Multi Language Website कैसे बनाये

होमवर्डप्रेसMulti Language Website कैसे बनाये

Multi Language Website कैसे बनाये

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Multi Language Website कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

यदि आपके पास कोई Website है, और यदि आपको अलग-अलग भाषा (Language) आती है तो आप चाहेंगे कि आप जो भी पोस्ट लिखें वह Multi Language पोस्ट हो, कहने का मतलब है कि आपकी पोस्ट अलग-अलग Language में हो ताकि अलग-अलग Language समझने वाले Users आपकी पोस्ट को आसानी से समझ सके और आपको अलग-अलग Language से ज्यादा ट्रैफिक मिल सके.

यदि आपको अलग-अलग Language में पोस्ट लिखना है तो आपके पास 2 रास्ते हैं जिनका Use़ करके आप अपने ब्लॉग में अलग-अलग Language में पोस्ट लिख सकते हैं.

No. 1
पहला रास्ता यह है कि आपको अलग-अलग Language के लिए अलग-अलग Website बनाना होगा, उसके बाद आप सभी अलग-अलग Website में अलग-अलग Language की पोस्ट लिख सकते हैं. यदि आप इस रास्ते को चुनते हैं तो आपको एक से ज्यादा Website को Manage करना होगा और एक से ज्यादा Website में काम करके उनको Rank कराना पड़ेगा.

No. 2
दूसरा रास्ता यह है कि आपके पास जो भी Website है उसी में Multi Language में पोस्ट करना, परंतु यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको एक प्रॉब्लम होगी और वह प्रॉब्लम यह है कि आपकी Website के Homepage में अलग-अलग Languages की पोस्ट Mix हो जाएगी.

Post Ke Bich Me Ads Kaise Lagaye / AMP और Non AMP Post के बीच में Ads कैसे लगाएं

यदि आपकी Website के Homepage में अलग-अलग Language की पोस्ट एक साथ दिखाई देगी तो इससे आपकी Website का Homepage अच्छा दिखाई नहीं देगा जिससे कि User एक्सपीरियंस खराब होगा और यह आप बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे, हमारी इसी प्रॉब्लम को दूर करता है Polylang Plugin.

Polylang Plugin क्या है –

Polylang एक वर्डप्रेस Plugin है, Polylang प्लगिंग की मदद से हम एक ही Website में Multi Language पोस्ट डाल सकते हैं और हमारी Multiलेंग्वेज की पोस्ट Homepage में Mix भी नहीं होती है.

जब हम Polylang Plugin का Use करके अपनी Website को Multi Language Website बनाते हैं तो हमारी Website अलग-अलग Language के लिए अलग-अलग Interface होता है. मतलब यदि User इंग्लिश Version में आएगा तो User को Website का इंग्लिश Interface दिखाई देगा और यदि हिंदी Version में आएगा तो User को Website का हिंदी Interface दिखाई देगा.

SEO क्या है (SEO Kaise Kare)

Polylang Plugin का Use करके Website को Multi Language Website बनाने के बाद हम अपनी Website में Language switcher भी लगा सकते हैं जिससे कोई भी User हमारी Website को एक Language से दूसरी Language में ट्रांसलेट या Switch कर पाएंगे. तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Polylang Plugin का Use करके Multi Language Website कैसे बनाते हैं.

Polylang Plugin से Multi लेंग्वेज Website कैसे बनाये –

अपनी Single Language Website को Multi Language Website बनाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपनी Website को Multi Language Website जरूर बना पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी वर्डप्रेस Website का डैशबोर्ड (Admin Panel) ओपन करें.

2. अब हमें अपनी Website में Plugin इंस्टॉल करना है तो आप सबसे पहले अपने Mouse Cursor को Plugins के ऊपर ले कर जाएं और Add New पर क्लिक करें.

वेबसाइट के लिए 3 Best AMP Plugins for WordPress

3. Add Plugins Page ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और Polylang टाइप करें और उसके बाद Search result show होने का Wait करें.

