger Print Device सक्सेसफुली कनेक्ट हो गया है, तो अब आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

20. कंप्यूटर में Fingerprint Device Set करने के बाद अब समय है कि हम अपने Finger Print Device को Check करें कि वह सही से काम कर रहा है या नहीं.

21. Finger Print Device सही से काम कर रहा है या नहीं Check करने के लिए चलिए मैं ओपन कर लेता हूं आयुष्मान भारत की वेबसाइट जिस में लॉग इन करने के लिए Finger Print Device लगाना बहुत जरूरी होता है.

22. जैसी में आयुष्मान भारत की वेबसाइट ओपन करूंगा और अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करूंगा तो अब स्क्रीन में दिखाई देगा Scanning for registered device! Please wait इसका मतलब है कि हमारे कंप्यूटर से जो भी Finger Print Device कनेक्ट है उसे यहां पर स्कैन किया जा रहा है.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

23. यदि हमारे कंप्यूटर में Finger Print Device ठीक से कनेक्ट हो गया है तो अब हमें यहां पर Start Capture की बटन दिखाई देगी और जो ऊपर Fingerprint का आइकॉन दिखाई दे रहा है उसका जो बैकग्राउंड कलर है वह है ब्लू कलर का दिखाई देगा.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

24. चलिए अब मैं Start Capture पर क्लिक करता हूं.

25. जैसे ही मैंने Start Capture पर क्लिक किया Fingerprint Device का लाइट चालू हुआ और मैंने उसमें अपनी उंगली रखा उसके बाद उसने मेरी उंगलियों के निशान कैप्चर किए और अब दिखाई दे रहा है Validating fingerprint यानी कि उसने हमारी Fingerprint का जो निशान है उसे ले लिया है और हमारे Fingerprint की जांच की जा रही है.

Morpho Finger Print Device, Morpho Finger Print Device Set, Morpho Finger Print Device Set कैसे करें, कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें

26. इतना करने के बाद अब मैं सक्सेसफुली आयुष्मान भारत वेबसाइट में लॉगिन हो जाता हूं.

27. अब हमने अपने कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device को Set कर लिए हैं.

Full Page Screenshot कैसे निकाले

इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device को Set कर सकते हैं और जहां भी Fingerprint की जरूरत पढ़ती है वहां पर अपना बायोमेट्रिक Device को Use कर सकते हैं और Fingerprint ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − five =