4. अब आपको यहां पर सबसे ऊपर Polylang plugin दिखाई देगा और इसी के आगे आपको Install Now का बटन दिखाई देगा तो आप Install Now पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

5. Plugins इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें और Plugins को अपनी Website में Activate करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

6. Plugin इंस्टॉल हो जाने के बाद आपकी Plugin लिस्ट में एक Plugin Polylang Add हो जाएगा और Left साइड में जो Menu है वहां पर Language का ऑप्शन भी आ जाएगा.

7. अब आप Mouse Cursor को Language के ऊपर लेकर जाएं जिससे कि आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Setup पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

8. अब आपकी स्क्रीन में Polylang Setup ओपन हो जाएगा आप यहां पर Select a language to be added के नीचे वाले Down Arrow पर क्लिक करें जिससे कि आप की स्क्रीन में Language लिस्ट ओपन हो जाएगी.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

9. Language लिस्ट ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर अपनी डिफॉल्ट Language सेलेक्ट करनी है, मतलब की आप अभी अपनी Website में जो भी Language में पोस्ट लिखते हैं यदि हिंदी पोस्ट लिखते हैं तो आपको हिंदी Language सेलेक्ट करना है यदि इंग्लिश पोस्ट लिखते हैं तो आपको English सिलेक्ट करना है.

10. Language सेलेक्ट करने के बाद + Add new language पर क्लिक करें और उसके बाद Continue पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

11. अब आपको यहां पर Allow Polylang translate media इस ऑप्शन को Enable रखना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करना है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

12. अब आपको यहां पर Choose the language to be assigned के नीचे अपनी डिफॉल्ट Language सेलेक्ट रखना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करना है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

13. इतना करने के बाद अब हमारी Website में Polylang Setup कंप्लीट हो गया है तो आप सबसे नीचे Return to the Dashboard पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

अब हमारी Website में Polylang Setup सक्सेसफुली पूरा हो गया है और हमने अपनी Website की डिफॉल्ट Language सेलेक्ट कर लिए हैं, Website में डिफॉल्ट Language सिलेक्ट करने के बाद अब हमें अपनी Website में दूसरी Language Add करना होगा.

डिफॉल्ट Language सेलेक्ट करने के बाद दूसरी Language Add करना बहुत जरूरी है तभी हम अपनी Website में Multi Language मैं पोस्ट कर पाएंगे या अपनी Website को Multiलेंग्वेज Website बना पाएंगे तो आइए जानते हैं कि अपनी Website में Second Language add कैसे करें.

Website में Second Language Add कैसे करें –

Website में Second Language Add करके हम अपनी Website को Multi लेंग्वेज Website बना सकते हैं तो आइए जानते हैं कि Website में Second Language Add कैसे करना है.

Promotion क्या है (What is Promotion)

1. Website में Second Language Add करने के लिए सबसे पहले आप Language पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

2. अब यहां पर आपको राइट साइड में आपकी डिफॉल्ट सेट की गई Language दिखाई देगी और लेफ्ट साइड से आप New Language Add कर पाएंगे.

3. अब आप यहां पर Choose a language के नीचे वाले Down Arrow पर क्लिक करें जिससे कि आप की स्क्रीन में Language लिस्ट ओपन हो जाएगी.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

4. Language लिस्ट ओपन हो जाने के बाद अब आपके यहां से अपनी Second Language सेलेक्ट करनी है तो मेरी Website English में है तो मैं अपनी Second Language यहां पर हिंदी सिलेक्ट कर रहा हूं.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

5. अब सभी ऑप्शन जैसे हैं वैसे ही रहने दें और सबसे नीचे Add new language पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

6. अब आपकी Website में Second Language Add हो गई है जिसे आप राइट साइड में देख सकते हैं यहां पर आपको आपकी Website की सभी Language दिखाई देगी.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

अब हमने अपनी Website में Multi Language Add कर लिए हैं और हमारी Website अब Multi Language Website बन चुकी है, पर अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अब हमें अपनी Website में जो हमने Second Language Add किए हैं अब हमें अपनी Second Language में ट्रांसलेटेड पोस्ट लिखना होगा तो चलिए जानते हैं कि हमें ट्रांसलेटेड पोस्ट कैसे लिखना है.

Multi Language में Translated पोस्ट कैसे लिखें –

यदि हमें अपनी पोस्ट को Multi लेंग्वेज ट्रांसलेटेड पोस्ट बनाना है तो हमें अपनी डिफॉल्ट Language में की गई पोस्ट की Translated पोस्ट भी Second Language में लिखना होगा उसके बाद ही हमारी Website में Multi Language पोस्ट दिखाई देगी और User हमारी पोस्ट को एक Language से दूसरी Language में स्विच कर पाएंगे.

Multi Language में या फिर Second Language में Translated पोस्ट लिखने के लिए हम डायरेक्ट New Post नहीं लिख सकते हैं, यदि हम Second Language में डायरेक्ट New Post लिख देंगे तो हमारा जो Language Switcher है तो वह पोस्ट के लिए काम नहीं करेगा और किसी पोस्ट के अंदर Language Switch करने पर आपकी Website सीधी होम पेज में चली जाएगी.

अपनी Website में पहले से की गई पोस्ट को Translated Version में या फिर Second Language में लिखने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपनी Website में किसी भी पोस्ट की Multi लेंग्वेज पोस्ट बना पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी Website का डैशबोर्ड ओपन करें.

2. अब आप अपने Mouse cursor को Posts पर ले जाएं और All Posts पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

3. अब आपको यहां पर आपके द्वारा की गई सभी पोस्ट दिखाई देगी.

4. अब आपने पहले से जो भी पोस्ट लिखे हैं और आप जिस भी पोस्ट की Translated पोस्ट लिखना चाहते हैं तो उस पोस्ट के टाइटल के आगे आपको Second Language Flag के नीचे Plus का आइकॉन दिखाई देगा तो आपको Plus के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

5. Plus पर क्लिक करने के बाद Add New Post ओपन हो जाएगी और आप यहां से अपनी Second Language में Translated पोस्ट लिख सकते हैं.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

6. अब आप यहां से जैसी सभी नॉर्मल पोस्ट लिखते हैं वैसे ही पोस्ट लिख सकते हैं और पोस्ट लिखने के बाद Publish कर सकते हैं.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

7. पोस्ट लिखने के बाद और Publish करने के बाद अब आपकी Website में Multi Language में Translated पोस्ट सक्सेसफुल हो गई है.

8. पोस्ट Publish हो जाने के बाद अब आप View post पर क्लिक करें और अपनी पोस्ट ओपन करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

9. View post पर क्लिक करने के बाद आपकी पोस्ट ओपन हो जाएगी और आप यहां पर देखेंगे कि आपको कहीं भी Language Switcher नहीं दिखाई दे रहा है जिसकी मदद से आप पोस्ट को एक Language से दूसरी Language में Switch कर सकें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

अपनी Multi लेंग्वेज पोस्ट को एक Language से दूसरी Language में Switch करने के लिए हमें अपनी Website में Language Switcher Add करना होगा जिसकी मदद से कोई भी User किसी भी पोस्ट को या फिर अपनी Website को एक Language से दूसरी Language में Switch कर पाएंगे.

Website में Language Switcher Add कैसे करें –

यदि Website Multi Language है तो Website में Language Switcher Add करना बहुत ही जरूरी है Language Switcher की मदद से ही User Website को या फिर हमारी किसी पोस्ट को एक Language से दूसरी Language में Switch कर पाएंगे, Language Switcher Add करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप को ठीक से Follow करें.

Website में Language Switcher Add करने के लिए हम Use करेंगे Menu का हम अपनी Website के Menu में Language Switcher Add कर देंगे जिससे कि कोई भी User हमारी Website को Multi Language में स्विच कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी Website का डैशबोर्ड ओपन करें.

Website Me AMP Setup Kaise Kare

2. अब आप अपने Mouse cursor को Appearance के ऊपर ले जाएं और Menus पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

3. अब आप की Website में Menus ओपन हो जाएगा और आपको यहां पर पहले से बना हुआ Menu दिखाई देगा जो आपकी डिफॉल्ट Language के लिए होगा पहले हम डिफॉल्ट Language के लिए Menu में Language Switcher Add करेंगे.

4. सबसे पहले आप सबसे ऊपर Screen Options पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

5. अब आप यहां पर Language switcher के आगे Tick लगाएं यदि पहले से लगा है तो अच्छी बात है और उसके बाद Screen Options पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

6. अब आपको यहां पर Language switcher के नीचे Language के सामने वाले बॉक्स में Tick लगाना है और उसके बाद Add to menu पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

7. अब आपके Menu में Language switcher Add हो जाएगा तो आप यहां पर Language switcher के आगे वाले Down arrow पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

8. अब आपको यहां पर Displays language names कि आगे Tick लगाना है और उसके बाद Displays flags के आगे भी Tick लगाना है और उसके बाद Hides the current language इसके आगे भी Tick लगाना है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

9. अब आपको Save Menu पर क्लिक कर देना है जिससे कि आपका Menu Save हो जाएगा.

अब हमने अपनी Website की जो डिफॉल्ट Language है उसके लिए Menu में Language स्विचर Add कर लिए हैं परंतु अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अब हमें जो हमारी Second Language है उसके लिए New menu create करना होगा और उसमें भी Language Switcher Add करना होगा तभी हमारे दोनों version में अच्छे से Menu दिखाई देंगे और Language Switcher भी ठीक से काम करेगा.

Second Language के लिए Menu कैसे बनाये –

Second Language में Menu बनाने से पहले आपको अपनी Website में Second Language में कम से कम एक पोस्ट लिख लेनी है और पोस्ट लिखते टाइम कैटेगरी भी बना लेनी है उसके बाद ही हमें Second Language में Menu Create करना होगा.

मैंने अपनी Website में Second Language में भी पोस्ट लिख दिया हूं इसलिए अब हम Menu Create करना स्टार्ट कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आपको अपनी Website का डैशबोर्ड ओपन कर लेना है.

2. अब आपको ऊपर Show all languages दिखाई देगा तो आप उस पर अपना Mouse cursor लेकर जाएं.

SEO Friendly Post Kaise Likhe (16 Important Tips)

3. अब आपको आपकी Website की सभी languages दिखाई देगी तो आपको अपनी Second Language पर क्लिक करना है मतलब कि आपने जो New Language Add किए हैं उस पर क्लिक करना है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

4. अब आप अपने Mouse cursor को Appearance के ऊपर ले जाएं और Menus पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

5. अब आप यहां पर create a new menu. पर क्लिक करें, जिससे कि आप New Menu बना पाएंगे.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

6. अब आप यहां पर Menu Name के सामने वाले बॉक्स में Menu का नाम टाइप करें आप यहां जो भी नाम देना चाहे वह दे सकते हैं और उसके बाद Create Menu पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

7. Menu बनाने के बाद अब हमें Menu में आइटम Add करना होगा तो हम सबसे पहले Categories पर क्लिक करेंगे.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

8. अब आपने Second Language के लिए जो भी Categories बनाये होंगे वह यहां पर दिखाई देगी.

9. अब आप जिस दिन Category को Menu में Add करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और उसके बाद Add to Menu पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

10. अब आप की कैटेगरी Menu में Add हो जाएगी.

11. अब आपको Language Switcher पर क्लिक करना है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

12. अब आपको यहां पर Language switcher के नीचे Language के सामने वाले बॉक्स में Tick लगाना है और उसके बाद Add to menu पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

13. अब आपके Menu में Language switcher Add हो जाएगा तो आप यहां पर Language switcher के आगे वाले Down arrow पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

14. अब आपको यहां पर Displays language names कि आगे Tick लगाना है और उसके बाद Displays flags के आगे भी Tick लगाना है और उसके बाद Hides the current language इसके आगे भी Tick लगाना है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

15. अब आपको Save Menu पर क्लिक कर देना है जिससे कि आपका Menu Save हो जाएगा.

अब हमने अपनी Website की Second Language के लिए भी Menu Create कर लिए हैं और मैं अनु में Items भी Add कर लिए हैं परंतु अभी भी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अब हमें अपनी Website में Menu Add करना होगा तो चलिए जानते हैं कि Menu कैसे Add करना है.

Website में Menu Add कैसे करें –

Menu में Language Switcher Add करने के बाद अब हमें अपनी Website में Menu Add करना होगा तभी हमारी Website के Language Switcher अच्छे से काम करेंगे नहीं तो Menu में Language Switcher दिखाई नहीं देंगे.

1. अब आप अपने Mouse cursor को Appearance के ऊपर ले जाएं और Customize पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

2. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में Website Customize ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Menus पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

3. अब आपको यहां पर आप के बनाये हुए सभी Menus दिखाई देंगे.

4. अब आप यहां पर जो आपका डिफॉल्ट Language का Menu है मतलब कि पुराना Menu उस पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

5. Menu Name पर क्लिक करने के बाद अब आप Menu Locations पर जाएं और जहां-जहां Menu Add करना चाहते हैं वहां पर Tick लगाएं.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

6. आपको यहां पर एक बात का ध्यान रखना है यदि आप इंग्लिश Menu लगा रहे हैं तो आपको इंग्लिश Version के लिए ही Menu लगाना है इंग्लिश में न्यू हिंदी में नहीं लगाना है.

7. Menu Locations पर Tick लगाने के बाद Publish पर क्लिक करें.

8. और उसके बाद यहां से Back हो जाएं.

9. डिफॉल्ट Language में Menu लगाने के बाद आपको Menu में Language Switcher दिखाई देने लगेगा अब आप Language Switcher में जो Second Language का नाम दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

10. जैसे ही आप Menu में Second Language पर क्लिक करेंगे तो आपकी Website का Second Language Version ओपन हो जाएगा जिससे कि आप इसे यहीं से Customize कर पाएंगे.

11. अब आपने जो New Menu बनाए थे आप उस पर क्लिक करें जो आपका Second Language के लिए Menu है.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

12. Menu Name पर क्लिक करने के बाद अब आप Menu Locations पर जाएं और जहां-जहां Menu Add करना चाहते हैं वहां पर Tick लगाएं.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

13. आपको यहां पर एक बात का ध्यान रखना है यदि आप इंग्लिश Menu लगा रहे हैं तो आपको इंग्लिश Version के लिए ही Menu लगाना है इंग्लिश में न्यू हिंदी में नहीं लगाना है.

14. Menu Locations पर Tick लगाने के बाद Publish पर क्लिक करें.

15. अब हमने अपनी Website की दोनों ही Language में या दोनों ही Language के इंटरफ़ेस के लिए Menu Add कर दिए हैं.

16. अब समय है टेस्ट करने का तो आप सबसे पहले अपनी Website का Real URL ओपन करें कुछ इस प्रकार – reehinditrick.in

17. अब आपकी Website ओपन हो जाएगी और Menu मैं आपको Language Switcher भी दिखाई देगा तो आप जो Language Switcher है उस पर क्लिक करें.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

18. अब आप की Website का जो Second Language इंटरफेस है वह ओपन हो जाएगा.

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye

19. Website का जो Second Language इंटरफेस है वह ओपन हो जाने के बाद यहां पर भी आपको Language Switcher दिखाई देगा.

20. अब हमने सक्सेसफुली अपनी Website को Multi Language Website बना लिए हैं.

दोस्तों अब हमारी Website Multi Language Website बन गई है, और अब जब भी कोई User हमारी Website में या फिर हमारी Website की कोई भी पोस्ट में आएगा तो User को Language चेंज करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

Backlink क्या है – Types and Benefits of Backlinks

दोस्तों इस Process में पोस्ट ऑटो ट्रांसलेट नहीं होगी मतलब की आपको पोस्ट खुद से ही लिखना होगा Multi Language में तभी आपकी पोस्ट Multi Language में दिखाई देगी.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी Help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Tags :-

Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye, Multi Language Website, Multi Language, Multi Language Website कैसे बनाएँ, multi language website kaise banaye.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × five =